‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

 

दीपावली के शुभकामना संदेशों के लिए विशेष योजना : यहां आपके विज्ञापन को होर्डिंग की तरह कोई फाड़ेगा नहीं : हर 10 विज्ञापनों पर लकी ड्रॉ से 1 विज्ञापन मुफ़्त योजना भी लागू*। यहां प्रतिदिन आपका विज्ञापन लगभग एक लाख बार लोगों को दिखाई देगा, और इस विश्वसनीय माध्यम पर आपको गंभीरता से भी लिया जाएगा । विस्तृत जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। हमें सहयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

November 8, 2024

तल्लीताल बाजार में गिरने की स्थिति में भवन, लोग भयग्रस्त

0
CBSE cancelled recognition, Suchana

नवीन समाचार, नैनीताल, 10 जुलाई 2024 (Building in Tallital market indanger of collapse)। नगर में कई पुराने घर गिरने की स्थिति में हैं। इधर नगर में लगातार पांच दिनों तक हुई बरसात के दौरान इनमें से कई की स्थिति और खराब हो गयी। खासकर नगर के तल्लीताल स्थित कचहरी बाजार में शौचालय के पास स्थित एक घर में इस दौरान एक घर से पत्थर गिरने लगे।

(Building in Tallital market indanger of collapse) तल्लीताल बाजार का गिरासू भवन।इससे बाजार की दूसरी दुकानों पर और बाजार में गुजर रहे लोगों के इन पत्थरों से चोटिल-घायल होने की संभावना उत्पन्न हो गयी है। इससे लोग डरे हुए हैं। बताया गया है कि यह भवन कई वर्षों से इसी तरह गिरने की स्थिति में है। इस कारण इसे प्रशासन खाली भी करा चुका है, लेकिन भवन को सुरक्षित तरीके से ध्वस्त नहीं किये जाने से समस्या बनी हुई है।

 (Building in Tallital market indanger of collapse)

इस संबंध में पूछे जाने पर भवन स्वामी फैसल सलमानी का कहना है कि उन्होंने इस भवन के पुर्ननिर्माण के लिये जिला विकास प्राधिकरण में लंबे समय से मानचित्र स्वीकृति का आवेदन दिया हुआ है। इस संबंध में समस्त अनापत्तियां भी प्राप्त कर ली गयी हैं। प्राधिकरण की ओर से अनुमति मिलते ही भवन को सुरक्षित तरीके से ध्वस्त करा दिया जाएगा।

वहीं प्राधिकरण के सचिव विजयनाथ शुक्ल ने पूछे जाने पर कहा कि नगर पालिका को नगर के सभी गिरने की स्थिति में खड़े भवनों पर रिपोर्ट मांगी गयी है। इस भवन के बारे में उन्होंने कहा कि मानचित्र स्वीकृतीकरण से भवन के ध्वस्तीकरण का कोई संबंध नहीं है। भवन स्वामी भवन को ध्वस्त कराये। मानचित्र नियमानुसार स्वीकृत किया जायेगा। (Building in Tallital market indanger of collapse)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Building in Tallital market indanger of collapse, Nainital, DDA, Jila Vikas Pradhikaran, Building, Tallital market, Danger of collapse, People terrified, Tallital Bazar)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page