December 22, 2025

तेज बारिश से फिर अस्त-व्यस्त हुआ उत्तराखंड, कई जिलों में ऑरेंज व येलो अलर्ट, 93 सड़कें अब भी बंद, टिहरी में कल स्कूलों में अवकाश

0
(KarvaChauth Holiday in Uttarakhand on October 10)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 18 जुलाई 2025 (Holiday in Tehri Schools Tomorrow-Rain Continue)। उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश का खतरा बरकरार है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी से भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने और तेज बौछारें पड़ने की चेतावनी भी दी गई है।

टिहरी के सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में मंगलवार को अवकाश

मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र टिहरी जनपद के जिलाधिकारी द्वारा कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय व निजी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।


बंद पड़ी सड़कों ने बढ़ाई मुश्किलें, 121 मार्ग बाधित, 93 अब भी बंद

(Holiday in Tehri Schools Tomorrow-Rain Continue, kedarnath paidal marg malba gira majduro ki mautप्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश के चलते प्रदेश में एक राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 121 सड़कें मलबा आने के कारण बाधित हो गई थीं। इनमें से 28 सड़कों को साफ कर आवाजाही बहाल कर दी गई है, लेकिन 93 मार्ग अब भी बंद हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से प्राप्त विवरण के अनुसार डामटा के पास विकासनगर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हुआ था। इसके अलावा चमोली में एक, देहरादून में दो, पौड़ी में तीन, और टिहरी में चार राज्य मार्ग बंद हो गये थे। सबसे अधिक बाधित ग्रामीण मार्गों की संख्या 68 है।

अभी भी जिन जनपदों में सड़कें बाधित हैं उनमें अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 7, चमोली में 14, देहरादून में 8, नैनीताल में 3, पौड़ी में 20, पिथौरागढ़ में 11, रुद्रप्रयाग में 7, टिहरी में 8 और उत्तरकाशी में 13 सड़कें शामिल हैं।


अल्मोड़ा में लगातार बारिश, क्वारब समेत कई मार्गों पर मलबा

अल्मोड़ा जनपद में बीती रात से हो रही लगातार बारिश के कारण सोमवार को दो राजमार्ग, दो मुख्य जिला मार्ग तथा तीन ग्रामीण मार्गों समेत कुल 7 सड़कें बंद हो गईं। क्वारब क्षेत्र में बार-बार मलबा आने से मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है।


बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग फिर अवरुद्ध, तीर्थयात्रियों में रोष

रुद्रप्रयाग व चमोली जिलों में भारी वर्षा का सबसे अधिक असर बदरीनाथ हाईवे पर पड़ रहा है। बारिश के चलते पहाड़ियों से बोल्डर व मलबा गिर रहा है। सोमवार को भी पहाड़ी भरभराकर गिरी, जिससे मार्ग पर चल रहे यात्रियों को भागकर जान बचानी पड़ी। इसका वीडियो भी सामने आया है।

भूस्खलन के कारण हजारों तीर्थयात्री हाईवे पर फंसे हुए हैं। उन्हें खाने-पीने की व्यवस्था तक नहीं मिल रही है, जिससे यात्रियों में प्रशासन व शासन के प्रति आक्रोश देखने को मिला है। रविवार से जारी मूसलाधार वर्षा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बदरीनाथ हाईवे पर नये भूस्खलन क्षेत्र (लैंडस्लाइड जोन) उभर रहे हैं, जिससे देश-विदेश से चारधाम यात्रा को आए श्रद्धालु परेशान हैं।


प्रशासन सतर्क, राहत-बचाव टीमों को किया गया सक्रिय (Holiday in Tehri Schools Tomorrow-Rain Continue)

प्रभावित जिलों में संबंधित प्रशासन ने खोज एवं बचाव अभियान के लिए आपदा प्रबंधन दलों को सतर्क कर दिया है। बारिश का सिलसिला यदि आगे भी इसी तरह जारी रहा तो कई और मार्गों के बंद होने की संभावना जताई जा रही है। शासन स्तर पर लगातार निगरानी की जा रही है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Holiday in Tehri Schools Tomorrow-Rain Continue, Uttarakhand Rain Alert, Orange Alert Uttarakhand, Heavy Rain Dehradun, Road Blocked Due To Landslide, Bad Weather Uttarakhand, School Holiday In Tehri, Monsoon In Uttarakhand, Badri-Kedar Yatra, Badrinath Highway)

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :