गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों में श्रद्धालुओं-सैलानियों की भारी भीड़, लगी लाइनें, रक्तदान, मूर्ति स्थापना व देवी भागवत…

Dharm Astha Hindu

गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों में श्रद्धालुओं-सैलानियों की भारी भीड़, लगी लाइनें नवीन समाचार, नैनीताल, 12 मई 2025 (On Guru Purnima-Puja-Blood Donation-Devi Bhagwat)। भारत एवं पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के बीच घोषित हुए संघर्ष विराम के बाद सैलानी पर्वतीय पर्यटन स्थलों की ओर उमड़ पड़े हैं। इसकी बानगी सोमवार को गुरु पूर्णिमा के पर्व … Read more

चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट, पौधरोपण, विद्यार्थियों को वितरित किए ट्रैक सूट, रक्तदान-महादान, रसायन विज्ञान के जनक की जयंती, कर्मचारियों को मिली पदोन्नति व परीक्षा परिणाम

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

घोड़ाखाल ने जीता 76वीं एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट का नॉक आउट मुकाबला नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अगस्त 2 024 (Nainital News Today 2 August 2024 Navin Samachar)। डीएसए मैदान नैनीताल में चल रही सीआरएसटी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा नैनीताल बैंक लिमिटेड के सहयोग से आयोजित 76वीं एचएन पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 … Read more

मां-बेटी सहित कई ने किया रक्तदान, राज्यपाल ने किये आकाशीय पिंडों व बाबा नीब करौरी के दर्शन, मिला 10 फिट लंबा विशाल सांप व युवाओं के लिए ‘डेस्टिनेशन गाइड प्रशिक्षण’

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

मां-बेटी सहित कई ने किया रक्तदान-महादान (Nainital Samachar 19 June 2024 Navin Samachar) नवीन समाचार, नैनीताल़, 19 जून, 2024 (Nainital Samachar 19 June 2024 Navin Samachar)। नगर की महिलाओं के संगठन-लेक सिटी वेलफेयर क्लब की पहल पर बुधवार को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शिविर संयोजक … Read more

सेवानिवृत्ति पर विदायी, ‘मिस्टर उत्तराखंड’ का पुरस्कार, छात्र-छात्राओं का सम्मान व रक्तदान….

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

प्रो. जोशी व डॉ. चंदोला को सेवानिवृत्ति पर दी गयी विदायी नवीन समाचार, नैनीताल, 15 जून, 2024 (Nainital Samachar 15 June 2024 Navin Samachar)। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के दो प्राध्यापकों को शनिवार को अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने पर सम्मान सहित विदाई दी गयी। बताया गया कि डीएसबी परिसर के रसायन विज्ञान विभाग में पिछले 42 … Read more

नीट में चयन, राजभवन के मैत्री चैट बॉट का लोकार्पण, रक्त दान, श्रीमद देवी भागवत कथा व नगर कीर्तन के साथ निकली शोभायात्रा

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

नीट में भवाली निवासी नुपुर का शानदार प्रदर्शन (Nainital Samachar 8 June 2024 Navin Samachar) नवीन समाचार, नैनीताल, 8 जून, 2024 (Nainital Samachar 8 June 2024 Navin Samachar)। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित मेडिकल की प्रतिष्ठित नीट परीक्षा में भवाली के डोब ल्वेशाल निवासी 19 वर्षीय नुपुर ने 720 में 685 अंक प्राप्त किये हैं और … Read more

237 वाहनों के चालान, विशेष रेलगाड़ी से पहुंचे यात्री, बिजली के बड़े बिल, तौफीक के निधन पर शोक, डीएसबी में रक्तदान, परीक्षा परिणाम, पोर्टल खुला, विधिक साक्षरता व लेखन सामग्री वितरण..

Nainital News 6 July 2023, Nainital News 1 July 2023, Nainital News 3 July 2023, Nainital News 11 July 2023, Nainital News 12 July 2023,

हल्द्वानी-नैनीताल में नो पार्किंग में खड़े 237 वाहनों के किये गये चालान (Nainital News 25 April 2024 Navin Samacha) नवीन समाचार, नैनीताल, 25 अप्रैल 2024 (Nainital News 25 April 2024 Navin Samacha)। जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा गत दिवस हल्द्वानी एवं नैनीताल में चिन्हित ‘नो पार्किंग जोन’ में खड़े वाहनों के विरुद्ध परिवहन विभाग को कार्रवाई करने … Read more

आश्चर्यजनक: पिछले तीन दिनों से लगातार केवल ‘ओ पॉजिटिव’ रक्त ग्रुप के मरीजों के हो रहे ऑपरेशन

-29वीं बार और ओ पॉजिटिव रक्तदान कर मरीजों की जान बचाई
bloodडॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 22 मार्च 2022। मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में आश्चर्यजनक तौर पर पिछले तीन दिनों से ‘ओ पॉजिटिव’ रक्त की जरूरत बढ़ गई है। जिला चिकित्सालय में अधिकांश मरीज ‘ओ पॉजिटिव’ रक्त समूह के ही आ रहे हैं, इस कारण चिकित्सालय में ‘ओ पॉजिटिव’ समूह के रक्त की जरूरत बढ़ गई है। अच्छी बात यह है कि नगर के युवा ऐसे में जरूरतमंद मरीजों की जान को बढ़-चढ़कर आगे आए हैं।

बताया गया है कि पिछले दो दिनों से जिला चिकित्सालय में ‘ओ पॉजिटिव’ रक्तसमूह के 5-6 मरीज ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती हुए हैं। इनमें एक महिला शामिल है जिसे अधिक रक्तस्राव हो जाने की वजह से तीन यूनिट रक्त की जरूरत पड़ी। इसके अलावा बवासीर के एक मरीज को भी अधिक रक्त की जरूरत पड़ रही है। ऑपरेशन वाले अन्य कई मरीज भी ‘ओ पॉजिटिव’ रक्तसमूह के हैं, इस कारण रक्त बैंक में पहले से रखा रक्त समाप्त हो गया। ऐसे में मंगलवार को यूनिट रक्त की जरूरत पड़ गई।

इस पर ‘जय जननी जय भारत’ संस्था की ओर से अयारपाटा के द्वारिका क्षेत्र निवासी जीमल, सिविल कोर्ट में कार्यरत राज किशोर, नैनी रिट्रीट होटल में कार्यरत प्रवीण रावत व सामाजिक कार्यकर्ता मनोज बेदी ने ‘ओ पॉजिटिव’ रक्तसमूह का चार यूनिट रक्तदान कर मरीजों को उपलब्ध कराया। संस्था के प्रमुख, सभासद मनोज साह जगाती ने भी आज 29वीं बार रक्तदान किया। इसके अलावा ‘एक कदम सच्चाई की ओर’ संस्था की ओर से भी एक यूनिट ‘ओ पॉजिटिव’ एवं एक यूनिट बी पॉजिटिव समूह का रक्त मरीजों को उपलब्ध कराया गया।

पूछे जाने पर जिला चिकित्सालय के रक्तकोष प्रभारी डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव के हवाले से लैब तकनीशियन रजनीश मिश्रा ने बताया कि ‘ग्रह दशा खराब होने जैसी स्थितियों में अक्सर किसी एक रक्त समूह के ही मरीज आते हैं।’ प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी ने भी यह बात स्वीकारी। साथ ही यह भी बताया कि भले ‘ओ माइनस’ सर्वग्राही व ‘ओ पॉजिटिव’ रक्तसमूह सर्वग्राही माना जाता रहा है, किंतु अब यह सत्य नहीं रहा। अब सामान्यतया किसी तरह के संक्रमण से बचने के लिए अपने वर्ग का रक्त ही चढ़ाया जाता है। अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : रक्तदान कर ब्लड बैंक में मनाया जन्म दिन

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 21 नवंबर 2021। नगर की ‘एक कदम अच्छाई की ओर’ रक्तदान संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मंगलवार को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पंकज कुमार, तरुण राज, हिमांशु कुमार, सलमान व रवि पांडेय आदि ने रक्तदान किया।

साथ ही संस्था के सदस्यों ने ब्लड बैंक में ही अध्यक्ष अभिषेक का जन्म दिन मनाया। इस मौके पर संस्था की संरक्षक डॉ. सरस्वती खेतवाल, उपसचिव मो उस्मान हनी, विक्रम रावत, तनुज शर्मा, रेखा गैड़ा एवं चिकित्सालय के डॉ. एमएस दुग्ताल, डॉ. प्रियांशु श्रीवासत्व व रजनीश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे। अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : रक्तदान कर यादगार व प्रेरणादायी बनाया जन्मदिन

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 26 अक्टूबर 2021। महिला स्वालंबन समूह-गर्ल्स हू क्राफ्ट की संस्थापक प्रीति शर्मा ने मंगलवार को अपना जन्मदिन रक्तदान कर मनाया और अपने लिए यादगार व दूसरों के लिए प्रेरणादायी बना दिया।

Blood donation
बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में जन्मदिन पर रक्तदान करती प्रीति शर्मा।

बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में रक्तदान करते हुए इस मौके पर एक कदम अच्छाई की ओर रक्तदान संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया, संरक्षक डॉ. सरस्वती खेतवाल, विक्रम रावत, रेखा गैड़ा व रजनीश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे। अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : पिता की पुण्यतिथि पर किया ‘महादान’

raktdanडॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 6 सितंबर 2021। नगर की रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत संस्था ‘एक कदम अच्छाई की ओर’ के द्वारा सोमवार को संस्था के उपसचिव मो. उस्मान ‘हनी’ के पिता की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मो. उस्मान, डीएसबी परिसर के सांस्कृतिक सचिव करन बिष्ट, नीरज कुमार, विपिन कुमार, जीवन पांडेय, अभिषेक रावत, नफीस अहमद, कमल मेहरा आदि ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

साथ ही जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को जूस एवं बिस्किट वितरित किए गए। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया, संरक्षक डॉ. सरस्वती खेतवाल, विक्रम रावत, उपाध्यक्ष संजय कुमार तथा चिकित्सालय के रक्तकोष प्रभारी डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, रजनीश मिश्रा व कमल बिष्ट आदि उपस्थित रहे। अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : भारतीय स्टेट बैंक कर्मियों ने किया ‘महादान’

Short circuit caught fire in SBI accident averted - एसबीआई में शार्ट शर्किट  से आग लगी, हादसा टला

डॉ. नवीन जोशी, नवीन समाचार, नैनीताल, 2 सितंबर 2021। भारतीय स्टेट बैंक की मल्लीताल स्थित मुख्य शाखा में बुधवार को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के तत्वावधान में अपनी तरह के पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बैंक की मुख्य प्रबंधक रेनू भंडारी, तुहिना सेन, अविनाश कुमार, सतीश पासवान, वरुण बुटोला, निधि पांडे, लीला आर्या, मोनिका ध्यानी, अभिषेक अधिकारी, प्रतीक गर्ग, पूनम राजेश्वरी, किरन गोस्वामी, महेश साह, सुरेंद्र सिंह, भगवान राम, जीवन सिंह, राहुल कुमार, देव आनंद, विकास थापा, अनूप, विवेक मठपाल, नीता व विनोद आदि अधिकारियों, कर्मचारियों व उपभोक्ताओं ने बढ़-चढ़कर स्वैच्छिक रक्तदान यानी महादान किया।

बैंक की मुख्य प्रबंधक रेनू भंडारी ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिविर में जिला चिकित्सालय के रक्तकोष प्रभारी डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव व रजनीश श्रीवास्तव आदि ने योगदान दिया। अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : 21 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 29 जुलाई 2021। बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के तत्वाधान में बृहस्पतिवार को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ज्योलीकोट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, रजनीश मिश्रा व कमल बिष्ट तथा प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ज्योलीकोट की चिकित्सक डॉ. भानुप्रिया, डॉ. पल्लवी गहतोड़ी ने रक्तदान शिविर के आयोजन में योगदान दिया।

शिविर में रमेश जीना, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी, ज्येष्ठ प्रमुख भीमताल हिमांशु पांडे, प्रधान अमित कुमार, रजनी रावत, हरगोविंद रावत, मनोज कुमार, लता शाह, सोनू, ज्योलीकोट चौकी प्रभारी जोगा सिंह संधू, आरक्षी संतोष पांडे, जीवन रजवार, मोनू व गोपाल नेगी आदि ने 21 यूनिट रक्तदान किया। साथ ही 18 से 45़ वर्षीय लोगों का टीकाकरण भी किया गया। डॉ. पल्लवी ने कहा कि रक्तदान में मिले उत्साहजनक सहयोग के बाद भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : रक्तदान कर मरीज की जान बचाई

डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 25 जून 2021। नगर की रक्तदान के प्रति समर्पित संस्था ‘एक कदम अच्छाई की ओर’ के सदस्य अनूप साजन ने शुक्रवार को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में आपात स्थिति में ‘ओ पॉजिटिव’ समूह का एक यूनिट रक्त दान कर चिकित्सालय में भर्ती एक मरीज की सहायता की। इससे पहले दो दिन पूर्व बुधवार को भी संस्था के रंजीत पवार व मोहित पंत ने ए पॉजिटिव समूह के दो यूनिट रक्तदान किया था। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया, संरक्षक डॉ. सरस्वती खेतवाल, कमल बिष्ट, विक्रम रावत व पंकज कुमार आदि सदस्य उपस्थित रहे। अन्य ताज़ा नवीन समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें : संस्था ने लिया महिला को चार यूनिट एबी पॉजिटिव रक्त उपलब्ध कराने का जिम्मा, तीन यूनिट उपलब्ध कराया

