‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.30 करोड़ यानी 23 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

January 21, 2025

सुबह का सुखद समाचार: सरकारी विद्यालय के छात्र ने बनाया ऐसा कमाल का ड्रोन, जो दुश्मनों के दांत खट्टे कर देगा, इसमें लगे हैं गन प्वाइंट के साथ ही बम ड्रॉपर व पैराशूट भी…

0

National Science Day:दुश्मनों के दांत खट्टे करेगा 12वीं के छात्र का ये ड्रोन,  गन के साथ लगे हैं बम ड्राॅपर - National Science Day 2023 Uttarakhand 12  Class Student Make Drone Withनवीन समाचार, नैनीताल, 1 मार्च 2023। उत्तराखंड के एक सरकारी विद्यालय के छात्र ने एक ऐसे ड्रोन का प्रोजेक्ट तैयार किया है, जो दुश्मन देशों के दांत खट्टे कर देगा। इसमें गन प्वाइंट के साथ ही बम ड्रॉपर भी लगे होंगे। यह उड़ते हुए ही हमला कर सकेगा। इसकी गति 180 किमी प्रति घंटा तक होगी। यह जमीन से 8 किमी ऊपर उड़ सकेगा। इसलिए आसानी से नजर में नहीं आएगा। इसमें पैराशूट भी होंगे, जिससे खराब होने या बैटरी खत्म होने पर यह सीधे नीचे नहीं गिरेगा। रेकी के दौरान यह ड्रोन दुश्मन के रडार में न आए, इसके लिए यह अपना ढांचा भी बदल लेगा। यह भी पढ़ें : दारोगा के बेटे ने दिखाई पुलिस की धोंस, पुलिस ने भी दिखाई मेहरबानी…

ड्रोन का यह मॉडल बनाया है कि अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग में 12वीं में पढ़ने वाले शुभम काला ने। शुभम का दावा है कि उनका चार किलो वजनी ड्रोन पांच किलो तक वजन लेकर 20 किमी तक की उड़ान भर ढो सकता है। इसमें कैमरे लगे होंगे, इस कारण मोबाइल या कंप्यूटर से इसकी भी निगरानी हो सकेगी। यह भी पढ़ें : सप्ताह भर का रिस्क लेकर करें रुपये दोगुने, अब बिना यूएसडीटी में बदले-सीधे मात्र 2000 रुपए से भी जुड़ सकते हैं डोकोडेमो में

उसके विद्यालय के भौतिकी प्रवक्ता नरेश जमलोकी ने बताया कि शुभम का यह ड्रोन मॉडल बोर्ड परीक्षा के बाद होने जा रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है। शुभम ने बताया कि ड्रोन दो माह में तैयार हो जाएगा। ड्रोन बनाने में 2.10 लाख रुपये का खर्च आ रहा है। यह भी बताया कि वह इससे पहले आठ ड्रोन बना चुके हैं। उन्होंने पहला ड्रोन नौंवी कक्षा में तैयार किया था। उड़ान के दौरान प्लास्टिक से बने ड्रोन के कुछ उपकरण जल गए थे। फिर उन्होंने ड्रोन को नए डिजायन के साथ अपडेट किया। स्वयं के डिजायन के साथ कक्षा 11वीं में उन्होंने पहली बार एल्युमिनियम के दो ड्रोन तैयार किए, जो उड़ान में सफल रहे। यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में उपनल, आउटसोर्स और संविदा कर्मचारी भी चाहें तो ले सकेंगे पेंशन

शुभम के पिता राजेंद्र प्रसाद काला व मां सरिता काला ने बताया कि प्रशासन ने 50 हजार रुपए इस प्रोजेक्ट के लिए दिए हैं। शुभम ने ड्रोन के लिए बंगलूरू, मुंबई, हैदराबाद और दिल्ली से आधुनिक उपकरण मंगवाए हैं। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि ड्रोन को पूरा करने के लिए हरसंभव सहयोग किया जाएगा। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यहाँ क्लिक कर सीधे संबंधित को पढ़ें

यह भी पढ़ें : प्रतिभा : नैनीताल के आदित्य स्याल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म में किया नाम रोशन…

नैनीताल के आदित्य स्याल ने ओटीटी प्लेटफार्म में किया नाम रोशन - हिन्दुस्थान  समाचारनवीन समाचार, नैनीताल, 14 जनवरी 2023। नगर के युवा आदित्य स्याल ने ओटीटी प्लेटफॉर्म में नाम रोशन कर रहे हैं। आदित्य ने ओटीटी की 2 लाख से अधिक फॉलोवर्स वाली टीवीएफ सिरीज में हरियांणवी जिम एक्स्पर्ट का किरदार निभाया है। इसमें वह दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। इससे पहले भी आदित्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोज बाजपेई के साथ ‘फैमिली मैन’ में एवं नैनीताल में ही फिल्माई गई ‘कैंडी’ सिरीज में रोनित रॉय के साथ गैराज के मालिक तथा खलनायक मसान का किरदार निभाकर समीक्षकों का ध्यान आकृष्ट कर चुके हैं। यह भी पढ़ें : कलयुगी चाचा ने बनाया नाबालिग भतीजी को हवस का शिकार, बच्चे को जन्म देने पर हुआ खुलासा….

गौरतलब है कि आदित्य नगर के होटल व्यवसायी एवं रोटरी क्लब के उप गवर्नर विक्रम स्याल के पुत्र हैं। आदित्य में कला एवं अभिनय के प्रति रुचि बचपन से ही थी। 6 वर्ष की आयु में उन्हें पहला ब्रेक बूगी-वुगी डान्स रिएलिटी शो में मिला।उन्होंने जावेद जाफरी के साथ भी एक कैमिओ यानी छोटी सी प्रस्तुति दी। नगर के अम्तुलस पब्लिक स्कूल से वर्ष 2016 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के दौरान उन्हें ‘मिस्टर अम्तुल्स’ का पुरस्कार मिला था। आगे 19 वर्ष की आयु में उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया नॉर्थ’ का खिताब जीतकर नैनीताल का नाम रोशन किया था। यह भी पढ़ें : नैनीताल : नगर पालिका ने पूर्व पालिका कर्मी से खाली कराया कब्जा

इसके बाद से ही उन्हें मुंबई की मॉडलिंग की दुनिया से अनेकों ऑफर आने लगे थे। इस बीच 6 वर्ष के मॉडलिंग के सफर में आदित्य ने रॉकी एस, वेंडेल रिद्रिक्कस, नरेंदर कुमार व जेजे वलआया जैसे कई मशहूर डिजाइनरों के साथ काम किया। इसी बीच वर्ष 2022 में आदित्य ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ वेगा ट्रिमर का टीवी विज्ञापन किया। इसके अलावा आदित्य ‘माई प्रोटीन’ के ब्रांड एम्बैसडर और डैन्यल वेल्लिगटन नामक विश्वविख्यात कलाई घड़ी के इन्फ्लूयन्सर भी रहे। आदित्य ने बताया कि वह भविष्य में सिनेमा के बड़े पर्दे पर छाना और अपने शहर नैनीताल और उतराखंड का नाम रोशन करना चाहते हैं। (डॉ.नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के एक खिलाड़ी ने किया ऐसा गोल कि सीएम धामी सहित हर कोई रह गया दंग…. लोगों ने कहा- मुनस्यारी का मैसी

munsiyari hemraj johri: Munsiyari Footballer Hemraj Johri Corner Shot Videoनवीन समाचार, मुन्स्यारी, 10 जून 2022। उत्तराखंड के सीमान्त मुनस्यारी में इन दिनों चल रहे पारंपरिक जोहार क्लब खेलकूद प्रतियोगिता में बुधवार को एक गजब की प्रतिभा और उसका कमाल का गोल देखने को मिला। इस गोल की प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी प्रशंसा किए बिना नहीं रह पाए हैं। देखें हेमराज के अविश्वसनीय गोल को विडियो :

 

यहां मुनस्यारी ब्वायज और घोरपट्टा की टीमों के मध्य हुए मुकाबले में मुनस्यारी ब्वायज के खिलाड़ी गांधीनगर निवासी हेमराज जौहारी ने मैदान के एक कोने से सीधे गोल पोस्ट में ऐसा कमाल का गोल किया कि कोई इस अविश्वसनीय से गोल को देख दंग रह गया। हेमराज का यह प्रदर्शन इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया है।

