December 25, 2025

युवती पर अपने लिव-इन पार्टनर प्रेमी की सब्जी काटने वाले चाकू से सीने में वार से गैर इरादतन हत्या करने का आरोप, युवती के नशे में होने का भी आरोप….

(Roorkee-Teacher Wife Attempted Honeytrap Officer) (Girl made Obscene Video of Man-Demanded 5 Lakh)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस की जांच तेज, आरोपित राधिका जल्द हो सकती है गिरफ्तार

नवीन समाचार, देहरादून, 7 मई 2025 (Lady accused of Killing her Lover Live-inPartner)देहरादून में एक युवती के द्वारा अपने लिव-इन पार्टनर युवक की गैर इरादतन हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस आरोपित युवती से गहन पूछताछ कर रही है। मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कई चोटों के निशान पाये गये हैं। इस रिपोर्ट के साथ ही पुलिस अन्य भौतिक साक्ष्यों के परीक्षण में जुटी है।

रायपुर थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप नेगी ने बताया कि 26 अप्रैल की शाम चार बजे अजय रावत नाम का युवक अपने निवास पर पहुंचा, उसी समय उसका लिव-इन में उसके साथ रहने वाली राधिका नाम की युवती से उसका विवाद हो गया।

चाकू लगने से हुई अजय रावत की मृत्यु

(Lady accused of Killing her Lover Live-inPartnerपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाद के दौरान दोनों के बीच मारपीट हुई और इसी दौरान राधिका से सब्जी काटने वाला चाकू अजय के सीने में लग गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि या तो राधिका ने एंबुलेंस बुलाने में विलंब किया या एंबुलेंस ही देर से पहुंची। इस पहलू की भी जांच की जा रही है।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक के परिजनों का कहना है कि राधिका ने शराब के नशे में अजय रावत से झगड़ा किया था। परिजनों ने राधिका पर अन्य गंभीर आरोप भी लगाए हैं, जिनकी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस ने अजय रावत के शव का बिसरा सुरक्षित रख लिया है जिसे परीक्षण के लिए भेजा जाएगा।

जल्द हो सकती है गिरफ्तारी (Lady accused of Killing her Lover Live-inPartner)

पुलिस के अनुसार प्राथमिक पूछताछ में राधिका के बयानों में विरोधाभास सामने आया है, जिसके आधार पर उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जा सकता है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Lady accused of Killing her Lover Live-inPartner, Dehradun News, Mahila Apradhi, Live-In, Crime News, Murder of Lover, Murder of Live-in Partner, Live-In Relationship Crime, Dehradun Crime News, Radhika Murder Case, Ajay Rawat Death, Uttarakhand Crime, Non-Intentional Murder Case, Police Investigation Dehradun, Postmortem Report, Domestic Dispute Crime, Dehradun Breaking News, Uttarakhand Law And Order, Crime Against Men, Knife Attack Case, Indian Law On Live-In, Accused Radhika, Raipur Police News, Ajay Rawat Murder, Uttarakhand Police Action, Bisra Examination, Domestic Violence Death,)  

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :