December 23, 2025

पत्नी ने पति से अपने मायके वालों को दिलाये करीब साढ़े चार लाख रुपये, लौटाने के नाम पर कर दी हत्या, अभियोग दर्ज

0
(Case Against 4 Policemen including Sub-Inspector) (Son of BJP Leader Accused of Assaulting SC Youth (Case Filed for Violating Secrecy of Ballot Paper) Nainital-Case Filled Against BJP-Congress Leader)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, किच्छा, 25 अप्रैल 2024 (Wife murdered Husband by her parents for money)। एक महिला ने मकान बनवाने के लिए अपने पति से चार लाख 65 हजार रुपये अपने माता-पिता और भाइयों को दिलवा दिये और लौटाये नहीं। करीब डेढ़ वर्ष बाद जब पति ने उधारी के पैसे वापस मांगने के लिये दबाव बनाया तो ससुरालियों ने दामाद की घर में करने के बाद शव को दुर्घटना दिखाने के लिए पुलभट्टा ओवरब्रिज के नीचे रख दिया।

इस मामले में मृतक के भाई ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाते हुए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने मृतक की पत्नी व सास-ससुर सहित आठ ससुरालियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है।

मकान बनवाने के लिए लिए थे चार लाख 65 हजार रुपये (Wife murdered Husband by her parents for money)

Nivesh, Wife murdered Husband by her parents for money,न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किये गये अभियोग में ग्राम पीपलसाना चौधरी, थाना भोजीपुरा, जिला बरेली उत्तर प्रदेश निवासी शिकायतकर्ता राजेंद्र बाबू ने कहा है कि उसकी भाभी मीना ने मकान बनवाने के लिए अपने पति यानी शिकायतकर्ता के भाई से चार लाख 65 हजार रुपये की धनराशि मोहल्ला बंडिया, चीनी मिल, थाना किच्छा निवासी अपनी माता नन्हीं देवी, पिता राम चंद्र, भाई राकेश, रविंद्र, अन्नू, प्रदीप एवं भतीजे तरुण को एक वर्ष के लिए करीब डेढ़ वर्ष पूर्व परिवारजनों की मौजूदगी में दी थी।

पीड़ित के अनुसार एक वर्ष का समय बीतने के बाद भाई विनोद कुमार ने जब अपनी पत्नी मीना और ससुरालियों से पैसे वापस करने की मांग की तो वे टालमटोल करने लगे। ऐसे ही 6 महीने का समय और बीत गया। इसके बाद भाई विनोद ने पैसे वापस न देने पर आरोपितों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। (Wife murdered Husband by her parents for money)

पीड़ित ने आरोप लगाया कि इसी रंजिश के कारण आरोपितों ने बच्चों के जन्मदिन पर रात्रि कार्यक्रम का बहाना बनाकर भाई विनोद कुमार को विगत 5 सितंबर 2023 को किच्छा आमंत्रित किया। भाई विनोद कुमार के मना करने के बाद भी उसकी पत्नी मीना जबरन उन्हें अपने साथ मायके ले गई और रात्रि के समय आरोपित ससुरालियों ने मीना के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से भाई विनोद की हत्या कर दी और हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए उसके शव को पुलभट्टा ओवरब्रिज के नीचे रख दिया तथा उसकी बाइक को ब्रिज के किनारे पर खड़ा कर हत्या को दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया। (Wife murdered Husband by her parents for money)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Wife murdered Husband by her parents for money)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :