‘नवीन समाचार’ के पाठकों के ‘2.11 करोड़ यानी 21.1 मिलियन से अधिक बार मिले प्यार’ युक्त परिवार में आपका स्वागत है। आप पिछले 10 वर्षों से मान्यता प्राप्त- पत्रकारिता में पीएचडी डॉ. नवीन जोशी द्वारा संचालित, उत्तराखंड के सबसे पुराने, जनवरी 2010 से स्थापित, डिजिटल मीडिया परिवार का हिस्सा हैं, जिसके प्रत्येक समाचार एक लाख से अधिक लोगों तक और हर दिन लगभग 10 लाख बार पहुंचते हैं। हिंदी में विशिष्ट लेखन शैली हमारी पहचान है। आप भी हमारे माध्यम से हमारे इस परिवार तक अपना संदेश पहुंचा सकते हैं ₹500 से ₹20,000 प्रतिमाह की दरों में। यह दरें आधी भी हो सकती हैं। अपना विज्ञापन संदेश ह्वाट्सएप पर हमें भेजें 8077566792 पर। अपने शुभकामना संदेश-विज्ञापन उपलब्ध कराएं। स्वयं भी दें, अपने मित्रों से भी दिलाएं, ताकि हम आपको निरन्तर-बेहतर 'निःशुल्क' 'नवीन समाचार' उपलब्ध कराते रह सकें...

December 22, 2024

42 सीटों की बताई जा रही बस में 36 की मृत्यु, 27 घायल, सीएम ने जाना घायलों का हाल, की मुआवजे की घोषणा…

04 11 2024 almora bus accident 2024114 9507

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 नवंबर 2024 (Uttarakhand-Marchula Accident-36 Died-27 Injured)सोमवार को अल्मोड़ा जिले के सल्ट तहसील में मार्चुला के निकट कूपी में हुए एक भीषण बस दुर्घटना में, 42 सीटों की बताई जा रही बस में 36 लोगों की मृत्यु हो गई और 27 लोग घायल हो गए। इस दुःखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोकाकुल परिवारजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में हताहत लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। देखें वीडिओ :

घटना के प्रारंभिक कारण जो सामने आ रहे

इस भयावह दुर्घटना के जो प्रारंभिक कारण दुर्घटना के घायलों व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामने आ रहे हैं उनके अनुसार संभवतया बस के अधिक गति से और अधिक यात्रियों के भार के साथ आने तथा बस के काफी पुरानी 2009 की बनी होने के कारण बस का एक्सल या कमानी पट्टा टूट गया था और इस कारण अनियंत्रित हुई बस को चालक संभाल नहीं पाया और बस नदी में गिर गयी। बस में अधिक यात्रियों के भरे होने के कारण मृतकों की संख्या अधिक रही।

रुपये वापस मांगे जाने के कारण मानसिक रूप से परेशान था चालक !

इस दुर्घटना में यह बात भी सामने आ रही है कि बस चालक दिनेश सिंह निवासी भैरंगखाल, सल्ट मानसिक रूप से परेशान था। उसे बार-बार रुपयों के लिए फोन आ रहा था। रामनगर अस्पताल में भर्ती घायल हरीश चंद्र पोखरियाल के अनुसार वह चालक के पास वाली सीट पर बैठे थे। चालक ने किसी को ढाई लाख रुपये देने थे। इस कारण उसे बार-बार संबंधित व्यक्ति के फोन आ रहे थे। संभवतया इसी तनाव के कारण एक मोड़ पर उसने वाहन से नियंत्रण खोया और बस खाई में गिर गई।

इसके अतिरिक्त यह बात भी कही जा रही है कि दुर्घटनास्थल से करीब आधा किलोमीटर पहले बस चालक ने सड़क की खराब स्थिति के कारण यात्रियों से बस से उतरने को भी कहा था, लेकिन कोई यात्री नहीं उतरा।

इसके अतिरिक्त सड़क में गड्ढे होने, दुर्घटनास्थल पर रेलिंग व क्रेश बैरियर न लगे होने, बस चालक के द्वारा रात भर बस चलाने, तथा चालक के द्वारा भांग पिये होने जैसे अपुष्ट कारण भी सामने आ रहे हैं। इस बात की पुष्टि हुई है कि बस का फिटनेस व अन्य कागजात मार्च 2025 तक के लिये वैध थे।

