भारी बारिश के ‘रेड अलर्ट’ के बीच ऐसा है नैनीताल जनपद में मौसम और सड़कों का हाल…
नवीन समाचार, नैनीताल, 3 जुलाई 2024 (Amidst Red Alert of Heavy Rain-Condition of Road)। मौसम विभाग की कुमाऊं मंडल के पांच जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी का असर दिख रहा है। पूरे मंडल के साथ पूरे प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर आसमान में बादल छाये हुए हैं और अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इसके साथ सड़कों पर हल्का मलबा भी आ रहा है।
इधर नैनीताल जनपद की बात करें तो यहां जिला मुख्यालय सहित कमोबेश पूरे जनपद में हल्की बारिश हो रही है। झील नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल में बीते 24 घंटों में 43 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश के कारण नैनी झील का जल स्तर जो पिछले माह 12 जून को शून्य के स्तर से नीचे चला गया था, बुधवार की सुबह तक 2 फिट 3 इंच के स्तर पर आ गया है।
वहीं जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी में सर्वाधिक 111, कोश्यां कुटौली में 24.1, धारी में 20, बेतालघाट में 14.5, रामनगर में 32, कालाढुंगी में 80 व मुक्तेश्वर में 20.3 मिमी तथा जनपद में औसतन 46.4 मिमी बारिश हुई है।
हल्द्वानी-चोरगलियां मोटर मार्ग पर वाहनों का आवागमन रोका (Amidst Red Alert of Heavy Rain-Condition of Road)
उधर कालाढुंगी क्षेत्र में सर्वाधिक 40 मिमी और हल्द्वानी में 16 मिमी बारिश हुई है। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण हल्द्वानी-चोरगलियां मोटर मार्ग पर कॉजवे के रूप में बहने वाला शेरनाला उफान पर आ गया है। इस कारण इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है और वाहनों को लालकुआं के रास्ते भेजा जा रहा है।
14 मार्ग बंद
इनके अलावा जनपद में 14 मार्ग-अमृतपुर बानना बबियाड़, गांधीग्राम पस्तौला, पंगोट देचौरी, भुजियाघाट सूर्यागांव, काठगोदाम सिमलियाबैंड साननी, देवीपुरा सौड़, मटियाल कनरखा, सिलियाकोट अर्नपा, कोटाबाग देवीपुरा, खनस्यू रीखाकोट, ओखलकांडा चकसाडोला, भंडारपानी पाटकोट, मौरनौला भंडारपानी व हरीशताल मोटर मार्ग मलबा आने से बंद हो गये हैं।
इधर नैनीताल आने के तीनों मार्ग भी बारिश के कारण मलबा आने से प्रभावित हो रहे हैं। हल्द्वानी मार्ग ज्योलीकोट से आगे बंद हो गया था, जिसे खोल दिया गया है। हनुमानगढ़ी के पास भी मलबा आया है। इसी तरह कालाढुंगी मार्ग पर भी मलबा आ गया था। लोनिवि प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता जीएस जनौटी ने बताया कि इस मार्ग को सुबह 4 बजे खोल दिया गया। इसी तरह भवाली मार्ग कैंट व पाइंस के पास मलबा आने से बाधित हो रहा है। लेकिन सभी मार्गों पर फिलहाल वाहनों का आवागमन सावधानी बरतने के साथ चल रहा है। सभी मार्गों पर मलबा आने की संभावना बनी हुई है।
बताया गया है कि मंगलवार रात लगभग 11 बजे से शुरू हुई बरसात ने दिल्ली-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग 109 डोलमार के पास, देहरादून-नैनीताल राज्यमार्ग कालाढूंगी से पहले प्रिया बेंड के पास और भवाली मार्ग तल्लीताल के कैंट के पास पहाड़ी से सड़क पर मलबा आने के कारण बंद हो गये थे। इनमें से दो मार्गों को पूर्णतः और राष्ट्रीय राजमार्ग 109 को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिये खोल दिया गया है।
बारिश के बावजूद विद्यालय खुले (Amidst Red Alert of Heavy Rain-Condition of Road)
बारिश आने से नैनी झील के जल स्तर में सुधार आ रहा है, साथ ही झील में गंदगी भी पहुंच रही है। दूसरी ओर बारिश के बावजूद विद्यालय खुले हैं, जबकि मंगलवार को दिन भर बारिश न आने के बावजूद विद्यालय बंद रहे थे।
हम मौसम और इसके कारण सड़कों पर आवागमन के समाचार पर बने हुए हैं। इस संबंध में जो भी अपडेट होंगी। इसी पोस्ट में अपडेट की जाएंगी। इसलिये अपडेटेड जानकारी के लिये इस लिंक को दिन भर रिफ्रेश करते रहें। (Amidst Red Alert of Heavy Rain-Condition of Road)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Amidst Red Alert of Heavy Rain-Condition of Road, Weather, Mausam, Nainital Mausam, Nainital Weather, Red Alert, Heavy Rain, Condition of Roads, Nainital district, Naini Lake Level)