डॉ. गुंज्याल बने स्वास्थ्य निदेशक-कुमाऊं
नवीन समाचार, अल्मोड़ा, 18 जुलाई 2024 (Dr-Gunjyal became Health Director- Kumaon)। डॉ. नर सिंह गुज्याल को कुमाऊं मंडल का नया स्वास्थ्य निदेशक बनाया गया है। विदित हो कि अब तक डॉ. तारा आर्या स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं मंडल के पद पर कार्य कर रही थीं। बीते माह उन्हें स्वास्थ्य महानिदेशक यानी प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग का मुखिया बना दिया गया था। इसके बाद से स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं का पद रिक्त चल रहा था। अब इस पद की जिम्मेदारी डॉ. गुंज्याल को सोंपी गयी है। उन्होंने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है।
यह जिम्मेदारियाँ निभाई हैं
बताया गया है कि डॉ. गुंज्याल इससे पहले अल्मोड़ा जनपद के दन्या व बागेश्वर जनपद के कपकोट एवं बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में कार्य कर चुके हैं। इसके बाद स्नातकोत्तर करने के उपरांत वह जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में रेडियोलॉजिस्ट के पद पर कार्य कर रहे थे और स्वास्थ्य विभाग में निदेशक के स्तर पर होने के बावजूद उन्हें अपेक्षित जिम्मेदारी नहीं मिल पा रही थी। जबकि अब उन्हें स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं की जिम्मेदारी सोंप दी गयी है।
यह है उम्मीद (Dr-Gunjyal became Health Director- Kumaon)
प्रदेश के पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत गुंजी क्षेत्र के निदेशक डॉ. गुंज्याल से प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी किये जाने की उम्मीद की जा सकती है। उनके स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊं का पद भार ग्रहण करने पर जनपद एवं मंडल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के पूर्व प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वीके पुनेरा व वरिष्ठ फिजीशियरन डॉ. एमएस दुग्ताल आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। (Dr-Gunjyal became Health Director- Kumaon)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Dr. Gunjyal became Health Director- Kumaon, Health, Health Services, Director-Health Kumaon, Dr. Nar Singh Gunjyal, Health Director-Kumaon)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।