डॉ.नवीन जोशी @ नवीन समाचार, नैनीताल, 26 मई 2021। नगर की रक्तदान के लिए समर्पित संस्था ‘एक कदम अच्छाई की ओर’ के प्रयासों से बुधवार को नगर की एक महिला को 4 यूनिट ‘एबी पॉजिटिव’ समूह का रक्त उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई। बताया गया कि महिला को 4 यूनिट रक्त की आवश्यकता थी। इसमें से एक यूनिट रक्तकोष से, जबकि एक यूनिट क्षेत्र गेठिया के पंचायत सदस्य सदस्य से, दूसरा ‘जय जननी जय भारत’ संस्था के सदस्य हितेश साह से दिलवाया गया। संस्था के अध्यक्ष अभिषेक वाल्मीकि मुल्तानिया ‘युवी’ ने कहा कि संस्था ने महिला को चार यूनिट रक्त उपलब्ध कराने का जिम्मा लिया है। एक यूनिट रक्त और दिलवाया जाएगा। इस मौके पर संस्था की संरक्षक डॉ. सरस्वती खेतवाल, सभासद मनोज साह जगाती नरेंद्र बिष्ट, परवेज आलम तथा रक्तकोष प्रभारी डॉ प्रियांशु श्रीवास्तव, रजनीश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : युवाओं के कोरोना टीकाकरण के दृष्टिगत युवाओं ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 मई 2021। मुख्यालय में मंगलवार से 18 वर्ष से 45 वर्ष के युवाओं के लिए शुरू हो रहे व्यापक कोरोना टीकाकरण अभियान के दौरान किसी युवा को रक्त की आवश्यकता पड़ जाए, ऐसी संभावना के दृष्टिगत सोमवार को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व छात्र संघ सचिव रवींद्र राठौर, सामाजिक कार्यकर्ता अमित पांडे, शिवम बजाज व सिद्धार्थ टंडन की पहल पर जिला चिकित्सालय में आयोजित हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में आकांक्षा बजाज, निखिल कुंवर, टीपक टम्टा, गौरव जोशी, हर्षित पाठक, मोहित, रजत आर्या, रजत, दिव्यांशु, जनक, भरत पंत, सुंदर गिरि व नितिन आदि ने रक्तदान किया। शिविर के आयोजन में साामाजिक कार्यकत्री डॉ. सरस्वती खेतवाल, रजनीश मिश्रा, एक कमद अच्छाई की ओर से अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया आदि ने सहयोग दिया।

यह भी पढ़ें : बेटी ने किया नगर मजिस्ट्रेट को रक्तदान के लिए प्रेरित, इकट्ठा हुआ 140 यूनिट रक्त

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 09 जनवरी 2021। ‘लिटिल मिरैकिल्स’ शायद ऐसे ही बड़े होते हैं। हल्द्वानी केनगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार को उनकी बेटी शिवाम्भी ने आज रक्तदान के लिए प्रेरित किया। और वे रक्तदान करने पहुंच गए। उन्होंने ‘लिटिल मिराकल्स फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का प्रथम रक्तदाता के रूप में रक्तदान करके किया। उनके पीछे शहर के नीलकंठ हॉस्पिटल के डॉ.गौरव सिंघल व दर्जा राज्यमंत्री तरुण बंसल आदि भी रक्तदान करने पहुंचे। ‘लिटिल मिराकल्स फाउंडेशन’ द्वारा उपचार सेवा के तहत आयोजित इस रक्त दान शिविर का आयोजन सुशीला तिवारी अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी को रक्त की आपूर्ति के लिए किया गया।

कॉलेज के डीन डॉ अरुण जोशी ने खुद आकर रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। कैम्प में 140 लोगो ने रक्तदान किया। अस्पताल से डॉ सलोनी उपाध्याय की टीम भी इस अवसर पर मौजूद रही। टीम थाल सेवा से उमंग वासुदेवा, राजीव बग्गा, हरित कपूर, राजीव वाही, प्रवीण मित्तल, गिरीश गुप्ता, राकेश पांडे, विक्रम सिंह, ज्योति अग्रवाल पूजा अग्रवाल, अवनीश राजपाल, स्वाति कपूर, कनिका वासुदेवा, संजय बग्गा, परमजीत पम्मा व लव कुश आदि भी इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदाताओं के उत्साहवर्धन के लिएमौजद रहे।

यह भी पढ़ें : सभासद मनोज साह जगाती ने 25वीं बार किया रक्तदान

नवीन समाचार, नैनीताल, 07 जनवरी 2020। नैनीताल नगर पालिका के सभासद मनोज साह जगाती ने बृहस्पतिवार को 25वीं बार रक्तदान किया। उनके अलावा विनय विद्यार्थी नाम के युवक ने दूसरी बार रक्तदान किया। इस पर रक्तदान के प्रति समर्पित संस्था ‘एक कदम अच्छाई की ओर’ संस्था की ओर से सभासद जगाती को फूल माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया, रक्तकोष प्रभारी डॉ. प्रियांशु श्रीवास्तव, रजनीश मिश्रा, कमल बिष्ट, अविरल आनंद व गंगा सागर आदि लोग उपस्थित रहे। 32 वर्षीय सभासद जगाती ने बताया कि सीआरएसटी इंटर कॉलेज में पढ़ाई के दौरान से नियमित रूप से रक्तदान कर रहे हैं। तीन माह की निर्धारित अवधि के बाद जब भी पता चलता है कि किसी को रक्त की जरूरत है, तुरंत रक्तदान करते हैं।

यह भी पढ़ें : पालिका सभासद ने स्वैच्छिक रक्तदान कर बचाई जान

नवीन समाचार, नैनीताल, 05 जनवरी 2020। नगर पालिका सभासद गजाला कमाल अक्सर सामाजिक कार्यों में भी योगदान देती रहती हैं। मंगलवार को उन्होंने बीडी पांडे रक्त कोष में स्वैच्छिक रक्तदान कर एक जरूरतमंद मरीज का जीवन बचाया। रक्तदान कोष ने रजनीश मिश्रा ने बताया कि मरीज में खून की काफी कम मात्रा थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी गजाला ने 3 महीने पहले रक्तदान किया था। इस मौके पर नगर पालिका सभासद प्रेमा अधिकारी भी मौजूद रहीं। उल्लेखनीय है कि प्रेमा भी समय-समय पर बीडी पांडे रक्त कोष में स्वैच्छिक रक्तदान करती रहती हैं।

यह भी पढ़ें : स्वैच्छिक रक्तदान कर दो महिलाओं की जान बचाई

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 नवम्बर 2020। रक्तदान के प्रति समर्पित संस्था ‘एक कदम अच्छाई की ओर’ संस्था के सदस्य सौरभ रावत व दिनेश कटियार ने बुधवार को रक्तदान कर दो महिलाओं की जान बचाई। हुआ यह कि मुक्तेश्वर से आयी एक महिला को जीवन बचाने के लिए ए-प्लस रक्त वर्ग के रक्त की आवश्यकता पड़ी, किंतु कहीं से भी रक्त का प्रबंध नहीं हो पा रहा था। सूचना मिलने पर सौरभ ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इसी तरह दिनेश कटियार ने एक अन्य महिला की जान बचाने के लिए ओ निगेटिव रक्त समूह के रक्त का दान किया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया, समाजसेवी डा. सरस्वती खेतवाल, प्रदीप उप्रेती, नरेंद्र बिष्ट, विक्रम सुयाल, डा. प्रियांशु श्रीवास्तव व रजनीश मिश्रा आदि लोग उपस्थिति रहे।

यह भी पढ़ें : विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर पत्रकारों, नगर कोतवाल व युवा शिव सैनिकों ने किया रक्तदान

Raktdan
स्वैच्छिक रक्तदान करते पत्रकार सुरेश कांडपाल।

नवीन समाचार, नैनीताल, 01 अक्टूबर 2020। जिला एवं मंडल मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में बृहस्पतिवार को विश्व स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार डा. गिरीश रंजन तिवारी, सुरेश कांडपाल, पंकज कुमार, नीतू, कमल जगाती, मल्लीताल कोतवाली के कोतवाल अशोक कुमार सिंह, आरक्षी शाहिद अली, युवा शिव सेना के रवि कुमार, हेमंत बेदी, चेतन टम्टा, धीरज चंद्रा, हिमांशु, प्रियांशु, सूरज आर्या, परमीत जोशी, अंकित कुमार, संजय कोटलिया, संदीप कुमार एवं स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पहुंचे अधिवक्ता सुयश पंत, निधि आर्या, सोनू, शमिता एवं तेंजिन आदि ने रक्तदान किया। इस मौके पर जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. केएस धामी, रक्तकोष प्रभारी डा. प्रियांशु श्रीवास्तव, रजनीश मिश्रा, कृष्णपाल बिष्ट, डा. सरस्वती खेतवाल, कुंदन नेगी, पवन व्यास, अभिषेक मुल्तानिया सहित युवा शिव सेना के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : 25 वर्षीय अभिषेक ने पांच वर्ष में 11वीं बार किया रक्तदान

नवीन समाचार, नैनीताल, 21 अगस्त 2020। नगर की रक्तदान को समर्पित संस्था ‘एक कदम अच्छाई की ओर’ संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया ने बृहस्पतिवार को बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में भर्ती एक मरीज की जान बचाने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान किया। 25 वर्षीय अभिषेक ने बताया कि वे वर्ष 2015 से स्वैच्छिक रक्तदान कर रहे हैं। आज उन्होंने 11वीं बार रक्तदान कर एक मरीज की जान बचाई। इस मौके पर संस्था से जुड़े समाजसेवी डॉ. सरस्वतती खेतवाल, अंकित कुमार टम्टा व कमल बिष्ट आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : रक्तदान कर तीन रोगियों की जान बचाई..

नवीन समाचार, 19 मई 2020। लॉक डाउन की वजह से इन दिनों मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में रक्त की कमी हो गयी है। मंगलवार को यहां भर्ती सुनीता को ओ पॉजिटिव तथा शैलजा व गोपाल को ए पॉजिटिव रक्त नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में एक कदम अच्छाई की ओर संस्था के अभिषेक मुल्तानिय, रक्तदाता प्रेरक क्लब की डा. सरस्वती खेतवाल व सभासद मनोज साह जगाती के प्रयासों से ललित पंत, विनोद, प्रमोद कुमार व मल्लीताल कोतवाली के दरोगा हरीश सिंह ने पांच यूनिट रक्तदान कर चिकित्सालय में रक्त की कमी पूरी कर दी। रक्तकोष प्रभारी रजनीश मिश्रा ने बताया कि आगे बुधवार को भी जिला चिकित्सालय मे ंप्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इससे चिकित्सालय में रक्त की कमी पूरी होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : जन्मदिन पर रक्तदान कर पेश किया अनुकरणीय उपदाहरण

