पिता की कार पीछे करते समय पहिए के नीचे दबने से चार वर्षीय बालक की मृत्यु, झबरेड़ा में शोक

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 14 जनवरी 2026 (4-Year Boy Died Car Reversed)। उत्तराखंड के देहरादून (Dehradun) जनपद के झबरेड़ा (Jhabrera) क्षेत्र में आज शाम एक अत्यंत दु:खद दुर्घटना में चार वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई। घटना उस समय हुई जब बालक के पिता रवि कुमार (Ravi Kumar) घर के आंगन में कार को पीछे करते हुए खड़ी कर रहे थे। इसी बीच उनका चार वर्षीय बेटा अचानक घर का दरवाजा खोलकर बाहर निकल आया और अनजाने में कार के पीछे खड़ा हो गया। पिता को इसकी जानकारी नहीं हो सकी और कार के पीछे जाते ही मासूम पहिए के नीचे दब गया। इस दुर्घटना के बाद परिवार सहित पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।

घर के आंगन में कार खड़ी करते समय हुई दुर्घटना

(4-Year Boy Died Car Reversed) उत्तराखंड: पिता की कार के पहिये के नीचे दबने से चार वर्षीय मासूम की मौत! -  Haldwani Liveप्राप्त जानकारी के अनुसार, झबरेड़ा निवासी रवि कुमार किराये पर कार चलाते हैं। मंगलवार की शाम वह अपनी कार को घर के आंगन में पीछे करते हुए खड़ी कर रहे थे। उसी दौरान उनका चार वर्षीय बेटा घर के भीतर से दरवाजा खोलकर अचानक बाहर आ गया। बच्चे ने कार के पीछे खड़े होकर संभवतः पिता को आवाज देने या पास जाने का प्रयास किया, लेकिन कार बैक होने के कारण वह चालक की दृष्टि में नहीं आ पाया।

कार पीछे होते ही बालक पहिए के नीचे दब गया। बच्चे की चीख सुनकर रवि कुमार ने तत्काल कार आगे की और बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजन मासूम को संभाल भी नहीं सके और कुछ ही क्षणों में उसकी मृत्यु हो गई।

परिजनों पर टूटा दु:खों का पहाड़, मोहल्ला भी स्तब्ध

बालक की मृत्यु के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। पड़ोसी भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाने का प्रयास किया। परिजन सदमे में हैं और मासूम की असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है।

यह घटना एक बार फिर इस बात की चेतावनी देती है कि घर के आंगन, गली या पार्किंग स्थल में वाहन चलाते समय बच्चों की सुरक्षा के प्रति अतिरिक्त सतर्कता बेहद जरूरी है। खासतौर पर वाहन पीछे करते समय बच्चों का अचानक पास आ जाना ऐसी दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बनता है।

वाहन पीछे करते समय पीछे देखने की समुचित व्यवस्था की आवश्यकता

उत्तराखंड सहित देशभर में घर के आसपास वाहन पार्क करते समय बच्चों के वाहन के पीछे आ जाने की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रहती हैं। ऐसे मामलों में कई बार चालक की छोटी सी चूक या दृश्य सीमा (Blind Spot) के कारण परिवार को जीवनभर का दु:ख सहना पड़ता है। क्या वाहन पीछे करते समय पीछे देखने की व्यवस्था, सेंसर, कैमरा या घर में बच्चों की निगरानी जैसे उपाय अनिवार्य रूप से अपनाए जाने चाहिए? यह प्रश्न भी इस घटना के बाद फिर सामने आ गया है।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड सरकार ने राज्य कर्मचारियों के जीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत ब्याज की दर लागू की, आदेश जारी

स्थानीय स्तर पर घटना की सूचना मिलने के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाती है। आमतौर पर ऐसे मामलों में पुलिस परिस्थितियों के अनुसार जांच करती है और बयान दर्ज किए जाते हैं। परिजनों के अनुसार यह एक दुर्घटना है, लेकिन इसकी औपचारिक जांच प्रक्रिया के तहत तथ्यों का परीक्षण किया जाता है।

पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

यह भी पढ़ें :  नैनीताल जनपद में खाद्य स्वच्छता पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, सती मिष्ठान्न भंडार व न्यू हजारा सहित 11 प्रतिष्ठानों पर ₹2.35 लाख का बड़ा जुर्माना

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंडसे संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (4-Year Boy Died Car Reversed) :

4-Year Boy Died Car Reversed, Jhabrera Dehradun child death under car wheel while reversing, Uttarakhand accident news four year old crushed during car parking, Dehradun Jhabrera tragic incident father reversing car child died, child safety awareness while reversing car in home courtyard, blind spot reversing car accident in residential area Uttarakhand, family tragedy in Jhabrera due to car wheel accident, Uttarakhand local news toddler death in car parking incident, Dehradun district accident news child crushed under wheel, safety tips for parents reversing vehicles near children, Jhabrera accident news car reversing child death case, #UttarakhandNews #DehradunNews #JhabreraNews #RoadSafety #ChildSafety #AccidentNews #CarBackAccident #FamilyTragedy #HindiNews #SafetyAwareness

Leave a Reply