🎯💻बैंक कर्मी बन कर साइबर ठगों ने कुमाऊँ विवि के कर्मचारी से 1.80 लाख रुपये उड़ाए 💸⚠️विवि की परीक्षा समिति की बैठक में लिये गये 19 प्रकरणों पर निर्णय

नवीन समाचार, नैनीताल, 4 अक्तूबर 2025 (Cyber Fraud-Duped Kumaon University Employee)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी के बैंक खातों से साइबर ठगों ने स्वयं को बैंक कर्मी बताकरएक लाख 80 हजार रुपये निकाल लिये। पीड़ित कर्मचारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मामला साइबर अपराध शाखा को संदर्भित कर दिया है।
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कर्मचारी जीवन सिंह को एक अक्टूबर को दोपहर लगभग 12 बजे व्हाट्सएप पर कॉल आयी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को भारतीय स्टेट बैंक का कर्मचारी बताते हुए कहा कि उनके खाते की केवाईसी अपडेट नहीं हुई है, जिसके कारण उनका खाता बंद हो सकता है। इसके बाद उसने जीवन सिंह को एक लिंक भेजकर उसे खोलने को कहा। लिंक पर क्लिक करते ही उनके डेबिट व क्रेडिट कार्ड से पांच लेनदेन हो गये, जिनमें कुल एक लाख 80 हजार रुपये उनके खाते से कट गये।
ठगी का अहसास होने पर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद प्रकरण को साइबर प्रकोष्ठ को जांच हेतु भेज दिया गया है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने तथा बैंक से संबंधित जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को न देने की अपील की है।
कुमाऊँ विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में होंगे अलग प्रभारी, विवि की परीक्षा समिति की बैठक में लिये गये 19 प्रकरणों पर निर्णय (Cyber Fraud-Duped Kumaon University Employee)
नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय से संबद्ध परिसर, महाविद्यालयों एवं संस्थानों के विद्यार्थियों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु शनिवार को परीक्षा नियंत्रक की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में विश्वविद्यालय की परीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपस्थिति में की गई। बैठक में कुल 19 प्रकरणों पर विचार कर नियमानुसार निर्णय लिये गये।
इस दौरान विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में परीक्षा प्रभारियों की नियुक्ति किये जाने पर सहमति बनी। साथ ही सूचना अधिकार से संबंधित नियमों में विश्वविद्यालय के नियमानुसार संशोधन एवं समीक्षा किये जाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में अनुचित साधन प्रयोग नियमावली की समीक्षा के लिए अलग समिति गठित करने का भी निर्णय हुआ। समिति के सदस्य आगामी सत्र की परीक्षाओं से पूर्व नियमों का परीक्षण कर संशोधित प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Cyber Fraud-Duped Kumaon University Employee, Cyber Crime, Cyber Fraud, Bank Scam, Online Fraud, SBI KYC Fraud, Nainital News, Kumaun University, Cyber Crime Police,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।