नवीन समाचार, चंपावत, 15 मई 2020। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कर्मी देवेंद्र कुमार ने शुक्रवार को अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रक्त दान किया। देवेंद्र ने कहा कि अपने जन्म दिन पर उन्होंने बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया, इससे उन्होंने काफी अच्छा महसूस किया। इससे उनका जन्मदिन यादगार भी बन गया। जिला चिकित्सालय के रक्तकोष प्रभारी रजनीश मिश्रा एवं नगर पालिका के सभासद मनोज साह जगाती ने कहा कि उन्होंने जन्मदिन पर रक्तदान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

यह भी पढ़ें : रक्तदान हेतु पुलिस परिवार की मदद को आगे आए नैनीताल के प्रथम नागरिक

sachin Negiनवीन समाचार, नैनीताल, 5 मई 2020। मंगलवार को नैनीताल नगर के प्रथम नागरिक यानी नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी नैनीताल पुलिस परिवार कीे मदद को आगे आये। हुआ यह कि नैनीताल पुलिस परिवार से संबंधित लीला बिष्ट निवासी ग्राम-सूची तहसील धारी को प्रसव पीड़ा होने के कारण बीडी पांडे जिला चिकित्सालय नैनीताल में भर्ती किया गया था। इस दौरान अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उन्हें तत्काल रक्त चढ़ाए जाने के लिए चिकित्सकों के द्वारा सलाह दी गई। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान आपातकाल स्थिति में अतिशीघ्र रक्त की व्यवस्था करना एक कठिन समस्या थी। जब यह सूचना नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी को मिली। तब वह बिना देरी किए जिला चिकित्सालय में जाकर लीला बिष्ट की ना केवल बी पॉजिटिव रक्त समूह का रक्त दान करके महिला की जान बचाई। साथ ही उन्होंने आज की युवा पीढ़ी को नशे की प्रवृत्ति को छोड़कर रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया। नैनीताल पुलिस परिवार ने पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी वर्तमान का इस हेतु आभार जताया है।

यह भी पढ़ें : जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में रक्त खत्म, रक्त कोष को करना पड़ा प्रसूता के लिए रक्तदान

नवीन समाचार, नैनीताल, 23 अप्रैल 2020। जी हां, कभी रक्त से भरे रहने वाले मुख्यालय स्थित बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के रक्तकोष में इन दिनों कोरोना के संक्रमण और लॉक डाउन के कारण रक्त की भारी कमी हो गयी है। इतनी कमी कि रक्तकोष के प्रभारी रजनीश मिश्र को स्वयं एक प्रसूता को अत्यधिक रक्तस्राव होने पर स्वयं रक्तदान करना पड़ा है। ऐसे में उन्होंने लोगों से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की है।
रक्तकोष के प्रभारी रजनीश मिश्र ने बताया कि इन दिनों लोग लॉक डाउन की वजह से स्वैच्छिक रक्तदान के लिए नहीं आ पा रहे हैं। साथ ही इस दौरान रक्तदान शिविर आयोजित करना भी संभव नहीं हो रहा है। इस कारण रक्तकोष में रक्त की भारी कमी हो गयी है। इस कारण गत 6 अप्रैल को उन्हें स्वयं मुक्तेश्वर निवासी भावना नाम की प्रसूता को अत्यधिक रक्तस्राव होने पर उसकी जान बचाने के लिए स्वयं रक्तदान करना पड़ा। उन्होंने कहा कि 18 से 60 वर्ष की उम्र के स्वस्थ व्यक्तियों से रक्तदान करने की अपील की जा रही है।

यह भी पढ़ें : नैनीताल: 18वें जन्म दिन पर महादान कर दिया युवाओं को संदेश

Portia Malik
अपने 18वें जन्मदिन पर स्वैच्छिक रक्तदान करती पोर्शिया मलिक

नवीन समाचार, नैनीताल, 9 मार्च 2020। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से स्नातक नगर के रंगकर्मी इदरीस मलिक व अधिवक्ता कंवल मलिक की पुत्री पोर्शिया मलिक ने सोमवार केा अपने 18वें जन्मदिवस पर महादान कहा जाने वाला रक्तदान कर मिसाल पेश की। पोर्शिया अपने जन्मदिन पर सुबह बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचीं और पहली बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करके वे युवाओं को अपने जन्मदिन जैसे यादगार मौकों को और भी अधिक यादगार-चिरस्मरणीय बनाने के लिए परोपकार के ऐसे कार्य करने का संदेश देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि दूसरोें का जीवन बचाने के लिए सभी रक्तदान करने कि आदत डालें और दूसरों को जीवनदान देने जैसा पुण्य अर्जित करें। इससे स्वयं को भी स्वास्थ्य लाभ के साथ मानसिक शांति मिलती है।

यह भी पढ़ें : जो बागेश्वर से हल्द्वानी तक नहीं मिला, पुलिस ने कर दिया महादान..

