उत्तराखंड में साइबर ठगों का आतंक: 2 महिलाओं को डिजिटल अरेस्ट करके 40 लाख से अधिक की ठगी
नवीन समाचार, काशीपुर/रुड़की, 21 दिसंबर 2024 (Terror of Cyber Thugs-2 Women Arrested Digitally)। उत्तराखंड में साइबर ठगों द्वारा “डिजिटल अरेस्ट” का भय दिखाकर लोगों को ठगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। काशीपुर और रुड़की में महिलाओं से 40 लाख रुपये से अधिक की ठगी के ऐसे 2 मामलों ने साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को उजागर किया है। यह भी पढ़ें :
डिजिटल अरेस्ट क्या है ? कैसे बचें ? और कैसे साइबर ठगी के रुपये वापस भी ले सकते हैं ?
काशीपुर: साइबर ठगों ने डराकर 9.83 लाख रुपये ट्रांसफर कराये
काशीपुर के टांडा उज्जैन निवासी कीर्ति शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि साइबर ठगों ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते हुए डराना धमकाना शुरू किया। ठगों ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ 17 धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं और किसी नरेश गोयल ने उनके केनरा बैंक मुंबई के खाते में 2 करोड़ रुपये जमा कराये हैं।
कीर्ति शर्मा ने ठगों को यह बताया कि उनका केनरा बैंक मुंबई में कोई खाता नहीं है। इसके बावजूद ठगों ने उनके बैंक में आधार और बायोमेट्रिक मौजूद होने का हवाला देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाकर 9,83,981 रुपये ट्रांसफर करवा लिये।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। जांच का जिम्मा उप निरीक्षक जय प्रकाश को सौंपा गया है।
रुड़की: सेवानिवृत्त महिला से 32 लाख रुपये की ठगी
दूसरी घटना में रुड़की में एक सेवानिवृत्त महिला को साइबर ठगों ने डिजिटल अरेस्ट में फंसा कर 32 लाख 31 हजार रुपये ठग लिये। ठगों ने 14 दिसंबर को फोन कर बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड से मुंबई में 1 लाख 68 हजार रुपये की खरीदारी हुई है। इसके बाद ठगों ने यह दावा किया कि उनके आधार कार्ड का उपयोग कर एक बैंक खाता खोला गया है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी गतिविधियां हो रही हैं।
महिला से वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई क्राइम ब्रांच और अन्य एजेंसियों के अधिकारी बनकर बात की गई। उन्हें गिरफ्तारी का भय दिखाते हुए पांच दिनों तक डराया गया। अंततः 18 दिसंबर को ठगों ने महिला से 32 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिये।
साइबर क्राइम पुलिस ने जांच शुरू की
दोनों मामलों में पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध अभियोग दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस का कहना है कि साइबर ठग लगातार नये-नये तरीकों से लोगों को डराकर धोखाधड़ी कर रहे हैं।
सावधानी की अपील (Terror of Cyber Thugs-2 Women Arrested Digitally)
साइबर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अनजान फोन कॉल और डिजिटल माध्यमों से प्राप्त किसी भी जानकारी पर भरोसा न करें। बैंक खातों या व्यक्तिगत जानकारी को साझा करने से पहले संबंधित अधिकारियों से सत्यापन अवश्य करें। (Terror of Cyber Thugs-2 Women Arrested Digitally)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Terror of Cyber Thugs-2 Women Arrested Digitally, Digital Arrest, Kashipur News, Roorkee News, Cyber Crime, Cyber Crime, Fraud, Digital Arrest, Kashipur, Rudrapur, Uttarakhand, Police Investigation, Women Safety, Online Scams, Terror of cyber thugs in Uttarakhand, 2 women arrested digitally, 2 Women duped of more than 40 lakh rupees,)