December 24, 2025

आपसी विवाद में की साथी की हत्या, शव को सड़क पर डालकर हुआ फरार

0
(16 Year Boy Died Under Suspicious Circumstances) A Cloth Wrapped around the Neck of a Child, Unfortunate, Woman Suicide Dehradun, Hotel men, Maut, Disaster, Youth committed suicide, Youth, Suicide, Aatmhatya, Atmhatya, Yuva ne ki Aatmhatya, Yuvak ne ki Aatmhatya, Yuvti ne ki Aatmhatya, Drowned their Friend in Water,
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, टिहरी, 17 मार्च 2024 (A Nepali Worker Murdered in Narendra Nagar)। उत्तराखंड के टिहरी जनपद के नरेंद्रनगर विकासखंड के ग्राम हिंडोलाखाल में एक अज्ञात नेपाली मजदूर की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हत्या उसके साथी ने ही की है और हत्या करने के बाद आरोपित फरार हो गया है। पुलिस आरोपित की तलाश व मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

एक दिन पहले ही ठेकेदार दोनों को काम के लिए लाया था (A Nepali Worker Murdered in Narendra Nagar)

(A Nepali Worker Murdered in Narendra Nagar) टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर में 2 नेपाली मजदूरों की हुई लड़ाई, साथी की हत्या  कर नेपाली मजदूर फरार - YouTubeथानाध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट ने बताया कि आज सुबह हिंडोलाखाल के लोगों ने सड़क किनारे एक अज्ञात शव पडे़ होने की सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव के बारे में आस-पास के लोगों से जानकारी जुटाई। पूछताछ में पता चला कि स्थानीय ठेकेदार जगत सिंह कुंजापुरी मंदिर रोड पर कार पार्किंग निर्माण के कार्य के लिये बीती शाम ऋषिकेश से अपने साथ दो मजदूरों को लाया था। उन्हें रहने के लिए हिंडोलाखाल में एक कमरा दिया था।

रात 11.30 बजे के लगभग दोनों नेपालियों की बीच विवाद हो रहा था। इस दौरान एक नेपाली ने अपने साथी के सिर पर पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और उसके बाद शव को घर के बाहर सड़क पर फेंककर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ठेकेदार को भी मृतक और फरार हुए नेपालियों का नाम और पता मालूम नहीं है। अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। (A Nepali Worker Murdered in Narendra Nagar)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (A Nepali Worker Murdered in Narendra Nagar)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :