रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का अनावरण

नवीन समाचार, हरिद्वार, 18 दिसंबर 2025 (Education Officer Caught Red-Handed with Bribe)। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के बहादराबाद क्षेत्र से शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला सामने आया है। गुरुवार को उत्तराखंड विजिलेंस ने खंड शिक्षा अधिकारी को स्कूल की मान्यता से जुड़े कार्य के बदले 20 हजार रुपये की अवैध धनराशि लेते हुए रंगे हाथ अभिरक्षा में लिया। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में लंबे समय से चल रही अनियमितताओं पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गये हैं।
शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का मामला उजागर
हरिद्वार जनपद के बहादराबाद क्षेत्र में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी ब्रज पाल सिंह राठौर पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी विद्यालय की मान्यता से जुड़े औपबंधिक नवीनीकरण प्रमाणपत्र के बदले 20 हजार रुपये की मांग की थी। पीड़ित विद्यालय प्रबंधन ने इस संबंध में विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामले की गोपनीय जांच शुरू की गई।
विजिलेंस की योजना, रंगे हाथ कार्रवाई
जांच के दौरान विजिलेंस टीम ने पूरे मामले की पुष्टि होने पर योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। जैसे ही खंड शिक्षा अधिकारी ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की धनराशि अपने हाथ में ली, पहले से सतर्क विजिलेंस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर उन्हें अभिरक्षा में ले लिया। कार्रवाई के समय अधिकारी के पास से रिश्वत की पूरी धनराशि बरामद की गई।
एक अन्य कर्मचारी की भूमिका भी संदिग्ध
इस प्रकरण में मुकेश, प्रभारी प्रधानाध्यापक, मंगोलपुर, श्यामपुरा हरिद्वार की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है। विजिलेंस के अनुसार, आरोप है कि इसी व्यक्ति ने खंड शिक्षा अधिकारी की ओर से रिश्वत की मांग आगे बढ़ाई और लेन-देन की व्यवस्था कराई। इस पहलू की भी विस्तृत जांच की जा रही है।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग
विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार, आरोपित खंड शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। विभाग का कहना है कि शिक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में भ्रष्टाचार को किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
विजिलेंस का स्पष्ट संदेश
विजिलेंस विभाग ने साफ कहा है कि सरकारी कार्यों के बदले रिश्वत मांगने या लेने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई अन्य अधिकारियों के लिए भी स्पष्ट संदेश है कि भ्रष्ट आचरण को किसी भी स्थिति में संरक्षण नहीं मिलेगा।
पाठकों से आग्रह है कि इस समाचार से संबंधित अपनी राय और विचार नीचे दिए गए कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।
नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी गढ़वाल के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी गढ़वाल के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉 और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
Tags (Education Officer Caught Red-Handed with Bribe) :
Education Officer Caught Red-Handed with Bribe, Haridwar Education Officer Bribery Case, Uttarakhand Vigilance Trap Action, Block Education Officer Arrest Haridwar, School Recognition Bribe Case Uttarakhand, Education Department Corruption News, Vigilance Department Uttarakhand Action, Bribery Case in Education Sector, Haridwar Latest Crime News, Anti Corruption Drive Uttarakhand, Government Officer Bribe Arrest News, #UttarakhandNews #HaridwarNews #VigilanceAction #EducationDepartmentCorruption #BriberyCase #GovernmentOfficerArrested #AntiCorruption #HindiNews #BreakingNews #NavinSamachar
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
