(Groom Waited at the Wedding-Bride Ran with Lover (2 Married Women Ran away with their lovers with) (Girl reached Lovers house-Insisted for Marriage UCC-Marriage-Divorce-Live-in Registration in UK
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

-हत्यारोपित युवक को उसकी अश्लील वीडियो के लिये ब्लेकमेल कर शादी करने के लिये दबाव डाल रहा था नाबालिग किशोर, इसलिये युवक ने कर दी नाबालिग की हत्या
नवीन समाचार, ऋषिकेश, 24 अक्टूबर 2024 (Murder of Minor due to Homosexual Relationship) बदलते समय के साथ कैसी-कैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। उत्तराखंड के टिहरी जनपद के ऋषिकेश से लगे तपोवन क्षेत्र से लापता हुए 17 वर्षीय किशोर की हत्या का मामला पुलिस द्वारा सुलझा लिया गया है और सनसनीखेज खुलासा किया है। किशोर की हत्या के आरोप में पुलिस ने नाबालिग किशोर के साथी 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपित ने मृतक को उसके समलैंगिक संबंधों और शादी के दबाव से तंग आकर मौत के घाट उतार दिया था। मृतक की लाश जंगल से बरामद की गई है।

(Murder of Minor due to Homosexual Relationship)पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती आठ अक्टूबर को लापता हुए किशोर की मां ने मुनिकीरेती थाने में तहरीर दी थी। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि लापता किशोर की तलाश में पुलिस की चार टीमें गठित की गईं, जिन्होंने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। इस आधार पर एक नाबालिग किशोर को पकड़ा गया है। मृतक किशोर के मोबाइल की डिटेल से पता चला कि वह एक 25 वर्षीय युवक के लगातार संपर्क में था, जो कि डोईवाला में एक कॉलेज में पैंट्री का काम करता था।

आरोपित की गिरफ्तारी और पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसकी और नाबालिग किशोर की मुलाकात एक सोशल ‘गे एप’ पर हुई थी। किशोर ने आरोपित पर शादी का दबाव बना रखा था और उसके पास आरोपित की कुछ अश्लील वीडियो भी थी, जिसे वह सार्वजनिक करने की धमकी दे रहा था। इस दबाव से तंग आकर आरोपित ने किशोर को जानकी पुल श्मशान घाट के पास बुलाया और उसे जंगल की ओर ले जाकर मौके का फायदा उठाते हुए सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें :  लक्सर नगर पालिका ने आरटीआई के जवाब में विकास कार्यों की जगह गोलगप्पों की रेट लिस्ट भेजी, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

पुलिस ने जंगल से शव बरामद किया (Murder of Minor due to Homosexual Relationship)

पुलिस ने पूछताछ के बाद एक टीम को जंगल भेजा, जहां किशोर का शव बरामद किया गया। इस निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। (Murder of Minor due to Homosexual Relationship)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Murder of Minor due to Homosexual Relationship, Tehri, Rishikesh, Murder, Homosexual Relationship, Murder due to Homosexual Relationship, Sensational revelation of the murder ,17-year-old teenager, Brutal murder, Murder due to homosexual relationship,) 

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

You missed