नैनीताल : छात्र संघ चुनाव की सरगर्मी के साथ छात्र गुटों में गर्मी, मारपीट में दो घायल, एक गंभीर-रेफर

नवीन समाचार, नैनीताल, 2 अक्टूबर 2024 (Fight during Student Union Elections-Two Injured)। छात्र संघ के चुनाव की सरगर्मी के बाद छात्रों के गुटों में गर्मी बढ़ रही है। ऐसी ही एक घटना में रूसी बाइपास क्षेत्र में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गयी। इस दौरान दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रारंभिक इलाज के बाद एक छात्र को रेफर करना पड़ा, जबकि दूसरे छात्र को छुट्टी दे दी गई। दोनों पक्षों ने थाना और कोतवाली में शिकायती पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
कैंप साइट में कर रहे थे पार्टी (Fight during Student Union Elections-Two Injured)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएसबी परिसर के कुछ छात्र बीती शाम रूसी क्षेत्र में स्थित एक कैंप साइट पर पार्टी कर रहे थे। पार्टी से लौटते समय देर शाम रूसी बाइपास पर किसी बात को लेकर छात्रों में कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। इस झड़प के दौरान दोनों गुटों में मारपीट हुई, जिससे एक छात्र बेहोश हो गया, जबकि दूसरे गुट के एक युवक का हाथ फ्रैक्चर हो गया।
आंख के पास की हड्डी में 3 जगह फ्रेक्चर
घायलों में बीए प्रथम वर्ष के छात्र विशांक बिष्ट को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं, जिन्हें उनके साथियों ने तुरंत बीडी पांडे जिला चिकित्सालय पहुंचाया। उसकी दांयी आंख के पास की हड्डी में 3 जगह फ्रेक्चर बताया जा रहा है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद विशांक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। विशांक के भाई सिद्धार्थ बिष्ट ने कोतवाली में तहरीर दी है और घटना की जांच और पीयूष, प्रियांशु, गौरव, अर्जुन आदि पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
दूसरे पक्ष के युवक का हाथ फ्रैक्चर (Fight during Student Union Elections-Two Injured)
दूसरी ओर, दूसरे पक्ष के अर्जुन रौतेला का हाथ फ्रैक्चर हो गया। अर्जुन का भी जिला चिकित्सालय में इलाज किया गया, जिसके बाद उन्होंने थाने में तहरीर सौंपी। कोतवाल हरपाल सिंह और उप निरीक्षक रमेश बोहरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोनों पक्षों द्वारा दी गई तहरीरों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। (Fight during Student Union Elections-Two Injured)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Fight during Student Union Elections-Two Injured, Nainital News, Student Union Elections, Nainital, Fight in Students Groups, Students, With the excitement of student union elections, heat rises between student groups, two injured in a fight, one serious-referred,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.