अब पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग में ‘मस्जिद हटाओ’ के नारों के साथ निकली विशाल रैली
नवीन समाचार, पिथौरागढ़, 9 नवंबर 2024 (Protest Rally in Berinag for Remove the Mosque)। उत्तराखंड के गढ़वाल मण्डल के कई शहरों के बाद अब कथित मस्जिदों का विवाद पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग तक पहुँच गया है। यहाँ नगर में कथित मस्जिद को लेकर राष्ट्रीय सेवा संघ (आरएसएस) के नेतृत्व में शनिवार को विशाल रैली निकाली गई। गणेश चौक से जीआईसी मैदान तक आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान क्षेत्र में विशेष समुदाय से जुड़ी घटनाओं और कथित मस्जिद को लेकर विरोध प्रकट किया गया।
कथित मस्जिद हटाने की मांग पर आंदोलन
बताया गया है कि राष्ट्रीय सेवा संघ ने बीते अगस्त माह में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कथित मस्जिद को लेकर आपत्ति जताई थी। इसके बाद मुस्लिम समुदाय ने बेरीनाग थाने में चार लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी। इधर बीते अक्टूबर में संघ के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था, जिसमें मस्जिद न हटने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई थी।
शांति पूर्ण रैली का आयोजन
संघ ने इस रैली व धरना-प्रदर्शन के लिए अनुमति मांगी तो प्रशासन ने शहीद चौक के स्थान पर गणेश चौक से जीआईसी मैदान तक शांति पूर्ण रैली की अनुमति दी। आज रैली में शामिल लोग “कथित मस्जिद हटाओ” के नारे लगाते हुए जीआईसी मैदान पहुंचे, जहां सभा आयोजित की गई।
आंदोलन जारी रखने की चेतावनी
राष्ट्रीय सेवा संघ के अध्यक्ष हिमांशु जोशी ने सभा में कहा कि मस्जिद हटाने की मांग पर कई बार प्रदर्शन किया गया, लेकिन कार्रवाई न होने के कारण सड़कों पर उतरना पड़ा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
प्रशासन का जवाब और प्रदर्शनकारियों की मांग
प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास करते हुए कहा कि भूमि संबंधी मामला न्यायालय में लंबित है और निर्णय के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी। हालांकि प्रदर्शनकारियों ने मस्जिद को ताला लगाकर सीज करने की मांग रखी।
भवन स्वामी को नोटिस
वार्ता के बाद प्रशासन ने सहमति जताई कि कथित मस्जिद वाले भवन के स्वामी को नोटिस भेजा जाएगा और 15 दिन के भीतर जवाब मांगा जाएगा। इसके बाद जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
विशेष समुदाय की दुकानें बंद (Protest Rally in Berinag for Remove the Mosque)
रैली के दृष्टिगत प्रशासन ने विशेष समुदाय की दुकानों को बंद करवाया। क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई। (Protest Rally in Berinag for Remove the Mosque)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Protest Rally in Berinag for Remove the Mosque, Pithauragarh News, Berinag News, Communal News, Bageshwar News, Avaidh Masjid, Protest against Masjid, Masjid Dispute, RSS Rally, Communal Tensions, SDM Action, Land Dispute, Uttarakhand Updates, Peaceful Protest, Now a huge rally was taken out in Berinag of Pithoragarh district, Remove the Mosque, BERINAG ALLEGED MOSQUE CASE,)