कुमाऊं विश्वविद्यालय की ‘क्वान-की-डू’ महिला-पुरुष टीम ने जीता रजत पदक

नवीन समाचार, नैनीताल, 24 मार्च 2025 (Kumaon University Team won Silver in Kwan Ki Do)। कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल की महिला एवं पुरुष वर्ग की क्वान की डू टीम ने अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय ‘क्वान-की-डू’ खेल की महिला-पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता 17 से 21 मार्च 2025 तक श्री जगदीशप्रसाद झाबरमल टिबरेवाला विश्वविद्यालय झुंझुनूं, राजस्थान में आयोजित हुई थी।
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमाऊं विश्वविद्यालय की महिला वर्ग की टीम ने +67 भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें मानसी ने रजत पदक हासिल किया। पुरुष वर्ग में -65 भार वर्ग में अमित कुमार ने रजत पदक जीता, जबकि -73 भार वर्ग में भी टीम ने रजत पदक प्राप्त किया।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर के 30 विश्वविद्यालयों की महिला एवं पुरुष वर्ग की टीमों ने प्रतिभाग किया था। टीम के मैनेजर लोकेश पांडे और कोच राकेश परिहार के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग व प्रोत्साहन प्रदान कर रहा है, जिससे वे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल (Kumaon University Team won Silver in Kwan Ki Do)
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है और कहा है कि टीम को विश्वविद्यालय में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की खेल प्रतिभाएं निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का मान बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना है, ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया।
कुलपति के साथ कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल, प्रो. संतोष यादव, वित्त नियंत्रक अनीता आर्य, डीएसबी परिसर की निदेशक डॉ. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, डॉ. संतोष कुमार, प्रो. ललित तिवारी, प्रो. महेंद्र राणा, प्रो. राजेश ऊभान, डॉ. राजेश कुमार, प्रो. एएस बनकोटी, डॉ. सुरेंद्र सिंह सहित विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारियों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने टीम को बधाई दी। कहा है कि भविष्य में भी विश्वविद्यालय की टीमें इसी प्रकार शानदार प्रदर्शन करेंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन खिलाड़ियों को आवश्यक संसाधन व प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाएगा। (Kumaon University Team won Silver in Kwan Ki Do)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Kumaon University Team won Silver in Kwan Ki Do, Nainital News, Kumaon University News, Kwan Ki Do Sport, Kumaon University’s Kwan Ki Do men and women team won silver medal, Kumaun University, Quan Ki Do, Silver Medal, All India University Competition, Rajasthan, Jhunjhunu, Sports Achievement, University Sports, Mansi, Amit Kumar, Sports News, India University Games, Kumaun University Sports, Nagendra Sharma, Diwan S Rawat, Lokesh Pandey, Rakesh Parihar, Jhajjar, Hariyana,)