प्रधानमंत्री ने भी की है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह राशि देने की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि- उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों की शीघ्र कुशलता की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है।

बताया जा रहा है कि गढ़वाल मोटर ओनर एसोसिएशन की ओर से संचालित यह बस UK12 PA 0061 गढ़वाल क्षेत्र के पौड़ी से कुमाऊं में रामनगर जा रही थी। इस दौरान यह बस रात भर चलने के बाद सुबह करीब 8 बजे रामनगर से केवल 35 किलोमीटर पहले दुर्घनाग्रस्त होकर मरचूला क्षेत्र में 650 फीट गहरी खाई में गिर गई। घटना क्यों और कैसे हुए यह जांच का विषय है। लेकिन शुरुआती कारण ओवरलोडिंग को माना जा रहा है। दुर्घटना में अधिकांश मृतक सैनिक बताए जा रहे हैं। साथ ही मृतकों में कई एक ही परिवार के सदस्य हैं, इस प्रकार इस दुर्घटना में कई परिवार उजड़ गए हैं। 

बस में चालक सहित 43 यात्रियों के लिए जगह थी लेकिन इसमें 63 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि एक संकरे मोड़ के पास चालक बस को नियंत्रित नहीं कर सका और यह खाई में गिर गई। मौके से आई तस्वीरें दुर्घटना की भयावहता को दर्शाते हैं। बस जंगल से घिरे इलाके में चट्टानी ढलान से लुढ़कते हुए गधेरे के ठीक ऊपर अटक गई। तीन गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट किया गया है।

पूरे देश को झकझोर दिया है

Imageइस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित देशभर के नेताओं ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में अपना कार्यक्रम रद्द करके घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान करने के साथ ही मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए हैं। साथ ही तात्कालिक कार्रवाई करते हुए पौड़ी और रामनगर के एआरटीओ को निलंबित कर दिया गया है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत इस हादसे की मजिस्ट्रेट जांच करेंगे।

 बस चालक नशे में गाड़ी चला रहा था या वाहन में कोई तकनीकी समस्या थी ?

जांच के लिए फौरी तौर पर एक जांच समिति बनाई गई है, जो विभिन्न पहलुओं पर हादसा प्रकरण की जांच करेगी।उप परिवहन आयुक्त राजीव कुमार मेहरा की अध्यक्षता में बनाई गई जांच समिति में तीन सदस्य शामिल हैं। जांच कमेटी में लोक निर्माण विभाग के संजय बिष्ट, परिवहन विभाग के नरेश संगल व क्षेत्राधिकारी अविनाश चौधरी सदस्य बनाए गए हैं, जो मौके का निरीक्षण कर जांच आख्या शासन को देंगे। क्या बस चालक नशे में गाड़ी चला रहा था या वाहन में कोई तकनीकी समस्या थी। इसका पता लगाया जा रहा है। बस की कितनी रफ्तार में थी, इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें :

अल्मोड़ा जनपद में सुबह सुबह बड़ी दुर्घटना, 7 की मौत की पुष्टि, 2 दर्जन तक बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, और स्वास्थ्य विभाग की टीमें त्वरित रूप से बचाव और राहत कार्य में जुट गईं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए और स्वयं रामनगर पहुंचकर दुर्घटना के घायलों का हाल जाना एवं मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त की। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति की कामना की और परिजनों को सांत्वना दी। घायलों के इलाज के लिए प्रशासन ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किया और गंभीर घायलों को हायर सेंटर में भेजा गया।

मृतकों की सूची:(Uttarakhand-Marchula Accident-36 Died-27 Injured)