वीडियो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक भी पहुंचा, तो उन्होंने भी पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘उत्तराखण्ड राज्य में युवा प्रतिभाओं की कोई कमी नही है, सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी के हेमराज जौहरी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। राज्य सरकार नई खेल नीति के माध्यम से ऐसे प्रतिभावान युवाओं को उचित मंच प्रदान करने का कार्य कर रही है। हेमराज को उज्ज्वल भविष्य हेतु ढेरों शुभकामनाएं।’ (डॉ. नवीन जोशी) आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : नैनीताल के शिवम अधिकारी ने जीता ‘मिस्टर टीन इंडिया-2021’ का खिताब

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 8 अगस्त 2021। सरोवरनगरी के सेंट जोसफ कॉलेज के 11वीं कक्षा के छात्र शिवम अधिकारी ने नैनीताल-उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए ‘मिस्टर टीन इंडिया-2021’ का खिताब अपने नाम किया है। यूपी के आगरा में स्टार लाइफ प्रोडक्शन समूह के द्वारा आयोजित इस सौंदर्य प्रतियोगिता में देश भर के 18 से कम उम्र केएक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने ऑडीशन दिया था। इनमें से 19 शीर्ष प्रतिभागियों के बीच गत पांच अगस्त को आगरा के रिट्रीट होटल में आयोजित फाइनल में शिवम को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ।

5 फिट 11 इंच लंबे शिवम ने बताया कि उन्हें इस प्रतियोगिता में अपने लंबे कद का फायदा मिला। साथ ही उनमें मौजूद आत्मविश्वास, मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक मजबूती, एवं उनके द्वारा टेलेंट राउंड में बूढ़े पिता का अभिनय करते हुए बच्चों द्वारा अपने बूढ़े माता-पिता को लाचार छोड़ने का सामाजिक संदेश देने तथा इसी अभिनय पर केंद्रित रहे प्रश्नोत्तरी राउंड में बेहतर प्रदर्शन करने पर यह पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा, उन्हें उस राज्य का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है, जिस राज्य से मां गंगा और मां यमुना उत्पन्न होती हैं, वह राज्य जिसमें भारत के 4 धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमनोत्री हैं।’

उल्लेखनीय है कि 16 वर्ष के शिवम ने अभी आईसीएसई बोर्ड की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 92 फीसद अंक प्राप्त किए हैं, और वह अभी 11वीं कक्षा में अध्ययनरत हैं। उनके पिता सामाजिक कार्यकर्ता और मां जया अधिकारी गृहणी हैं। उनकी बड़ी बहन नैना जलक्रीड़ा के साहसिक खेल में नाम कमा चुकी हैं।

शिवम ने बताया कि प्रतियोगिता से ठीक पहले एक से चार अगस्त के बीच प्रतिभागियों को तैयार किया गया। फाइनल में मिसेज इंडिया वर्ल्ड-2019 श्वेता सिंह चौधरी व मिस्टर राजस्थान 2017 रहे अजय तिवारी, फैशन डिजाइनर हर्ष कुल्लर, मॉडल साक्षी दीक्षित, फैशन कोरियोग्राफर खिजर हुसैन, फैशन फोटोग्राफर अर्जुन मुदलियार और निशांत जैन जैसी हस्तियां भी मौजूद रहीं। आज के अन्य ताजा ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें : सिपाही का बेटा पहले प्रयास में ही निकला एनडीए में

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 सितंबर 2020। मुख्यालय के निकटवर्ती ज्योलीकोट के समीपवर्ती ग्राम सरियाताल निवासी और उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत बालम सिंह जीना के मेधावी पुत्र तुषार सिंह जीना ने एनडीए-एआईआर में पहले प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है। तुषार ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 160वां स्थान प्राप्त किया है। तुषार की मां गीता जीना गृहणी है। उनका परिवार वर्तमान में लखनऊ में निवास करता है। तुषार की सफलता पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और परिजनों ने खुशी व्यक्त की है। बताया गया है कि तुषार के पिता मूलतः किसान परिवार से हैं। वे तीज-त्योहारों एवं पारिवारिक व धार्मिक आयोजनों में घर आते रहते हैं। परिवार में एक छोटी बहन भी है, और वर्तमान में इंटरमीडिएट की छात्रा है।

