
नवीन समाचार, रामपुर, 22 फरवरी 2024 (UPs History sheeter Arrested from Haldwani)। उत्तर प्रदेश की रामपुर पुलिस ने पिछले 20 वर्षो से गायब चल रहे हिस्ट्रीशीटर को गुरुवार को उत्तराखंड हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके से गुरुवार को पकड़ने में सफलता पायी है। हिस्ट्रीशीटर यहां अपनी पहचान छुपाकर रहता था कि राज मिस्त्री का काम कर रहा था।
हिस्ट्रीशीटर गांव मझरा तुराब खां निवासी शकील अहमद पुत्र मिर्जा खां पर उत्तराखंड के ही बाजपुर थाने में कई मुकदमे दर्ज थे और बाजपुर पुलिस ने लगभग 20 वर्ष पूर्व उसे हिस्ट्रीशीटर घोषित कर उसकी हिस्ट्रीशीट उत्तर प्रदेश की स्वार कोतवाली को स्थानांतरित कर दी थी। कोतवाली पुलिस बीस वर्षो से उसकी तलाश में जुटी थी लेकिन, हिस्ट्रीशीटर का कोई सुराग नही लगा पाई थी। जबकि कोतवाली पुलिस पर गायब हिस्ट्रीशीटर को तलाशने का उच्चाधिकारियों का दबाव भी बना था।
राज मिस्त्री का काम करता मिला हिस्ट्रीशीटर (UPs History sheeter Arrested from Haldwani)
इधर गुरुवार को कोतवाल संदीप त्यागी को सूचना मिली कि गायब हिस्ट्रीशीटर उत्तराखंड के हल्द्वानी में टनकपुर मार्ग थाना बनभूलपुरा के वार्ड संख्या 14 मे निवास करता है। इस पर कोतवाल ने हल्का दारोगा अमर पाल को भेज कार्रवाई के निर्देश दिए और मौके से पकड़ लिया। कोतवाल संदीप त्यागी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर शकील अहमद बीस वर्ष पूर्व जमीन जायदाद बेच कर हल्द्वानी चला गया था और वहां राज मिस्त्री का काम करता मिला। (UPs History sheeter Arrested from Haldwani)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (UPs History sheeter Arrested from Haldwani)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।