हल्द्वानी में कोचिंग संस्थानों पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई : 6 कोचिंग सेंटर सील

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 2 अगस्त 2024 (Haldwani-Administration seal 6 coaching Centers)। शासन के निर्देश पर हल्द्वानी में कोचिंग एवं स्टडी सेंटरों की जांच के लिए गठित कमेटी ने औचक निरीक्षण अभियान चलाया। इस दौरान कई कोचिंग सेंटरों में अनियमितताएं पाई गईं। इस कारण 6 कोचिंग सेंटरों को सील कर दिया गया और 10 को नोटिस जारी किए गए हैं।
प्रशासनिक कार्रवाई
नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजय नाथ शुक्ल, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, एडिशनल एसपी प्रकाश आर्य, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार और नगर निगम, पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर के 16 कोचिंग एवं स्टडी सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सर्वप्रथम टीम ने नैनीताल रोड स्थित दुर्गा सिटी सेंटर में संचालित कंप्यूटर कोचिंग सेंटर एवं अन्य कोचिंग सेंटरों में छापेमारी की। कोचिंग सेंटरों के आसपास अवैध होर्डिंग देखकर नगर आयुक्त ने नगर निगम की टीम से इन्हें उतरवाकर जब्त करवा दिया।
इसके बाद महिला डिग्री कॉलेज के पास निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर संबंधित कोचिंग सेंटर को मौके पर ही सील कर दिया गया। इसी प्रकार मुखानी, कालाढूंगी रोड, देवलचौड़ में स्थित कोचिंग सेंटरों के मानकों और दस्तावेजों की जांच की गई, जिनमें 6 कोचिंग सेंटरों को सील और 10 को नोटिस जारी किए गए।
सील किए गए कोचिंग सेंटर
विंड टेक्नोलाॅजी-महिला डिग्री कॉलेज के सामने, शिक्षा कोचिंग सेंटर-सांई कांप्लेक्स, डीडी स्किल डेवलपमेंट सेंटर-सांई कांप्लेक्स, मैथ्स फॉर कॅरिअर-देवलचौड़, स्कॉलर कोचिंग इंस्टीट्यूट-महर्षि स्कूल के पास और हरक सिंह बिष्ट-बिष्ट कांप्लेक्स महर्षि स्कूल के पास।
अनियमितताएं और प्रशासन की चिंताएं (Haldwani-Administration seal 6 coaching Centers)
सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जांच समिति द्वारा औचक निरीक्षण जारी रहेगा। बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर एवं स्टडी सेंटरों में सुरक्षा उपायों, अग्निशमन यंत्रों सहित भवन उपविधियों के मानकों को पूरा करने वाले सेंटरों को ही संचालित करने की अनुमति दी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई कोचिंग सेंटर मानकों से अधिक संख्या में बच्चों को बैठा रहे हैं। 20 बच्चों के बैठने की क्षमता वाले कमरों में 50-50 बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जा रहा था। बेसमेंट में आने-जाने के लिए पर्याप्त रास्ते नहीं थे। हवा के लिए खिड़कियां और रोशनदान तक नहीं थे। आग लगने या पानी भरने पर बच्चों के निकलने का रास्ता भी पर्याप्त नहीं था। कई के कमरों में सीलन भी थी। इस दौरान कई कोचिंग संस्थान मालिक छापे की डर से अपने संस्थानों को बंद करके भाग गए। (Haldwani-Administration seal 6 coaching Centers)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Haldwani-Administration seal 6 coaching Centers, Karrwari, Administration, Administration takes action against Coaching Institutes in Haldwani, Action against Coaching Institutes, Action against Coaching Institutes in Haldwani, Coaching Centers, Inspection, Sealed, Notice, Safety Measures)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.