(Government Jobs-Recruitment in Indian Air Force) Government Jobs in Uttarakhand-Major recruitments
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, देहरादून, 13 दिसंबर 2024 (UKPSC Started the Lower PCS application Process)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग शुक्रवार से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (लोअर पीसीएस) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी 13 दिसंबर से 4 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 10 जनवरी से 20 जनवरी तक संशोधन किया जा सकेगा।

परीक्षा का उद्देश्य और प्रक्रिया

(UKPSC Started the Lower PCS application Processउत्तराखंड में सरकारी अधिकारी बनने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह परीक्षा महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है। आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। आवेदन और अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी psc.uk.gov.in पर जा सकते हैं।

वन विभाग में भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी

वन विभाग ने भी जल्द रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई है। सहायक वन संरक्षक के तीन पदों पर अधियाचन आयोग को भेजा जाएगा। विभाग द्वारा इस साल 41 नए सहायक वन संरक्षक नियुक्त किए गए हैं, लेकिन अन्य रिक्त पदों को भरने की तैयारी भी की जा रही है।

सुधार और आवेदन प्रक्रिया पर विशेष ध्यान

लोअर पीसीएस भर्ती के तहत आवेदन में त्रुटियों को ठीक करने के लिए आयोग ने संशोधन अवधि भी निर्धारित की है। अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि आवेदन करते समय सभी जानकारियां सही ढंग से भरें ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

सरकारी सेवाओं में अवसर (UKPSC Started the Lower PCS application Process)

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह भर्ती प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण कदम है। वन विभाग में भी नई भर्तियां युवाओं के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेंगी। (UKPSC Started the Lower PCS application Process

यह भी पढ़ें :  राहत का समाचार : जंगली जानवरों के हमले में घायल व्यक्तियों के इलाज पर उत्तराखंड सरकार उठाएगी ₹15 लाख तक खर्च, शासनादेश जल्द

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(UKPSC Started the Lower PCS application Process, Uttarakhand News, Sarkari Naukari, Government Jobs, Job, Employment, Uttarakhand Public Service Commission, UKPSC, Lower PCS application Process, Lower PCS, Golden opportunity to become a government officer in Uttarakhand, Uttarakhand Public Service Commission has started the Lower PCS application process, Lower PCS Recruitment, UKPSC Notification, Uttarakhand Forest Department Recruitment, Government Jobs Uttarakhand, PCS Application,) 

Avatar of डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

By डॉ. नवीन जोशी @ नवीन समाचार

‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, 'कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार' एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से जून 2009 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।

You missed