52 साल बाद एक और सीता-गीता चर्चा में, कहानी में यूपी, दिल्ली, हरियाणा के साथ उत्तराखंड भी

नवीन समाचार, नई दिल्ली, 1 मई 2024 (Another Sita-Geeta-UP-Delhi-Haryana-Uttarakhand)। वर्ष 1972 हेमा मालिनी की एक फिल्म आई थी-सीता और गीता। जुड़वा बहनों की इस फिल्म में हेमा मालिनी का डबल रोल था। अब 52 साल बाद उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से दो सगी बहनों सीता (20) और गीता (21) का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर इस फिल्म की बरबस याद आ जाती है। खास बात यह है कि इस पूरी कहानी के तार यूपी के साथ दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड से भी जुड़े हैं।
भाई ने गाँव के प्रेमी पर जताया था हत्या का संदेह (Another Sita-Geeta-UP-Delhi-Haryana-Uttarakhand)
मामले के अनुसार गोरखपुर की मूल निवासी बहनें सीता (20) और गीता (21) करीब डेढ़ साल पहले तीन जनवरी 2023 को दिल्ली से गायब हो गई थी। इसी बीच उनके भाई को पता चला कि उनका गांव के जयनाथ मौर्या का प्रेम संबंध था। इस पर उनके भाई ने अपने गांव बेलाघाट के रहने वाले जयनाथ मौर्य पर अपहरण कर दोनों बहनों की हत्या करने का संदेह जताया।
इस मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने जयनाथ और उसके परिवार के खिलाफ दोनों बहनों की हत्या कर शव जलाने का मुकदमा दर्ज किया था। इस फिल्मी कहानी में ट्विस्ट तब आया जब अब पता चला है कि दोनों बहनें जिंदा हैं और वे अपने प्रेमियों के साथ शादी कर खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं। दोनों के बच्चे भी हैं।
इस मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि दोनों बहनें अपने प्रेमियों से शादी करने के लिए घर से फरार हो गई थीं। पुलिस ने जब बहनों से संपर्क कर उन्हें मुकदमे के बारे में जानकारी दी तो सीता ने बताया कि उसने हरियाणा के भैइनी ठाकरान थाना भवानी खेड़ा निवासी विजेंदर से शादी कर ली है। उसकी पांच महीने की एक बेटी भी है। (Another Sita-Geeta-UP-Delhi-Haryana-Uttarakhand)
इसी तरह गीता ने बताया कि उसने उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के ग्राम द्रमोली निवासी सुरेश राम से मेरी दोस्ती थी, घर से भागकर उससे शादी कर ली। तभी से उनके साथ रह रही हूं। मेरी छह माह की एक बेटी है। सीता और गीता ने बताया कि उन्हें जब पता चला कि उनके भाई ने बहनों की हत्या करके लाश गायब कर देने का मामला दर्ज कराया है, तब उन्होंने बेलघाट थाने पहुंचकर जीवित होने का प्रमाण दिया, ताकि कोई निर्दोष न फंसे। (Another Sita-Geeta-UP-Delhi-Haryana-Uttarakhand)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Another Sita-Geeta-UP-Delhi-Haryana-Uttarakhand)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।