मेजबान नैनीताल हॉकी एकेडमी ने जीती अखिल भारतीय महिला हॉकी कप प्रतियोगिता

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 अक्टूबर 2024 (Nainital Hockey Academy won All India Women Cup)। नैनीताल के डीएसए मैदान में नैनीताल हॉकी एकेडमी के तत्वावधान में जिला प्रशासन नैनीताल और सेंचुरी पल्प एंड पेपर लालकुआ, नैनीताल बैंक और कूर्मांचल नगर सहकारी बैंक के सहयोग से अखिल भारतीय महिला हॉकी कप-2024 आयोजित हुई। प्रतियोगिता में देश की कई टीमों ने एक-दूसरे के विरुद्ध प्रतिस्पर्धा की, लेकिन तमाम उतार-चढ़ावों के बाद आखिर प्रतियोगिता मेजबान यानी आयोजक नैनीताल हॉकी एकेडमी ने जीत ली है।

शुक्रवार को खेले गये प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में नैनीताल हॉकी एकेडमी ने हल्द्वानी को 2-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या ने विशिष्ट अतिथियों में अधिशाषी अधिकारी दीपक गोस्वामी, मोहित आर्या और डीएसए महासचिव अनिल गड़िया के साथ दोनों टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया।
अनीता सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और विमलेश, रेनू और हेमा को सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी के पुरस्कार (Nainital Hockey Academy won All India Women Cup)
आयोजक सचिव कैलाश बोरा ने बताया कि प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार अनीता बोरा को और सर्वश्रेष्ठ उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार विमलेश, रेनू और हेमा को देकर सम्मानित किया गया। नगद पुरस्कार भी दिये गये। अंपायर की भूमिका डॉ. मनोज बिष्ट और मंजुल सनवाल ने निभाई। संचालन डॉ. ललित तिवारी और हरीश राणा ने किया। आयोजन में तकनीकी कमेटी के सदस्य दीपक साह, संजय गुप्ता, राजेश साह और अनिल रावत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश जोशी, घनश्याम लाल साह, मनोज साह, जगदीश बवाड़ी, चंद्र लाल साह, भुवन बिष्ट, देवेंद्र साह, अजय साह, विमल चौधरी, राजेंद्र लाल साह, राजेंद्र बिष्ट, बहादुर रावत, अक्षय चौधरी, हरीश चौधरी, अतुल साह, सुदर्शन लाल साह, मोहित साह, गोधन सिंह बिष्ट, मनीष, संदीप, हिमांशु, दीपक समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। (Nainital Hockey Academy won All India Women Cup)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Nainital Hockey Academy won All India Women Cup, Nainital News, Sports News, All India Women’s Hockey Cup Competition, Nainital Hockey Academy, DSA Nainial, Hockey, Host Nainital Hockey Academy won the All India Women’s Hockey Cup Competition,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.