‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.4 करोड़ यानी 24 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

March 19, 2025

अंकिता भंडारी हत्याकांड में बड़ा समाचार : सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज की सीबीआई की याचिका

Supreme Court Navin Samachar

-पुलिस ने कहा- आरोपितों को मिलेगी कड़ी सजा

नवीन समाचार, देहरादून, 18 मार्च 2025 (Ankita Bhandari Murder Case-CBI Petition Reject उत्तराखंड के बहुचर्चित एवं जनमानस को झकझोरने वाले अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने सीबीआई की याचिका खारिज कर दी है। उत्तराखंड पुलिस के प्रवक्ता व पुलिस महानिरीक्षक (IG) डॉ.नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में दिसंबर 2022 में ही चार्जशीट दाखिल कर दी थी। तब से अब तक पुलिस लगातार प्रभावी पैरवी कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रयासरत है। देखें संबंधित वीडिओ :

पुलिस की गहन जांच और प्रभावी पैरवी

Ankita Hatyakand Pulkit, UK High Court reject bail in Ankita Murder caseपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया था। इस SIT की अगुवाई उप महानिरीक्षक (DIG) स्तर के अधिकारी ने की थी। पुलिस ने मामले की पूरी गंभीरता से जांच करते हुए आरोपितों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया। इसके बाद से ही सभी आरोपित जेल में हैं और अब तक किसी को जमानत नहीं मिली है।

पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय

Nainital News, (Ankita Bhandari Murder Case-CBI Petition RejectIG भरणे ने कहा कि पुलिस की पूरी संवेदना अंकिता भंडारी के माता-पिता के साथ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

कोर्ट में पुलिस का पक्ष मजबूत

Ankita Bhandari Hatyakand Aropitपुलिस के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच की याचिका खारिज किया जाना पुलिस की निष्पक्ष और सख्त जांच का प्रमाण है। पुलिस का कहना है कि वह हर पहलू पर ठोस सबूतों के आधार पर काम कर रही है, जिससे अदालत में प्रभावी पैरवी की जा सके।

जनता की निगाहें फैसले पर

अंकिता भंडारी हत्याकांड ने पूरे राज्य को झकझोर दिया था। इस मामले में पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठे थे, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद पुलिस की जांच पर मुहर लग गई है। अब जनता को न्यायालय के अंतिम निर्णय का इंतजार है।

क्या है अंकिता भंडारी हत्याकांड?

गौरतलब है कि सितंबर 2022 में अंकिता भंडारी की हत्या का मामला सामने आया था। वह एक रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी। हत्याकांड में रिसॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य मुख्य आरोपित है, जो भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का बेटा है। पुलकित सहित अन्य आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले ने पूरे उत्तराखंड में आक्रोश फैला दिया था और जनता ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया था।

पुलिस की अपील

IG भरणे ने कहा कि पुलिस जनता से अपील करती है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस पर भरोसा बनाए रखे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुलिस इस मामले में पूरी ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ काम कर रही है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Ankita Bhandari Murder Case-CBI Petition Reject, Uttarakhand News, Ankita Bhandari Murder Case, Court News, Court Order, Supreme Court News, CBI Inquiry, Big news in Ankita Bhandari murder case, Supreme Court rejects CBI’s petition, Ankita Bhandari Murder Case, Supreme Court, Uttarakhand Police, Nilesh Anand Bharane, CBI Petition Dismissed, Dehradun, Uttarakhand Crime, Pulkit Arya, Justice for Ankita, SIT Investigation, Crime News, Court Verdict, Legal News, Police Investigation, Uttarakhand News, Latest News,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page