December 23, 2025

हल्द्वानी-मानसिक विक्षिप्त नाबालिग से ऑटो चालक ने किया बलात्कार, आरोपित गिरफ्तार

(3 Youths Tried Forcibly Drag Girl into Scorpio)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 29 जुलाई 2024 (Haldwani-Driver raped Mentally Deranged Minor)। देवभूमि के साथ देवीभूमि भी कहे जा रहे उत्तराखंड में महिलाओं के साथ अपराध घटने का नाम नहीं ले रहा है। अब हल्द्वानी में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग बच्ची से कुकृत्य किये जाने की घटना सामने आयी है। आरोप है कि यहाँ घर से पियानो सीखने निकली एक मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग बालिका को ऑटो चालक ने पियानो सीखने के स्थान तक छोड़ने के बहाने ऑटो में बैठाया और सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता के माता-पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल अभियोग दर्ज किया और आरोपित ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

(Haldwani-Driver raped Mentally Deranged Minor)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की रोजाना घर से पियानो सीखने जाती है। वह मानसिक तौर पर आंशिक रूप से विक्षिप्त है। बीते रविवार को भी वह घर से पियानो क्लास के लिए निकली थी। इस दौरान मंगलपड़ाव में एक ऑटो चालक ने उसे ऑटो में बैठा लिया, लेकिन उसे उसकी कक्षा में ले जाने के बजाय उसे एमबी इंटर कॉलेज के पास एक सुनसान स्थान पर ले गया, और वहां जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। ऐसा कुकृत्य करने के बाद वह नाबालिग को वापस मंगलपड़ाव छोड़कर फरार हो गया।

लड़की की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही (Haldwani-Driver raped Mentally Deranged Minor)

लड़की घर पहुंची तो उसने रोते हुए पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। इसके बाद परिजन पीड़ित के साथ कोतवाली पहुंचे और लिखित शिकायत दी। पुलिस ने तत्काल अभियोग दर्ज किया और लड़की के बताए मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपित की पहचान होते ही एक टीम गठित कर उसे मंगलपड़ाव चौकी क्षेत्र के घास मंडी इलाके से दबोच लिया गया। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि आरोपित लाइन नंबर 5 बनभूलपुरा निवासी नदीम है। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया और न्यायालय के आदेश पर आरोपित को जेल भेज दिया गया है। (Haldwani-Driver raped Mentally Deranged Minor)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..।(Haldwani-Driver raped Mentally Deranged Minor, Haldwani, Balatkar, Miror, Nabalig, Driver raped, Mentally Deranged Minor, Crime, Minor, Rape, Arrest, Haldwani, Police, Investigation, MB Inter College Haldwani,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :