नैनीताल का युवक स्कूटी से 16 ग्राम स्मैक लाते हुये गिरफ्तार…

-एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करने के साथ स्कूटी की गयी सीज
नवीन समाचार, नैनीताल, 31 मार्च 2024 (Nainital youth Arrested with 16 grams of Smack)। नैनीताल की मल्लीताल पुलिस ने स्कूटी से स्मैक की तस्करी कर रहे एक युवक को 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व नगर की तल्लीताल पुलिस ने ज्योलीकोट क्षेत्र से तीन लोगों को स्कूटी से चरस की बड़ी मात्रा के साथ गिरफ्तार किया था।
नैनीताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देशों पर मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह के निर्देशन में मंगोली के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भूपेन्द्र मेहता के हाथ यह बड़ी सफलता हाथ लगी। मेहता ने अपनी टीम के साथ वाहनों की जांच के दौरान नैनीताल कालाढूंगी मोटर मार्ग पर मंगोली चौकी से 120 मीटर आगे आयुष्मान आरोग्य मंदिर के पास एक व्यक्ति को अपनी स्कूटी से 16 ग्राम अवैध स्मैक परिवहन ले जाते हुये गिरफ्तार किया।
टीवी टावर टांकी बैंड निवासी है स्मैक के साथ पकड़ा गया आरोपित (Nainital youth Arrested with 16 grams of Smack)
इस मामले में नैनीताल के टीवी टावर टांकी बैंड निवासी 28 वर्षीय अभिषेक टांक पुत्र त्रिलोचन टांक के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21/60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही उसकी स्कूटी संख्या यूके04एके-9241 को भी सीज किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में आरक्षी मनोज जोशी भी शामिल रहे। (Nainital youth Arrested with 16 grams of Smack)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Nainital youth Arrested with 16 grams of Smack)