उत्तराखंड के सबसे पुराने (नवंबर 2009 से) डिजिटल मीडिया पर सक्रिय विश्वसनीय समाचार प्लेटफार्म ‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.41 करोड़ यानी 24.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, ‘समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाले’ डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन हमें भेजें ह्वाट्सएप 8077566792 पर। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर ‘निःशुल्क’ ‘नवीन समाचार’ उपलब्ध कराते रह सकें...

Holi Essentials | Beauty Edit

April 6, 2025

शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, कुमाऊं विश्वविद्यालय सहित 65 संस्थानों में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश…

Beautiful Teacher Sundar Shikshika Navin Samachar

नवीन समाचार, नैनीताल, 22 फरवरी 2025 (Golden Opportunity to be Teacher-BEd Integration) शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है, और बहुत से विद्यार्थी बचपन से ही शिक्षक बनने का सपना देखते हैं। ऐसे विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) एक सुनहरा अवसर प्रदान कर रही है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल सहित आईआईटी, एनआईटी, केंद्रीय विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय सहित देश के 64 शैक्षणिक संस्थानों में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी की है। इस पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को एक साथ दो डिग्रियाँ प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

54373d24c92f967a42cfde5aa01d486e 1139907051
प्रो. अतुल जोशी

इस संबंध में जानकारी देते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के शिक्षाशास्त्र संकाय के प्रभारी संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने बताया कि शिक्षण सत्र 2023-24 से पायलट मोड में प्रारंभ हुए इस पाठ्यक्रम के लिए राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा किया जाएगा। इस पाठ्यक्रम के लिये कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत या बारहवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी इच्छुक उम्मीदवार 20 फरवरी 2025 से 16 मार्च 2025 तक राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाईट www.nta.ac.inhttps://ncte.gov.in अथवा https://exams.nta.ac.in/NCET/ के माध्यम से आनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 

आवेदन शुल्क

इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1200 रुपये, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 1000 रुपये तथा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और थर्ड जेंडर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 650 रुपये निर्धारित किया गया है। एनटीए द्वारा प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। प्रो. जोशी ने बताया कि कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रीपेटरी बीएड पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बीए, बीकॉम तथा बीएससी के साथ बीएड की उपाधि प्रदान की जाएगी। इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य (रोजगार) के अवसर प्राप्त होंगे।

समाज की संरचना, सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक व्यवहार को गहराई से प्रभावित कर रहा है मीडिया (Golden Opportunity to be Teacher-BEd Integration)

-कुमाऊं विश्वविद्यालय में ‘मीडिया और प्रौद्योगिकी का समाजशास्त्रीय विश्लेषण’ विषय पर विशेष व्याख्यान
नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के समाजशास्त्र विभाग में ‘सोसियोलॉजिकल एनालिसिस ऑफ मीडिया एंड टेक्नोलॉजी इन कंटमपरेरी ऑर्डर’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इस अवसर पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित समाजशास्त्री प्रो. मनोज जेना ने आधुनिक समाज में मीडिया और प्रौद्योगिकी की बदलती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मीडिया अब केवल सूचना के प्रसार का माध्यम नहीं रह गया है, बल्कि यह समाज की संरचना, सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक व्यवहार को गहराई से प्रभावित कर रहा है।

(Golden Opportunity to be Teacher-BEd Integration
कार्यशाला में विचार रखते जेएनयू के प्रो. जेना।

उन्होंने पारंपरिक मीडिया जैसे समाचार पत्र, रेडियो और टेलीविजन से लेकर डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म तक के विकास की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने डिजिटल क्रांति के सामाजिक प्रभावों की चर्चा करते हुए कहा कि डिजिटल विभाजन वैश्विक, सामाजिक और लोकतांत्रिक स्तरों पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, जो विशेष रूप से हाशिए पर मौजूद समुदायों, जनजातीय समूहों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को प्रभावित करता है।

प्रो. जेना ने मीडिया निगरानी और निजता के मुद्दों पर भी प्रकाश डालते हुए बताया कि बड़ी कंपनियां और सरकारें किस प्रकार व्यक्तिगत डेटा का संग्रह कर लोगों के व्यवहार को प्रभावित कर रही हैं। इसके साथ ही, उन्होंने डिजिटल मीडिया के युग में सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष के समापन पर प्रो. ज्योति जोशी ने कहा कि ऐसे अकादमिक विमर्श समाजशास्त्र और अन्य सामाजिक विज्ञानों के शोधार्थियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस अवसर पर विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. डीएस बिष्ट, प्रो. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. सरोज पालीवाल, प्रो. पदम सिंह बिष्ट, डॉ. अर्शी परवीन, प्रो. चंद्रकला रावत, प्रो. संजय घिल्डियाल, प्रो. जया तिवारी, प्रो. रजनीश पांडे, डॉ. नंदन बिष्ट, डॉ. हरिप्रिया पाठक व डॉ. हरीश मिश्रा सहित कई प्राध्यापक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे। (Golden Opportunity to be Teacher-BEd Integration, Nainital News, Kumaon University News, Information about B Ed Integration Course, Golden opportunity to become a teacher)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Golden Opportunity to be Teacher-BEd Integration, Nainital News, Kumaon University News, Information about B Ed Integration Course, Golden opportunity to become a teacher, Opportunity to become a Teacher, four-year integrated B.Ed. course, Kumaon University, Teacher, admission in four-year integrated B.Ed. course in 65 institutes including Kumaon University,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page