13 गुनी उम्र के दादा ने पोती के साथ किया मुंह काला और मानवता को कलंकित

नवीन समाचार, चंपावत, 21 जुलाई 2024 (Minor Raped by his grandfather of 13 times age)। उत्तराखंड के चंपावत जनपद में एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची से 65 वर्षीय यानी उम्र में 13 गुना अधिक उम्र के वृद्ध के द्वारा अपनी हवश का शिकार बनाने की शर्मनाक एवं मानवता को कलंकित करने वाली घटना सामने आयी है। इससे भी शर्मनाक यह भी हवशी वृद्ध बच्ची का रिश्ते में सगा चचेरा दादा यानी सगे दादा का छोटा भाई है। मामले में पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पॉक्सो और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर लिया है और समाचार लिखे जाने पर आरोपित को गिरफ्तार भी कर लिया है। देखें वीडिओ :
सोमवार को गिरफ्तार हुआ आरोपित
पुलिस से जानकारी के अनुसार चंपावत जनपद के लोहाघाट विकासखंड के एक गांव निवासी महिला रविवार को लोहाघाट थाने पहुंची और आरोपित चचेरे दादा के विरुद्ध पुलिस में लिखित शिकायत दी। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित चचेरे दादा के विरुद्ध पॉक्सो और भारतीय न्याय संहिता की धारा 65 (2) के तहत अभियोग दर्ज करने के साथ गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।
आरोपित की पत्नी ने पीड़िता की मां के साथ मारपीट की (Minor Raped by his grandfather of 13 times age)
थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस में शिकायत करने के बाद आरोपित की पत्नी ने पीड़ित की मां के साथ भी मारपीट की। इसके बाद आरोपित की पत्नी के विरुद्ध भी मारपीट के आरोप में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच एसआइ पिंकी धामी कर रही हैं। बच्ची का मेडिकल भी कराया गया है। (Minor Raped by his grandfather of 13 times age)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।(Minor Raped by his grandfather of 13 times age, Champawat, Lohaghat, Nabalig, Rape, Balatkar, Apnon se Apradh, Munh kala, Minor Raped by his grandfather, Grandfather, Granddaughter, Tarnished Humanity, Humanity)