यह भी पढ़ें : शिक्षक-उद्घोषक पांडे ने अंतर्राष्ट्रीय अनाउंसर सेमीनार में किया प्रतिभाग

Navin Pandeyनवीन समाचार, नैनीताल, 1 अगस्त 2020। नगर निवासी शिक्षक व उद्घोषक नवीन पांडे ने एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय अनाउंसर सेमीनार में प्रतिभाग कर नैनीताल एवं उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। श्री पांडे ने बताया कि गत 30 व 31 जुलाई को आयोजित इस सेमीनार के लिए दुनिया के 42 देशों के 1544 प्रतिभागियों को चुना गया था। आयोजन में वर्ल्ड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लार्ड सैबस्टन कोई, ओलंपिक खेलों के प्रख्यात बॉडकास्टिंग कमेंटेटर क्रिस, ओसियाना एललैटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रॉबिन सैपोंग, यूरोपियन एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. डोबरोमिर कारमारिनोव, सैफ के भारतीय अध्यक्ष डा. ललित कुमार भनौट, ज्यौफ बिरमन आदि ने महत्वपूर्ण व्याख्यान दिये।
उल्लेखनीय है कि राउमावि जलालगांव में व्यायाम शिक्षक के कार्यरत श्री पांडे 1996 से शिक्षा विभाग में उद्घोषक के रूप में योगदान दे रहे हैं और 2011 में शिक्षा विभाग उत्तराखंड के ऑफिसियल एनाउंसन नियुक्त किये जा चुके हैं, तथा ओलंपिक क्वीन्स बैटन रैली 2016, एसजीएफआई नेशनल स्कूल गेम्स, शरदोत्सव, विंटर कार्निवाल सहित विभिन्न आयोजनों में उद्घोषणा कर चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर स्थानीय विधायक संजीव आर्य, पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, अपर शिक्षा निदेशक डा. मुकुल सती, आरएल आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने बधाई दी है।

यह भी पढ़ें : गर्व की बात: नैनीताल के छायाकार अमित साह की तस्वीरें संयुक्त राष्ट्र की संस्था FAO की वार्षिक रिपोर्ट के कवर में

नवीन समाचार, नैनीताल, 31 जुलाई 2020। नैनीताल के छायाकार अमित साह की तस्वीरों को संयुक्त राष्ट की संस्था एफएओ यानी फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन की वार्षिक रिपोर्ट के कवर यानी प्रथम और पिछले दोनों पृष्ठों के साथ ही अंदर भी जगह मिली है। यह जानकारी उन्हें संयुक्त राष्ट्र की संस्था से ईमेल के जरिये द्वारा प्राप्त हुई जै। ईमेल में ही उन्हें रिपोर्ट की कॉपी भी भेजी गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी संयुक्त राष्ट्र की इस संस्था के द्वारा अमित की बागेश्वर के लीती गांव में खींची गई महिला छोलिया नृतकों की तस्वीर को जगह दी गई थी, जिसने दुनिया भर में धूम मचाई थी। इस तस्वीर को इस बार पुनः अंदर के पृष्ठ में स्थान दिया गया है। साथ ही अमित की उत्तराखंड के घनसाली के उल्लास करते बच्चों की एक अन्य तस्वीर भी अंदर के पृष्ठ में दी गई है।

Amit Sah photos
अमित साह की एफएओ की वार्षिक रिपोर्ट में प्रकाशित तस्वीरें और अमित साह।

अमित ने ‘नवीन समाचार’ को बताया कि प्रथम और अंतिम पृष्ठ पर लद्दाख की प्रसिद्ध नुबरा घाटी के डिस्किट नाम के स्थान पर सूर्यास्त के दौरान हिमालय को निहारती एक विदेशी महिला की और हिमालय की फोटो लगाई गई है। यह फोटो सितंबर 2018 में अमित ने मोटरसाइकिल से लद्दाख की यात्रा करते हुए खींची थी। अमित की फोटो के इस तरह कवर पृष्ठों में शामिल होने से भारत, लद्दाख एवं उत्तराखंड की सुंदर तस्वीरें भी दुनिया के सामने आ रही है। इसके लिए ‘नवीन समाचार’ छायाकार को बधाई देता है।

