December 25, 2025

घर के मंदिर में पूजा करते हुए दीपक की ज्योत की चपेट में आईं 95 वर्षीय वृद्धा, पूरा परिवार घर में ही था लेकिन हो गई मौत…

Aatmdah Aag Fire
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 26 मार्च 2025 (95-year Woman got Caught in Flame of Lamp-Died) उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के शक्तिफार्म में मंदिर में पूजा करने गई 95 वर्षीय वृद्धा की दीपक की ज्योत की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई। गंभीर हालत में उन्हें सितारगंज के चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। इधर मंगलवार देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

घर के मंदिर में हुई घटना, दुर्घटना के समय पूरा परिवार घर में ही था (95-year Woman got Caught in Flame of Lamp-Died)

(95-year Woman got Caught in Flame of Lamp-Died)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शक्तिफार्म नंबर तीन, सितारगंज निवासी 95 वर्षीय आशालता मंडल रोजाना की तरह दो दिन पहले घर के मंदिर में पूजा करने गई थीं। पूजा के दौरान दीपक की ज्योत से उनकी साड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

वृद्धा की चीख-पुकार सुनकर स्वजन मौके पर पहुंचे। किसी तरह आग बुझाकर उन्हें तुरंत सितारगंज अस्पताल ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान मंगलवार देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। वृद्धा के बेटे ने पुलिस को बताया कि उनकी मां रोजाना मंदिर में पूजा करती थीं। दुर्घटना के समय पूरा परिवार घर में ही था, लेकिन सभी को लगा कि वह पूजा कर रही हैं। जब उनकी चीख सुनकर स्वजन पहुंचे, तब तक काफी देर हो चुकी थी। (95-year Woman got Caught in Flame of Lamp-Died)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(95-year Woman got Caught in Flame of Lamp-Died, Nainital News, Haldwani News, Sitarganj News, Agnikand, Death due to Fire, Maut, A 95-year-old woman got caught in the flame of a lamp while praying in the temple of her house, Whole family was in the house but she died, Agnikand men Maut,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :