नवीन समाचार, देहरादून, 20 फरवरी 2024 (Sahaspur Triple Talaq to a Woman)। देश में तीन तलाक के विरुद्ध कानून आने के बावजूद तीन तलाक के मामले आने बंद नहीं हुए हैं। ताजा मामला उत्तराखंड में देहरादून जनपद के सहसपुर थाना क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ तीन तलाक और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों पर दहेज उत्पीड़न के आरोप में अभियोग दर्ज कर लिया है।
कम दहेज लाने पर उसका उत्पीड़न तथा मारपीट और गाली-गलौज (Sahaspur Triple Talaq to a Woman)
इस मामले में पीड़िता ने थाना सैदपुर में पति और परिजनों के खिलाफ तहरीर दी थी। पीड़िता ने तहरीर के बताया था कि उसका विवाह थाना क्षेत्र में फरमान अली निवासी टीचर कॉलोनी से हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल के लोग कम दहेज लाने पर उसका उत्पीड़न तथा मारपीट और गाली-गलौज करते थे। इधर उसके पति ने गाली-गलौज और मारपीट करने के बाद तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया है। इसके बाद वह अपने मायके में रह रही है। (Sahaspur Triple Talaq to a Woman)
सहसपुर थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक भुवन चंद पुजारी ने कहा कि पीड़ित महिला के पति फरमान अली पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपित पति के परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी देने के आरोप में अभियोग दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में हर कोण से जांच की जा रही है। (Sahaspur Triple Talaq to a Woman)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Sahaspur Triple Talaq to a Woman)