स्कूल वैन की टक्कर से 24 वर्षीय बाइक सवार युवती की मौत, साथी घायल
नवीन समाचार, रामनगर, 8 दिसंबर 2024 (Bike Accident Ramnagar-Girl Died-Youth injured)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के रामनगर में पीरुमदारा क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में स्कूल वैन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में 24 वर्षीय वंदना रावत की मौत हो गई, जबकि अमित सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को काशीपुर के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
Bike Accident Ramnagar-Girl Died-Youth injured
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात हल्दुआ के पास एक ढाबे में नौकरी करने वाली वंदना रावत पुत्री महिपाल सिंह रावत निवासी पापड़ी और अमित सिंह पुत्र परमजीत सिंह निवासी थारी काम समाप्त होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही एक स्कूल वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वंदना दूर जा गिरी।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को तत्काल काशीपुर के चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने वंदना को मृत घोषित कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि स्कूल वैन चालक के विरुद्ध कोई शिकायत नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (Bike Accident Ramnagar-Girl Died-Youth injured)
(Bike Accident Ramnagar-Girl Died-Youth injured, Road accident, Ramnagar, school van, death, injury, police investigation,)