यह भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र संघ के कलेंडर से दुनिया भर में छायेगा कुमाऊं का छोलिया नृत्य व खूबसूरती

-नैनीताल के छायाकार अमित साह ने वर्ष 2017 में खींचा था यह चित्र
Amit Sahs Photoनवीन समाचार, नैनीताल, 17 नवंबर 2019। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र संघ के एफएओ यानी फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन के द्वारा ‘इंटरनेशनल माउंटेन डे’ 11 दिसंबर के मौके के लिए बनाये गए चित्रमय कलेंडर में भारत देश का एक चित्र भी शामिल होने जा रहा है। दुनिया की छह भाषाओं-अंग्रेजी, अरबी, फ्रेंच, रशियन व जर्मन भाषाओं में तैयार हो रहे इस कलेंडर के जरिये कुमाऊं-उत्तराखंड का छोलिया नृत्य, यहां की खूबसूरती, यहां के सुंदर पहाड़ व हिमालय विश्व भर में प्रदर्शित होंगे। नैनीताल, कुमाऊं व उत्तराखंड के लिए इसमें गर्व करने की बात यह है कि यह चित्र कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जनपद के सीमांत गांव लीती का है और यह चित्र नैनीताल के छायाकार अमित साह का लिया हुआ है। इस चित्र में दो महिला छोलिया नर्तकियां रंगबिरंगे छोलिया नृत्य के परिधानों में हाथ में तलवार व ढाल लिये बेहद जोशीली व भावपूर्ण मुद्रा में नजर आ रही हैं।
अमित साह की पोस्ट : 

अमित ने बताया कि उन्होंने यह चित्र चिनार संस्था के तत्वावधान में 11 दिसंबर को 2017 को पहली बार मनाये गए ‘इंटरनेशनल माउंटेन डे’ के मौके पर खींचा था। पहाड़ में सामान्यतया छोलिया नृत्य पुरुष कलाकारों के द्वारा किये जाते हैं, किंतु इस आयोजन में पहली बार कुछ युवतियां छोलिया नृत्य करने उतरी थीं। अमित के अनुसार इस आयोजन में इकलौते छायाकार थे, जिन्हें किस्मत से ऐसा चित्र प्राप्त हुआ। बाद में चिनार संस्था के प्रदीप मेहता ने इस चित्र को अनेक आयोजनों में भेजा और यह चित्र पिछले दो वर्ष लगातार नई दिल्ली में 26 जनवरी के आयोजन में उत्तराखंड के स्टॉल की एवं लंदन में उत्तराखंड पर्यटन के स्टॉल में भी लग चुका है।
उल्लेखनीय है अमित का एक चित्र इससे पूर्व स्विटजरलेंट के जेनेवा में भारत की ओर से वन विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में भी लग चुका है। इसके अलावा दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में भी अमित के छायाचित्रों की प्रदर्शन लग चुकी है। उनके चित्र फेसबुक की कैमराना एकेडमी के लिए सात बार नामांकित व एक बार एक लाख का पुरस्कार जीत चुके हैं। वहीं ब्रह्मांड के रात्रि के चित्रों के लिए स्थानीय एरीज यानी आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान द्वारा आयोजित की गई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उनके चित्र लगातार दो वर्ष तीसरे पुरस्कार के रूप में 31-31 हजार के पुरस्कार जीत हुए हैं। अभी हाल में अतिम को डीएसबी कॉलेज के प्रधानाचार्य छैल बिहारी गुप्ता की स्मृति में फोटोग्राफी के क्षेत्र में बेहतरीक कार्य करने के लिए 51 हजार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

 

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड के ‘टफमैन’ विनय फ्रांस में होने वाली अंतरष्ट्रीय चैंपियनशिप में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व, नैनीताल से हल्द्वानी-रुद्रपुर दौडकर की है तैयारी

