उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस-2021 का अंतिम परिणाम, नायब तहसीलदार ने कर दिया टॉप

नवीन समाचार, देहरादून, 29 अगस्त 2024 (Final Result of UKPCS-2021-Naib Tehsildar Topped)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2021 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है, जिसमें सितारगंज निवासी आशीष जोशी ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वर्तमान में आशीष जोशी जोशीमठ में नायब तहसीलदार के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। यह उनके लिए एक और महत्वपूर्ण सफलता है, क्योंकि इससे पहले वह उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की तीन परीक्षाएं भी सफलतापूर्वक पास कर चुके हैं।
परीक्षा और चयन प्रक्रिया (Final Result of UKPCS-2021-Naib Tehsildar Topped)
आयोग ने पीसीएस-2021 की प्रारंभिक परीक्षा 3 अप्रैल 2022 को आयोजित की थी, जिसके बाद मई में परिणाम जारी किया गया था, जिसमें 1205 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। इसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2023 को आयोजित की गई, जिसका परिणाम 27 फरवरी और 5 अप्रैल 2023 को जारी किया गया। चयनित अभ्यर्थियों के लिए 29 अप्रैल से 4 जुलाई तक साक्षात्कार, शारीरिक परीक्षा, और चिकित्सकीय मापदंड की प्रक्रिया पूरी की गई।
प्रमुख पदों पर चयन
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी के लिए 10-10, वित्त अधिकारी के लिए 18, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के लिए 11, सहायक निदेशक उद्योग के लिए 17, खंड विकास अधिकारी के लिए 28, जिला पूर्ति अधिकारी के लिए 4, उप संभागीय विपणन अधिकारी के लिए 3, सहायक निबंधक के लिए 7, कारागार अधीक्षक के लिए 3, सहायक आयुक्त राज्य कर के लिए 16, जिला समाज कल्याण अधिकारी के लिए 5, कार्य अधिकारी जिला पंचायत के लिए 4, जिला अल्पसंख्यक समाज कल्याण अधिकारी के लिए 2, और राज्य कर अधिकारी के लिए 28 पदों पर चयन हुआ है। अन्य विभागों के चयन परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
आशीष जोशी की प्रेरणादायक यात्रा
फैशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन करने के बाद चार साल तक फैशन की दुनिया में अपना जलवा बिखेरने वाले आशीष जोशी को जनसेवा का भाव वापस अपने प्रदेश उत्तराखंड खींच लाया। पीसीएस-2021 में टॉप करना उनके लिए खास मुश्किल नहीं था, क्योंकि यह उनकी चौथी सफलता है। इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की लोअर पीसीएस और उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी भर्ती में भी सफलता हासिल की है।
व्यक्तिगत जीवन और प्रेरणा
आशीष ने बताया कि वह सितारगंज के निवासी हैं और उनकी शुरुआती पढ़ाई भी वहीं से हुई है। वर्तमान में जोशीमठ में नायब तहसीलदार के पद पर कार्यरत आशीष के पिता केसी जोशी बिजली विभाग में जेई के पद से सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनकी मां पुष्पा जोशी गृहिणी हैं। आशीष की चार बहनें हैं, जिनमें से सबसे बड़ी गृहिणी हैं, एक असिस्टेंट प्रोफेसर, एक ग्राम विकास अधिकारी, और एक सेना में मेजर हैं। उनकी पत्नी डॉक्टर हैं।
आशीष ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) मुंबई से फैशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने चार साल तक फैशन इंडस्ट्री में काम किया, लेकिन उनका मन जनसेवा के लिए उत्तराखंड लौटने का था। उनके माता-पिता भी चाहते थे कि वह पीसीएस बनें। उनकी बहन, जो खुद सिविल सेवाओं की तैयारी कर रही थीं, ने उन्हें लगातार प्रेरित किया।
पीसीएस-2016 की प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद उनका हौसला और बढ़ गया, और उन्होंने पीसीएस की तैयारी में जुटकर इस साल लोअर पीसीएस में 12वीं रैंक हासिल करके नायब तहसीलदार का पद प्राप्त किया। अब पीसीएस में टॉप करके वह डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड समीक्षा अधिकारी परीक्षा पास की और इस पद पर सेवाएं दीं। यूपी लोअर पीसीएस की परीक्षा 2022 में पास की, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया।
युवाओं के लिए सलाह
आशीष जोशी ने तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सलाह देते हुए कहा कि सबसे पहले उत्तराखंड प्रदेश का सामान्य ज्ञान पढ़ें, क्योंकि राज्य की हर भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में 30 से 50 प्रतिशत प्रश्न राज्य से जुड़े होते हैं। मुख्य परीक्षा में भी राज्य से जुड़े विषयों पर ज्यादा लिखना पड़ता है। जनरल स्टडी के लिए सबसे पहले उस विषय को चुनें, जिसमें आपकी पहले से रुचि हो, इससे आपकी तैयारी आसान हो जाएगी। (Final Result of UKPCS-2021-Naib Tehsildar Topped)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। (Final Result of UKPCS-2021-Naib Tehsildar Topped, Uttarakhand, PCS-2021 Result, Final result of Uttarakhand Public Service Commission’s PCS-2021, Naib Tehsildar topped, Uttarakhand Public Service Commission, PCS-2021, Final result of PCS-2021, Final Result,)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.