सांसद ने पर्यटकों को दिया संदेश-नैनीताल पूरी तरह शांत व सुरक्षित, स्वागत में पलक-पांवड़े बिछाकर बैठा है

नवीन समाचार, नैनीताल, 5 मई 2025 (MP Ajay Bhatt Appeal to Tourist-Nainital is Safe)। पूर्व केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री एवं नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने नगर में गत दिनों 12 वर्षीय बालिका के साथ 75 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा की गयी हैवानियत, इसके बाद आक्रोशित लोगों की प्रतिक्रिया तथा इस कारण नगर के पर्यटन पर पड़े प्रभाव को कम करने का प्रयास किया। इस दौरान वह नगर में पर्यटन व्यवसायियों व पर्यटकों से मिले और स्वयं भी बकौल उनके 30-35 वर्षों के बाद नैनी झील में नौकायन एवं सैलानियों से बात की और सैलानियों को संदेश दिया कि पर्यटक नैनीताल आएं। यहां सब कुछ सामान्य है। नैनीताल पलक-पांवड़े बिछाकर पर्यटकों का स्वागत कर रहा है।
नैनीताल में पत्रकार वार्ता करते हुए श्री भट्ट ने कहा कि नैनीताल में गत दिनों घटी घटना अत्यंत दुःखद है। इस मामले में अपराधी के किसी धर्म या जाति का प्रश्न नहीं है। अपराधी केवल अपराधी होता है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित बालिका को न्याय दिलाने एवं उसके भविष्य के लिये हर आवश्यक प्रबंध कर रही है। इस घटना के बाद जो स्वाभाविक प्रतिक्रिया हुई थी, वह अब शांत हो चुकी है और जनता की मुख्य मांग पूरी कर दी गई है।
नगर में सब कुछ सामान्य है, और पर्यटकों का स्वागत पलक-पांवड़े बिछाकर किया जा रहा है। इस दौरान होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने श्री भट्ट को अवगत कराया कि जून तक की कई बुकिंग रद्द कर दी गई हैं। इस पर श्री भट्ट ने बुकिंग निरस्त करने वाले पर्यटकों से अपील की कि पर्यटक पुनः नगर में आएं।
उन्होंने बोट हाउस क्लब के समीप और नैनी झील में नौकायन करते हुए केरल, बनारस, गुजरात व महाराष्ट्र से आए सैलानियों से वार्ता भी की और उन्हें आश्वस्त किया कि नगर पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि किसी भी सैलानी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। पर्यटन व्यवसायियों व नगरवासियों की चिंता दूर करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। नगर में शांति का संदेश देते हुए श्री भट्ट ने नगर की आराध्य देवी-मां नयना देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की और श्रीराम सेवक सभा में चल रहे श्रीमद देवी भागवत में आरती में सम्मिलित होकर नगरवासियों एवं सैलानियों के बीच सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया।
हो रहे विकास कार्यों की भी जानकारी ली (MP Ajay Bhatt Appeal to Tourist-Nainital is Safe)
उन्होंने बताया कि रूसी में सीवेज शोधन संयंत्र के क्षतिग्रसत होने के बाद पटवाडांगर में 95 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज शोधन संयंत्र की योजना स्वीकृत हो चुकी है। बलियानाला क्षेत्र के साथ ठंडी सड़क व बैंड स्टेंड क्षेत्र में सुरक्षा कार्य भी हो रहे हैं। श्मशान घाट तक जाने वाले मार्ग को लेकर पूर्व में मुख्यमंत्री से घोषणा करायी जा चुकी है। मॉल रोड क्षेत्र में सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य हेतु धनराशि प्राप्त हो चुकी है। (MP Ajay Bhatt Appeal to Tourist-Nainital is Safe)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(MP Ajay Bhatt Appeal to Tourist-Nainital is Safe, Nainital News, Nainital Incident, MP Ajay Bhatt, Nainital for Tourism, Apeal for Tourists to Nainital is Safe and Peaceful, MP’s message to tourists, Nainital completely peaceful and safe, Nainital waiting to welcome Tourists with open arms, Ajay Bhatt, Minor Rape Case, Nainital Tourism, Tourist Safety, Naini Lake Boating, Uttarakhand Politics, Child Safety, Justice For Victim, Nainital Protest, Hotel Bookings Cancelled, Nainital Safe For Tourists, Tourism Appeal, Nainital Development Works, Patwadangar STP Project, Balianala Safety Work, Mall Road Strengthening, Naina Devi Temple, Shri Bhagat Katha, Spiritual Tourism,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
You must be logged in to post a comment.