-रक्तदान कर बागेश्वर पुलिस के एक जवान ने निभाया मानवता का फर्ज
हिमानी रौतेला @ नवीन समाचार, बागेश्वर, 2 फरवरी 2020। जिला चिकित्सालय बागेश्वर में भर्ती 10 वर्षीया बालिका कुमारी दिव्या पुत्री बिमल सिंह निवासी ग्राम पोथिंग, कपकोट, बागेश्वर को उपचार हेतु ‘ओ निगेटिव’ रक्त की आवश्यकता पड़ने पर बच्ची के परिजनों द्वारा बहुत प्रयास किये गये, परन्तु ओ निगेटिव रक्त नहीं मिल पाया। रक्त नहीं मिल पाने से परिजन काफी हताश व निराश हो गये तथा एक आस लेकर पुलिस कन्ट्रोल रूम बागेश्वर में आये व पुलिस विभाग में कोई भी ओ निगेटिव रक्त वाले पुलिस कर्मी हों तो पुत्री के इलाज हेतु रक्त दान करने का आग्रह करते हुए परिजनों द्वारा पुत्री दिव्या की व्यथा बताते हुए कहा कि 24-01-2020 को बस से उतरते समय कार से टक्कर होने पर दिव्या का बांया पांव फैक्चर हो गया था, जिसका उपचार जिला चिकित्सालय बागेश्वर में चल रहा है तथा उपचार हेतु आज 02-02-2020 को ओ निगेटिव रक्त की आवश्यकता होने पर हमारे द्वारा बहुत प्रयास किये गये परन्तु हमें हल्द्वानी तक रक्त नहीं मिल पाया। इस पर पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा सूचना जनपद के समस्त पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को बतायी गयी व साथ ही बागेश्वर पुलिस के फेसबुक पेज पर प्रियंका घस्याल द्वारा भी यह सूचना भेजी गयी। साथ ही व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से भी सूचना बागेश्वर पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक पंकज जोशी प्रभारी एसओजी बागेश्वर शीघ्र ही जिला चिकित्सालय बागेश्वर पहुंचे तथा बच्ची के इलाज हेतु एक युनिट ओ निगेटिव रक्त का महादान किया गया। इस पर परिजनों ने बागेश्वर पुलिस द्वारा किये गये मानवीय कार्य की प्रशंसा करते हुए उपनिरीक्षक पंकज जोशी के दीर्घायु की कामना की गई।

यह भी पढ़ें : स्थापना दिवस पर रक्तदान कर चले ‘एक कदम अच्छाई की ओर’

नवीन समाचार, नैनीताल, 16 जनवरी 2020। नगर के युवाओं की संस्था ‘एक कदम अच्छाई की ओर’ के सदस्यों से बृहस्पतिवार को संस्था के प्रथम स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक मुल्तानिया की अगुवाई में संस्था के सदस्यों ने बीडी पांडे जिला चिकत्सालय स्थित रक्त कोष में रक्तदान किया। केक काटा और चिकित्सालय मंे भर्ती रोगियों को जूस और बिस्किट भेंट किये। आयोजन में संस्था से जुड़े डा. सरस्वती खेतवाल, अंकित टम्टा, रवि कुमार, गौरव आर्या, चेतन कुमार, सूरज कुमार, मो. उस्मान उर्फ हनी, वैभव जोशी, संजय कुमार आदि सदस्य तथा जिला चिकित्सालय के प्रभारी पीएमएस डा. केएस धामी, डा. प्रियांशु श्रीवास्तव, डा. ममता पांगती, रजनीश मिश्रा, कमल बिष्ट, डा. अनिरुद्ध गंगोला, डा. अजय नैथानी, शशि पांडे व अन्य लोग शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : जन्म दिन पर 10वीं बार रक्तदान कर पेश की मिसाल…

