December 22, 2025

ऋषिकेश : 15 वर्षीय किशोरी के साथ 16 वर्ष के दो नाबालिग लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

(Mother sent a Minor Girl to Sons Room-He Raped) (Dehradun-2Serious Rape Cases Against Young Women (Haldwani-Rape of Girl and Rape Attempt of a Lady (16Year-Girl raped in Hotel in Haldwani-FIR lodge (GM of Reputed Haldwani Hotel Arrested for Rape (Female Player Raped and Blackmailed in Dehradun)

प्रतीकात्मक चित्र

इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, ऋषिकेश, 12 सितम्बर 2024 (Rishikesh-2 Minor boys gang-raped 15-year Girl) बदलते-खुले सोशल के समय में न जाने नाबालिग किशोरों पर ऐसी हवश कहाँ से सवार हो गयी है। ऋषिकेश में 15 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप 16 वर्ष के दो नाबालिग लड़कों पर लगा है।

दोनों लड़कों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है (Rishikesh-2 Minor boys gang-raped 15-year Girl)

पीड़िता के पिता द्वारा कोतवाली पुलिस में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम सहित अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज कर दोनों लड़कों को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उन्हें बाल न्यायालय में पेश किया गया, जहां से दोनों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार दोनों नाबालिग आरोपितों ने बारी-बारी से किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी पीड़िता ने डरी-सहमी हालत में घर पहुंचने पर अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

Making Reel, (Rishikesh-2 Minor boys gang-raped 15-year Girl)पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराकर पुलिस ने बयान भी दर्ज किए हैं। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामले में अग्रिम जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना ने समाज में सिनेमा और मोबाइल में परोसी जा रही अश्लीलता के बच्चों पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव को लेकर चिंतन की आवश्यकता पर जोर दिया है। 

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Rishikesh-2 Minor boys gang-raped 15-year Girl, Rishikesh News, Rape, Crime against Minor Girl, Crime Against Women, Two 16-year-old minor boys gang-raped a 15-year-old girl, Rishikesh,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :