नवीन समाचार, हरिद्वार, 12 फरवरी 2024 (NagarPalika took charge of Ashok Talkies Parking)। नैनीताल नगर पालिका ने सोमवार को नगर की अशोक टॉकीज की पार्किंग को कब्जे में(NagarPalika took charge of Ashok Talkies Parking) ले लिया है और स्वयं पार्किंग का संचालन करना खुद शुरू कर दिया है। आगे पालिका इसके लिये निविदाएं आमंत्रित करेगी।
अब तक मिल रहे थे मात्र 4 लाख, अब मिलेंगे 25 लाख रुपये (NagarPalika took charge of Ashok Talkies Parking)
उल्लेखनीय है कि अब तक ठेकेदार इस पार्किंग के लिये मात्र 35 हजार रुपये महीना यानी करीब 4 लाख रुपये दे रहे थे। ईओ राहुल आनंद ने बताया कि अशोक टॉकीज की पार्किंग के ठेके पर देने से पालिका को आर्थिक नुकसान के साथ नियमों का उल्लंघन भी हो रहा था। उन्होंने बताया कि नगर के लेक ब्रिज चुंगी, डीएसए पार्किंग सहित अन्य चार छोटी पार्किंगों की निविदाओं की अवधि 31 मार्च को पूरी हो रही हैं।
अब पालिका इन सबके साथ ही अशोक टॉकीज की पार्किंग के लिये भी निविदा आमंत्रित करेगी। अशोक पार्किंग के लिये निविदा हेतु न्यूनतम सीमा 25 लाख, डीएसए पार्किंग के लिये 1.4 करोड़, लेक ब्रिज चुंगी के लिये 2.15 करोड़ और अन्य चार छोटी पार्किंगों के लिये 55 लाख रुपये रखा गया है। (NagarPalika took charge of Ashok Talkies Parking)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।