  1. दिनेश पुत्र मान सिंह, 45 वर्ष, भैरोखाल
  2. चंद्रा देवी पत्नी मनोज रावत, 34 वर्ष, रामनगर
  3. मनीष रावत पुत्र जस्सी सिंह, 35 वर्ष, रामनगर
  4. दीपक सिंह पुत्र जस्सी सिंह, 37 वर्ष, बगड़ मल्ला
  5. आरव पुत्र दीपक, 05 वर्ष, बगड़ मल्ला
  6. आदित्य सिंह पुत्र मनोज सिंह, 16 वर्ष, सुनकोला
  7. सोनी पत्नी प्रेम सिंह, 25 वर्ष, विनोगा धुमाकोट
  8. दिलबर सिंह पुत्र राजे सिंह, 54 वर्ष, बिरेडी
  9. गिरिश बोदीवाल पुत्र नयन बल्लभ, 35 वर्ष, जिरौली
  10. मनीषा ध्यानी पुत्री रमेश ध्यानी, 18 वर्ष, बारात
  11. परसौली दत्त पुत्र ईश्वर दत्त, 47 वर्ष, खेड़ा
  12. नीरज ध्यानी पुत्र विनोद ध्यानी, 16 वर्ष, रौली
  13. जयपाल पुत्र गगनपाल, 63 वर्ष, परसोली
  14. पंकज रावत पुत्र प्रेम सिंह, 39 वर्ष, आम पोखरा
  15. संगीता देवी पत्नी दर्शन लाल, 48 वर्ष, उछियाणा
  16. दर्शन लाल पुत्र अनगोला लाल, 56 वर्ष, मदरी
  17. तिलक भारद्वाज पुत्र प्रेमानंद, 40 वर्ष, जगाड़ी
  18. मीनाक्षी पत्नी प्रदीप सिंह, 23 वर्ष, काकड़ी मल्ला
  19. सलीना पुत्र जगमोहन सिंह, 22 वर्ष, काकड़ी मल्ला
  20. हरिओम रावत पुत्र बसंत सिंह, 44 वर्ष, आम पोखरा
  21. रश्मी रावत पत्नी मोहन सिंह, 20 वर्ष, घुमाकोट
  22. दयाचंदी पत्नी राम प्रसाद, 76 वर्ष, घुमाकोट
  23. दिव्यांशु बाल्मीकि पुत्र नंदराम सिंह, 24 वर्ष, देवालचौक

घायलों की सूची: (Uttarakhand-Marchula Accident-36 Died-27 Injured)

  1. अर्जुन, 26 वर्ष, रेफर
  2. दीपक, 25 वर्ष, रेफर
  3. अमानी, 08 वर्ष, रेफर
  4. अंजना, 04 वर्ष, रेफर
  5. करण, 26 वर्ष, रेफर

घायलों की स्थिति एवं चिकित्सा सहायता (Uttarakhand-Marchula Accident-36 Died-27 Injured)

घटना में गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से एम्स ऋषिकेश, जबकि एक को एसटीएच हल्द्वानी पहुंचाया गया। 5 अन्य घायलों को 108 एम्बुलेंस द्वारा हल्द्वानी के एसटीएच भेजा गया, और 9 घायल रामनगर चिकित्सालय में भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है। मुख्यमंत्री ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों से भेंट कर उनके बेहतर इलाज के लिए आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि यदि आवश्यकता हो तो उन्हें एयर एंबुलेंस से हायर सेंटर भेजा जाए। उन्होंने घायलों के परिजनों को बेहतर से बेहतर उपचार उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।

 

इस मौके पर गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डॉ. अनिल डब्बू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, कुमाऊं मंडलायुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी प्रहलाद मीणा, सीएमओ डॉ. हरीश चन्द्र पंत सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। (Uttarakhand-Marchula Accident-36 Died-27 Injured, Uttarakhand Accident, Marchula Accident, Almora Accident, Ramnagar Accident)

दुर्घटना की सूचना के तुरंत बाद कुमाऊं मंडलायुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत तथा अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इससे पूर्व आयुक्त ने रामनगर चिकित्सालय में भर्ती घायलों का हालचाल लिया और चिकित्सकों को उनके बेहतर उपचार के निर्देश दिए। (Uttarakhand-Marchula Accident-36 Died-27 Injured, Uttarakhand Accident, Marchula Accident, Almora Accident, Ramnagar Accident)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(Uttarakhand-Marchula Accident-36 Died-27 Injured, Uttarakhand Accident, Marchula Accident, Almora Accident, Ramnagar Accident, Accidental Death, Big Accident in Uttarakhand, Uttarakhand-Marchula Accident, 36 Died-27 Injured, 36 people died and 27 were injured in a bus said to have 42 seats, CM enquired about the condition of the injured, CM announced compensation,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :

You cannot copy content of this page