‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2 करोड़ यानी 20 मिलियन बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अधिक जानकारी के लिये यहां देखें और अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर।

September 21, 2024

नैनी झील में नौकायन करने वाले सैलानियों की सुरक्षा भगवान भरोसे

Film Shootin Nainital Navin Samachar

-पिछले 4 वर्षों में नाविकों से 56.55 लाख रुपये लेने के बावजूद लाइफ जैकेट उपलब्ध नहीं करा पा रही है नगर पालिका
नवीन समाचार, नैनीताल, 17 सितंबर 2024 (Tourists Safety in Naini lake is in Question)। सरोवरनगरी नैनीताल के प्रमुख आकर्षण नैनीझील में नौकायन करने वाले पर्यटकों की सुरक्षा भगवान भरोसे है। स्थिति यह है कि स्थानीय नगर पालिका नैनी झील में बिना लाइफ जैकेट का नौकायन करना प्रतिबंधित बताती है, और कई बार नौकायन से संबंधित कोई मामला सामने आने पर या किसी उच्चाधिकारी द्वारा इंगित करने पर संबंधित नौका चालकों का 1000 रुपये तक का चालान भी करती है।

यही नहीं लाइफ जैकेटों के लिये नाविकों से प्रति वर्ष 22 लाख रुपये से अधिक रुपये वसूलती भी है, लेकिन पिछले 4 वर्षों से नाविकों को लाइफ जैकेट उपलब्ध नहीं करा पायी है। इस कारण लाइफ जैकेट पुराने हो गये हैं, और कट-फट गये हैं। सैलानी इन्हें पहनना नहीं चाह रहे हैं।

(Tourists Safety in Naini lake is in Question, Nainital News, Tourism in Nainital, Naini Lake, Naini Jheel, Tourists Safety in Naini lake is in Question, Tourists Safety in Naini lake, Tourists Safety, Life Jackets, Naini lake, The Safety of tourists boating in Naini lake, Mercy of God,) 900+ Nainital Lake Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images - iStockउल्लेखनीय है कि लगभग एक दशक पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी आरके सुधांशु ने नैनी झील में नौकायन के लिए सभी सवारियों के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य कर दिया था। इसके बाद नगर पालिका में एक कोष बनाया गया, जिसमें हर नाव के लिये प्रति चक्कर और सवारियों से प्रति सवारी 5 रुपये धनराशि तय की गयी। बाद में नाविकों के संघ से प्रति वर्ष 1500 जैकेटों के 11 लाख 22 हजार रुपये नगर पालिका द्वारा लाइफ जैकेटों के मद में लिये जाने लगे, जो कि पिछले कुछ वर्षों से दोगुने यानी 22 लाख 44 हजार रुपये हो चुके हैं।

इस मद से पालिका ने कुछ वर्षों में नई लाइफ जैकेटें खरीदकर उपलब्ध भी करायीं, लेकिन वर्ष 2021 से नगर पालिका इस मद में नाविकों से 56 लाख 55 हजार रुपये लेने के बावजूद नई लाइफ जैकेट खरीदकर उपलब्ध नहीं करा पा रही है। इससे सैलानियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गयी है।

चौथी बार फिर से निविदा प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी (Tourists Safety in Naini lake is in Question)

नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा का इस संबंध में कहना है कि नगर पालिका ने नई लाइफ जैकेट खरीदने के लिये तीन बार निविदाएं आमंत्रित कर चुकी है, लेकिन निविदादाता मानकों के अनुसार लाइफ जैकेट उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं, या निविदा की प्रक्रिया में भाग नहीं ले रहे हैं। ऐसे में अब चौथी बार फिर से निविदा प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गयी है। उधर नाव चालक समिति जल्द ही इस संबंध में कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत से मुलाकात करने की बात कह रही है। (Tourists Safety in Naini lake is in Question)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Tourists Safety in Naini lake is in Question, Nainital News, Tourism in Nainital, Naini Lake, Naini Jheel, Tourists Safety in Naini lake is in Question, Tourists Safety in Naini lake, Tourists Safety, Life Jackets, Naini lake, The Safety of tourists boating in Naini lake, Mercy of God,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page