उत्तराखंड की स्वच्छ हवा में मनाएं नए साल के स्वागत का जश्न, राज्य के कई जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से नीचे

नवीन समाचार, देहरादून, 20 दिसंबर 2025 (Low AQI in Uttarakhand Hills)। नए साल के स्वागत से पहले जब देश की राजधानी दिल्ली सहित अधिकांश मैदानी क्षेत्र गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं, उसी समय उत्तराखंड की पर्वतीय क्षेत्र की आबोहवा राहत और सुकून का संदेश दे रही है। जहां बड़े महानगरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार पहुंच चुका है, वहीं उत्तराखंड के कई जिलों में यह 100 से नीचे बना हुआ है। यही कारण है कि राज्य के पहाड़ी और कुछ मैदानी क्षेत्र स्वच्छ हवा में नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं, जिसका सीधा असर पर्यटन और स्थानीय रोजगार पर पड़ रहा है।
वायु गुणवत्ता के आंकड़े क्यों हैं महत्वपूर्ण-पहाड़ों में स्वच्छ हवा, स्वास्थ्य के लिए राहत
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग इस समय राज्य के सबसे स्वच्छ हवा वाले जिले बने हुए हैं। पिथौरागढ़ में वायु गुणवत्ता सूचकांक मात्र 11 और रुद्रप्रयाग में 16 दर्ज किया गया है। पौड़ी को छोड़ दिया जाए तो लगभग सभी पर्वतीय जिलों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 60 से नीचे बना हुआ है। वहीं नैनीताल में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 104 रहा है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार 100 से नीचे का वायु गुणवत्ता स्तर सामान्य लोगों के साथ-साथ बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी अपेक्षाकृत सुरक्षित माना जाता है, जिससे पहाड़ों की यह स्थिति और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
मैदानी क्षेत्रों में भी बेहतर स्थिति-महानगरों से कहीं अधिक स्वच्छ हवा
राज्य के मैदानी हिस्सों की बात करें तो नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में भी प्रदूषण का स्तर 80 से नीचे बना हुआ है। हालांकि देहरादून में वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 से ऊपर दर्ज किया गया है, लेकिन हरिद्वार, ऋषिकेश, हल्द्वानी, यूएसनगर और रुड़की में यह 100 से नीचे आ चुका है। यह स्थिति दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों की तुलना में कहीं अधिक अनुकूल मानी जा रही है।
हिल स्टेशनों में बढ़ी रौनक
स्वच्छ हवा और ठंडे मौसम का असर
स्वच्छ हवा और सर्द मौसम के चलते औली, चोपता, मुनस्यारी और कौसानी जैसे छोटे हिल स्टेशनों में अभी से अच्छी भीड़ देखने को मिल रही है। टिहरी गढ़वाल के धनोल्टी और काणाताल क्षेत्र पर्यटकों के प्रमुख आकर्षण बने हुए हैं। यहां करीब 250 से अधिक होटल और रिजॉर्ट हैं, जिनमें लगभग 65 प्रतिशत बुकिंग पहले ही हो चुकी है। टिहरी झील और नरेंद्रनगर क्षेत्र में भी नए साल को लेकर आवाजाही बढ़ रही है।
बुकिंग, सावधानी और आगे की तस्वीर-प्रशासन और पर्यटन से जुड़े संकेत
मसूरी में बर्फबारी का इंतजार बना हुआ है, फिर भी लगभग 35 प्रतिशत होटल एडवांस में बुक हो चुके हैं और 31 दिसंबर से पहले 90 प्रतिशत तक बुकिंग की उम्मीद जताई जा रही है। चकराता में बर्फबारी न होने और विद्यालयों की परीक्षाओं के कारण फिलहाल बुकिंग 15 प्रतिशत के आसपास है।
कुमाऊं क्षेत्र में रानीखेत, नैनीताल और मुनस्यारी में 60 से 70 प्रतिशत तक होटल और होमस्टे बुक हो चुके हैं। अलबत्ता साइबर सेल कुमाऊं रेंज ने पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह दी है कि होटल बुकिंग से पहले गूगल मानचित्र लोकेशन, वेबसाइट और दूरभाष नंबर की पुष्टि करें तथा किसी भी ठगी की स्थिति में 1930 हेल्पलाइन पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।
उत्तराखंड की स्वच्छ हवा केवल पर्यटन का आकर्षण नहीं, बल्कि स्वास्थ्य, पर्यावरण और जीवन गुणवत्ता से जुड़ा विषय भी है। ऐसे समय में जब देश के बड़े हिस्से प्रदूषण से जूझ रहे हैं, पहाड़ों की यह स्थिति नीति, पर्यावरण संरक्षण और सतत पर्यटन की दिशा में भी कई सवाल और संभावनाएं सामने रखती है।
इस समाचार को लेकर आपके क्या विचार हैं। अपनी राय नीचे कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Low AQI in Uttarakhand Hills):
Low AQI in Uttarakhand Hills, Uttarakhand Clean Air AQI Below 100, New Year Tourism Uttarakhand Hills, Pithoragarh Rudraprayag AQI News, Dehradun Nainital Air Quality Update, Winter Hill Station Booking Uttarakhand, Safe Air Travel India, Mountain Tourism Health Benefit, Uttarakhand Environment News, Hindi Tourism News, Google Discover Uttarakhand, #UttarakhandCleanAir #NewYearInUttarakhand #HillStationTourism #AQIIndia #WinterTourism
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