Raktdanनवीन समाचार, नैनीताल, 21 दिसंबर 2019। नगर के एक युवक अभिषेक मुल्तानिया ने शनिवार को अपने जन्मदिन पर रक्तदान करके अनुकरणीय मिसाल पेश की। उल्लेखनीय है कि अभिषेक ‘एक कदम अच्छाई की ओर’ संस्था के अध्यक्ष हैं, और अक्सर स्वयं व अपनी संस्था के सदस्यों के जरिये स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान करते रहते हैं। शनिवार को उन्होंने अपने जन्मदिन पर बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि यह उनका 10वां रक्तदान था। वे स्वयं रक्तदान करके अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहते हैं। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय की पीएमएस डा. तारा आर्या, डा. केएस धामी, कमल बिष्ट के साथ उनकी संस्था के सचिव मुबिशिरा, डा. सरस्वती खेतवाल, रवि कुमार, संजय कुमार, मो. उस्मान, अंकित कुमार, गौरव आर्य, भाष्कर तथा दिव्या पांडे आदि भी उनके जन्मदिन की खुशी में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान
नवीन समाचार, नैनीताल, 16 दिसंबर 2019। कहते है रक्तदान महादान होता है क्योंकि इससे कई लोगो को जीवनदान मिल जाता है इसलिए शायद इससे बड़ा और कोई दान नही हो सकता है सरोवर नगरी के लोग भी ऐसे दान पुण्य करने में हमेशा आगे रहते हैं और समय-समय पर लोग रक्तदान करते रहते हैं। सोमवार को बीड़ी पांडे जिला चिकित्सालय में पीलिया और टाइफाइड की पीड़ित महिला माधवी देवी को रक्त की जरूरत थी जिसके लिए पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने रक्तदान किया। इस दौरान समाजसेवी सरस्वती खतेवाल, डा. प्रियांशु श्रीवास्तव, रजनीश मिश्रा, कमल बिष्ट, सिद्धार्थ, सभासद भगवत रावत व शिवम बजाज आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : प्रो. तिवारी की पहल पर 15 दृष्टिबाधित बच्चे देख सकेंगे दुनिया

NAB1नवीन समाचार, हल्द्वानी, 6 जनवरी 2019। नैब यानी नेशनल एसोसिएशन फ़ॉर द ब्लाइंड्स के 15 दृष्टिबाधित बच्चों को नेत्र ज्योति मिल जाएगी और वे दुनिया को देखने के साथ ही स्वतंत्र रूप से जीवन यापन कर सकेंगे। रविवार को इन बच्चों के प्रारंभिक परीक्षण में चयन के बाद अब इनका दिल्ली में प्रख्यात नेत्र सर्जन ऑपरेशन करेंगे।
NABकुमाऊं विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी की पहल पर नयना ज्योति समिति तथा एलबी कृष्णा फाउंडेशन दिल्ली के सहयोग से नैब में वरिष्ठ चिकित्सक डा. वीके तिवारी, एम्स के पूर्व सीनियर रेजिडेंट डा. रुचिर तिवारी तथा बलरामपुर अस्पताल लखनऊ के सर्जन डा. संजय श्रीवास्तव ने कुल 95 बच्चों का परीक्षण किया। चिकत्सकों ने विश्वास जताया कि इनमें से 15 बच्चों को ऑपेरशन के बाद आंख की पूरी रोशनी मिल जाएगी। इसके अलावा 7 बच्चों को हाई पावर लेंस के चश्मे से लिखने-पढ़ने लायक ज्योति मिल जाएगी। चयनित 15 बच्चों का  इसी माह से नोएडा,  दिल्ली स्थित हाईटेक अस्पताल में ऑपेरशन किया जाएगा। नैब के संचालक श्याम धानिक ने बताया कि बच्चों का ऑपेरशन डा. तिवारी की टीम ने नि:शुल्क करने का आश्वासन दिया है जबकि लेंस व अन्य डिस्पोजेबल का खर्च प्रो. गिरीश रंजन तिवारी उपलब्ध करवाएंगे। इस हेतु उन्होंने इस शिविर के आयोजन तथा ऑपेरशन में सहयोग के लिए प्रो तिवारी, डा तिवारी की टीम का आभार जताते हुए कहा कि इस उपचार के बाद बच्चे आत्मनिर्भर बन कर जीवन जी सकेंगे। वहीं नैब में परीक्षण के दौरान बच्चों में नेत्र ज्योति पा कर अपने सपने पूरे करने को लेकर भारी उत्साह है। इस अवसर पर प्रो. तिवारी, कुसुम तिवारी, नयना ज्योति संस्था के अरुण रौतेला, योगेश साह, सुरेश खोलिया, गुलशन, नागेश दुबे, विजय पाल व अंकुर आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : यहाँ छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर किया ‘सबसे बड़ा दान’

नैनीताल। शनिवार 10 मार्च को मुख्यालय स्थित डीएसबी परिसर में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर ‘सबसे बड़ा दान’ यानी रक्तदान किया। ‘बंदे मातरम् सेवा संस्थान’ के सहयोग से ओर छात्र संघ के उपाध्यक्ष ऋषभ जोशी की अगुवाई में आयोजित किये गये इस रक्तदान शिविर में 70 से 80 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। बड़ी बात यह रही कि इनमें 30 से अधिक छात्राएं भी शामिल रहीं, और खासकर छात्राओं में पहली बार रक्तदान करते हुए खासा जोश व उत्साह देखा गया। रक्तदान करने वालों में कुमाऊं विवि छात्र महासंघ के अध्यक्ष पुष्कर नैनवाल, नवीन भट्ट, सूरज पांडे, रवि बिष्ट, सौरभ रावत, नेहा कुरिया, शिखा, आरसी परवीन, सोनी जोशी आदि प्रमुख रहे।


Read more