December 24, 2025

कलयुगी नशेड़ी भाई ने अपनी सगी विवाहित बहन के साथ किया बलात्कार

(Mother sent a Minor Girl to Sons Room-He Raped) (Dehradun-2Serious Rape Cases Against Young Women (Haldwani-Rape of Girl and Rape Attempt of a Lady (16Year-Girl raped in Hotel in Haldwani-FIR lodge (GM of Reputed Haldwani Hotel Arrested for Rape (Female Player Raped and Blackmailed in Dehradun)

प्रतीकात्मक चित्र

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हरिद्वार, 23 सितंबर 2024 (A Drunkard Brother raped his own Married Sister) उत्तराखंड के हरिद्वार के थाना पथरी क्षेत्र में एक भाई ने शराब और गांजे के नशे में अपनी ही सगी विवाहित बहन से दुष्कर्म की मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है। पीड़िता ने अपने कलयुगी भाई की हैवानियत की बात माता-पिता को बताई तो सभी पथरी थाना पहुंचे और आरोपित के विरुद्ध पुलिस को लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपित को लक्सर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

पड़ोस में ही पति के साथ रहती है बहन (A Drunkard Brother raped his own Married Sister)

हरिद्वार की पथरी थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मजलिसपुर तौफिर थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी एक परिवार (माता-पिता और बेटा) लक्सर हरिद्वार रोड स्थित एक गांव में किराये के मकान में रहता है। उनके नजदीक ही परिवार की बेटी अपने पति के साथ किराये के कमरे में रहती है। दोनों पति-पत्नी नजदीक ही एक कंपनी में काम करते हैं।

यह भी पढ़ें :  हल्द्वानी में घर के बंद कमरे से दो सगे भाइयों के शव मिले, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में हलचल, 11 वर्षीय बच्ची जगाती रही लेकिन नहीं जागे...

(A Drunkard Brother raped his own Married Sister)पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका भाई शराब और गांजे का आदी है। 20 सितंबर को पीड़िता जब घर पर अकेली थी तो उसके भाई ने पीड़िता को पास के गन्ने के खेत में बुलाया और रिश्तों को शर्मसार करते हुए दुष्कर्म कर दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। पीड़िता ने घर आकर आपबीती अपने पति को बताई। इसके बाद पीड़िता ने फोन पर सारी बातें अपनी मां और पिता को बताई।

इसके बाद पीड़िता अपनी माता-पिता के साथ फेरूपुर चौकी पहुंची और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार आरोपित भाई के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 तथा 64(2) के तहत अभियोग दर्ज किया और घटना के चौथे दिन 23 सितंबर को चौकी प्रभारी नवीन चौहान और महिला दारोगा शाहिदा परवीन ने आरक्षी अनिल पंवार और मुकेश चौहान के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर आरोपित को लक्सर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, और न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है। (A Drunkard Brother raped his own Married Sister)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(A Drunkard Brother raped his own Married Sister, Uttarakhand News, Haridwar News, Pathri News, Crime Against Women, Apnon Dwara Apradh, Kalyugi Bhai, Rape, Dushkarm, Balatkar, A Drunkard brother raped his own married sister, Brother Raped Sister,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :