‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

November 25, 2024

हल्द्वानी हिंसा के कारण ‘मलिक का बगीचा’ मामले में नैनीताल पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

0
Mahila Giraftar

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 3 अप्रैल 2024 (Haldwani-Nainital Police Arrested Safiya Malik)। हल्द्वानी में बीते फरवरी माह में हुई हिंसा के केंद्र में रही कंपनी बाग की जमीन जिसे मलिक का बगीचा नाम दे दिया गया था, को खुर्द-बुर्द करने के मामले में मुख्य आरोपित अब्दुल मलिक की पत्नी सफिया मलिक आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गई है। साफिया को एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के द्वारा गठित एसओजी यानी विशेष कार्यबल ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। देखें वीडियो:

(Haldwani-Nainital Police Arrested Safiya Malik) Haldwani Violence के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की पत्नी गिरफ्तार, यूपी के इस  शहर में छिपी बैठी थी साफिया - Uttarakhand police arrested Safia Malik wife  of the mastermind of the Haldwani ...

नगर निगम हल्द्वानी के सहायक नगर आयुक्त ने शिकायत दर्ज कराई थी (Haldwani-Nainital Police Arrested Safiya Malik)

नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम हल्द्वानी के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने इस मामले में पुलिस में तहरीर देकर कम्पनी बाग बनभूलपुरा स्थित लीज भूखंड संख्या 368 रकवई 13बी3वि की भूमि के मामले में सफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक, अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी अब्दुला बिल्डिंग लाईन नंबर 8 हल्द्वानी सहित कुल 6 के विरूद्व शिकायत दर्ज कराई थी। (Haldwani-Nainital Police Arrested Safiya Malik)

आरोप लगाया था कि उन्होंने षडयंत्र और कूटरचना करते हुए मृत व्यक्ति के नाम का उपयोग करते हुए भूमि पर अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण, अवैध हस्तान्तरण करने का कार्य करने तथा उक्त के साथ-साथ आपराधिक षडयंत्र रचकर राजकीय विभागों एवं झूठे शपथ पत्रों के आधार पर न्यायालय को गुमराह करने का कार्य किया गया है। इस तहरीर के आधार पर 22 फरवरी 2024 को थाना हल्द्वानी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 417 व 120 बी के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। (Haldwani-Nainital Police Arrested Safiya Malik)

इस मामले में आरोपित सफिया मलिक फरार चल रही थी। उसके विरुद्व न्यायालय से वारंट भी प्राप्त किया गया था। और अब इसी वारंट के तहत कार्यवाही करते हुए नैनीताल की एसओजी एवं पुलिस टीम ने उसे ग्राम बिहारीपुर जिला बरेली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है और अब उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई में कोतवाली हल्द्वानी के वरिष्ठ उप निरीक्षक महेंद्र प्रसाद, एसओजी के उप निरीक्षक संजीत राठौर, वरिष्ठ आरक्षी ललित कुमार, आरक्षी महबूब अली व राजेश्वरी नेगी शामिल रहे। (Haldwani-Nainital Police Arrested Safiya Malik)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Nainital Police Arrested Safiya Malik)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page