Vinay Shahनवीन समाचार, नैनीताल, 10 अक्तूबर 2019। पिछले दिनों 24 घंटे में 222.02 किमी दौड़कर ‘टफमैन’ का खिताब जीतने वाले उत्तराखंड के द्वाराहाट निवासी लंबी दूरी के धावक विनय साह फ्रांस के एलवी शहर में इसी माह 26-27 अक्तूबर के बीच होने वाली अंतरष्ट्रीय चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। विनय ने इस दौड़ के लिए नैनीताल से हल्द्वानी और रुद्रपुर तक तथा अपने गांव की ओर कुकूछीना से द्वाराहाट और सुरईखेत तक की 78 किमी की दूरी केवल 7 घंटे में दौड़कर कड़ी तैयारी की है। ‘द एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने इस प्रतियोगिता के लिए उनका चयन किया है। इस प्रतियोगिता में उनकी नजर पदक पर है और देश के साथ पूरे प्रदेश की नजर भी उन पर रहने वाली है।

उल्लेखनीय है कि विनय उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के रहने वाले तारा प्रसाद शाह के सपुत्र हैं। वे पिछले कई सालों से दिल्ली व देश के अन्य भागों के साथ-साथ विदेशों में आयोजित की जाने वाली विभिन्न मैराथन प्रतियोगिताओं का हिस्सा लेते रहे हैं, और पिछले कुछ सालों से ‘टफमैन’ परिवार से भी जुड़े हैं। उन्होंने पिछले साल 2018 में एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के भारतीय दल के सदस्य के रूप में क्रोएशिया में हिस्सा लिया था और वहां 100 किलोमीटर की दूरी मात्र 9.44 मिनट में पूरी की थी। इससे पहले जुलाई 2018 में उन्होंने दुनिया की मशहूर मैराथन में से एक ’साउथ अफ्रीका की कॉमरेड मैराथन’ में सेंट पीटरबर्ग से डरबन तक 90 किलोमीटर की दूरी मात्र 8 घंटे 33 मिनट में पूरी की थी। इसी साल विनय ने बेंगलुरु, हिमाचल और लेह लदाख में 6 से 12 घंटों की अलग-अलग टफमैन प्रतियोगिता के अंतर्गत 50 से 110 किलोमीटर की दौड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें : ट्रेक के नये उत्तराखंडी ‘टफमैन’ विनय शाह ने 24 घंटे में बनाया दौड़ का अद्भुत कीर्तिमान

सन्तोष ध्यानी @ नवीन समाचार, 17 मार्च 2019। बीते शनिवार और रविवार 9 व 10 मार्च को चंडीगढ़ के स्टेडियम में एएफआई यानी ‘एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के तत्वावधान में ‘टफ मैन इंडिया’ द्वारा आयोजित’ 24 घंटे स्टेडियम रन’ में उत्तराखंड के विनय शाह ने इंडियन सॉइल यानी भारतीय मिट्टी में लगातार 24 घंटे दौड़कर 222.05 किलोमीटर का फासला तय करने का अद्भुत कीर्तिमान स्थापित करते हुए ‘टफमैन’ का खिताब जीत लिया। ऐसा करने वाले विनय शाह न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि देश के पहले धावक हैं!
इस चुनौतीपूर्ण दौड़ को पूरी कर खिताब जीतने वाले विनय शाह ने बताया कि यह प्रतियोगिता एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त थी जिसमें नियम अनुसार 9 मार्च की शाम 6 बजे से 10 मार्च की शाम 6 बजे तक 400 से 407 मीटर के रनिंग ट्रैक पर 24 घंटे में न्यूनतम 120 किलोमीटर पूरे करने थे इसी क्रम में उत्तराखंड के मूल निवासी व वर्तमान में नजफगढ़ दिल्ली निवासी विनय शाह ने स्टेडियम के इस सिंथेटिक ट्रैक पर लगातार 24 घंटे दौड़ते हुए 407 मीटर प्रति चक्कर के हिसाब से कुल 546 चक्कर लगाकर लगभग 222.05 किलोमीटर का इंडियन सॉइल यानी कि भारतीय मिट्टी का अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किया। इससे पहले यह कीर्तिमान 205 किलोमीटर का था।

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page