नैनी झील में तैराकी की अनुमति मिलने की उम्मीद !

-हाईकोर्ट ने नैनी झील में तैराकी की अनुमति पर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई की, हाइड्रोलॉजिस्ट की रिपोर्ट तलब
नवीन समाचार, नैनीताल, 19 मई 2025 (Hope to Get Permission for Swimming in NainiLake)। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद मुख्यालय में स्थित विश्व प्रसिद्ध नैनी झील में तैराकी की अनुमति को लेकर दायर पुनर्विचार याचिका पर उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने सोमवार को सुनवाई की। न्यायालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका परिषद नैनीताल को पूर्व आदेशों के क्रम में झील से संबंधित हाइड्रोलॉजिस्ट यानी जल विशेषज्ञ की रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
हाइड्रोलॉजिस्ट की रिपोर्ट पर रहेगा निर्भर
प्राप्त जानकारी के अनुसार याचिकाकर्ता के अधिवक्ता की ओर से कहा गया कि हाइड्रोलॉजिस्ट की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जिसमें झील का पानी तैराकी के लिए मानकों के अनुरूप बताया गया है। यह भी कहा गया कि नैनी झील से सीधे घरों को पानी की आपूर्ति नहीं होती बल्कि झील के किनारे (River Bed Penetration) नलकूप से बोरिंग के माध्यम से जल आपूर्ति की जाती है। इससे झील में तैराकी से जल की गुणवत्ता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता। इस आधार पर याचिकाकर्ता ने नैनी झील में तैराकी की अनुमति प्रदान करने की मांग की।
इस पर न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र एवं न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने नगर पालिका से अगली तिथि तक हाइड्रोलॉजिस्ट की रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं। न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई जून के प्रथम सप्ताह में नियत की है।
पूर्व आदेश और पुनर्विचार याचिका का आधार (Hope to Get Permission for Swimming in NainiLake)
मामले से संबंधित पुनर्विचार याचिका में कहा गया कि यह मामला वर्ष 2001 में दाखिल किया गया था, जिसका अंतिम निस्तारण वर्ष 2019 में हुआ था। उस समय न्यायालय ने नैनी झील में तैराकी एवं कपड़े धोने जैसी गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। अब याचिकाकर्ता द्वारा इस रोक को हटाने का अनुरोध करते हुए पुनर्विचार याचिका प्रस्तुत की गई है।
सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र पाल ने न्यायालय में पक्ष रखते हुए कहा कि नैनी झील में तैराकी की अनुमति दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जल क्रीड़ा भी एक प्रकार का व्यायाम है, जो योगाभ्यास से भी अधिक प्रभावी हो सकता है। इससे तैराकों का मनोबल भी बढ़ेगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में न्यायालय ने यह भी कहा था कि नैनीताल नगर में व्यवसायिक गतिविधियों के अतिरिक्त नागरिकों विशेषकर बच्चों के लिए खेलकूद की समुचित सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। इस आधार पर उम्मीद की जा रही है कि नैनी झील में पूर्व की तरह तैराकी की अनुमति मिल सकती है। (Hope to Get Permission for Swimming in NainiLake)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(Hope to Get Permission for Swimming in NainiLake, Nainital News, Court News, Court Order, High Court News, Swimming in Naini Lake, Nainital Lake Swimming, Uttarakhand High Court, Naini Lake Ban, Hydrologist Report Nainital, Dr Mahendra Singh Pal, Swimming Permission Nainital, Water Sports Uttarakhand, High Court Review Petition, Nainital Municipality, Uttarakhand Legal News, Hope to get permission for swimming in Naini Lake, Naini Lake, High Court Review Petition, Nainital Municipality, Uttarakhand Legal News, Hope to get permission for swimming in Naini Lake, Naini Lake,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।

You must be logged in to post a comment.