-961 का सत्यापन, 69 मकान मालिकों का 6,90,000 रुपये का चालान तथा सत्यापन न कराए जाने पर 1006 के विरुद्ध चालानी कार्यवाही
नवीन समाचार, नैनीताल, 8 फरवरी 2024 (Nainital Polices massive verification Campaign) । नैनीताल जनपद के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशों पर गुरुवार को पूरे नैनीताल जनपद में बाहरी श्रमिकों व किरायेदारों के सत्यापन हेतु बृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया (Nainital Polices massive verification Campaign) गया।
बिना सत्यापन के न निवास करें न ही कोई भी किरायेदार रखें (Nainital Polices massive verification Campaign)
इस दौरान कई जगहों पर संदिग्ध पुलिस से बचने के लिये रास्ते बदलते तो कुछ लोग डर के कारण अपने घरों की पानी की टंकी एवं छत में छुपते भी मिले। यहां से पुलिस ने उन्हें निकालकर चालानी कार्यवाही की। सभी को हिदायत दी कि बिना सत्यापन के न निवास करें न ही कोई भी किरायेदार रखें।
इस दौरान पूरे जनपद में 549 किरायेदार व 224 नौकर-मजूदरों तथा 190 बाहरी व्यक्तियों सहित कुल 961 लोगों का सत्यापन किया गया। 69 मकान मालिकों का अपने किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 6,90,000 रुपये का न्यायालय का चालान किया गया तथा सत्यापन न कराए जाने पर 1006 के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुये 75450 रुपये जमा करवाये गये। (Nainital Polices massive verification Campaign)
नैनीताल पुलिस की ओर से अपील भी की गयी है कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति, श्रमिक, किराएदार आसपास रहते हो या कार्य करते हां तोे उनका सत्यापन अवश्य कराएं। साथ ही यदि ऐसा कोई व्यक्ति मिलता है जिसका सत्यापन नहीं हुआ है या अन्य प्रकार की कोई संदिग्ध-गतिविधि नजर आती है तो इसकी सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें। (Nainital Polices massive verification Campaign)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।