मायके उत्तर प्रदेश आयी उत्तराखंड की महिला का भाई के घर से फर्श खोदकर पुलिस ने निकाला शव…

-भाई ने ही गला दबाकर कर दी थी हत्या, फिर शव को कमरे में ही गड्ढा कर डाल दिया, ऊपर से फर्श भी डाल दिया
नवीन समाचार, बरेली, 4 अप्रैल 2024 (Uttarakhand Women Murdered by his Brother in UP)। अपने मायके उत्तर प्रदेश आयी उत्तराखंड की एक महिला की उसके सगे भाई के द्वारा गला दबाकर हत्या करने, फिर शव को कमरे में गड्ढा खोदकर शव को दबाने तथा कमरे में फर्श डाल कर अपनी दुर्दांत हरकत को छुपाने का मामला प्रकाश में आया है। लेकिन पुलिस ने ईमानदारी से कार्य करके 20 दिन बाद महिला के शव को जमीन खोदकर निकाल लिया और आरोपित को जेल भेज दिया है।
गमी की होली के लिये मायके आयी थी (Uttarakhand Women Murdered by his Brother in UP)
बरेली पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरेली के सुभाष नगर के सनैया धन सिंह निवासी तेजराम की बेटी रानी की 20 वर्ष पूर्व उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित शिव नगर के अलकेश से शादी हुई थी। रानी की एक 18 वर्षीय बेटी व दो बेटे हैं। बीते साल रानी की मां सुशीला की मृत्यु हुई थी। लिहाजा इस वर्ष होली पर गमी की होली के लिए वह 15 मार्च को मायके में अगल-बगल स्थित रामू व लाखन नाम के भाइयों के घर आई थी।
बताया गया है कि 26 मार्च की रात 11 बजे तक रानी भाई लाखन के घर पर रही और इसके बाद रामू के घर चली गई। रामू घर पर अकेला ही था। उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके गई हुई थी। अगले दिन सुबह से रानी का कोई पता नहीं चला। काफी दिन बीत गए। रानी का मोबाइल नंबर भी बंद जाता रहा। इसके बाद 27 मार्च को रानी के पति अलकेश ने बरेली के सुभाष नगर थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई।
सभी रानी की तलाश में जुटे थे। इस बीच रामू बेफिक्र दिखा। उसने कमरे में फर्श भी डाल लिया। तभी उस पर शक गहराया। इधर बुधवार को सुभाष नगर के थाना प्रभारी सतीश कुमार राय पूछताछ के बाद संदेह के आधार पर पुलिस बल को लेकर रामू को उसके घर लेकर पहुंचे।
उसके घर में ताजा डाला गया फर्श खोदा गया तो रामू ने बता दिया कि गड्ढ़ा भी खोद लो, बहन का शव इसी में दबाया है। गड्ढा खोदने पर रानी का शव बरामद हुआ। गड्ढे से रानी का मोबाइल, चप्पल, चूड़ियां, सिंगार का सामान भी बरामद किया गया। तत्काल ही फोरेंसिक टीम व सीओ पंकज श्रीवास्तव पहुंचे। शव बरामदगी होते ही पुलिस ने आरोपित रामू को गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी जा चुका है जेल (Uttarakhand Women Murdered by his Brother in UP)
रामू वर्ष 2018 में सराय तल्फी में अपने साथियों मोनू यादव व यशपाल के साथ लता चौहान हत्याकांड में भी जेल जा चुका है। इस दौरान उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हुई थी। 2019 में वह जमानत पर बाहर आया था। आरोपित ने गला दबाकर बहन की हत्या की बात स्वीकारी। (Uttarakhand Women Murdered by his Brother in UP)
हत्या का बताया यह कारण (Uttarakhand Women Murdered by his Brother in UP)
सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव के अनुसार, आरोपित रामू ने कहा कि उसकी बहन शराब पीती थी। आए दिन विवाद करती थी। इसको लेकर लोग ताने मारते थे, इससे उसकी बेइज्जती हो रही थी। इसलिए उसकी हत्या कर दी। हालांकि बहन द्वारा उसे ऑटो खरीदने के लिए दिये गए 51 हजार रुपये का तकादा करने के कारण हत्या की बात भी सामने आ रही है। (Uttarakhand Women Murdered by his Brother in UP)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Uttarakhand Women Murdered by his Brother in UP)
‘डॉ.नवीन जोशी, वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले पत्रकार’ एवं मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 140 मिलियन यानी 1.40 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं।
नवीन समाचार’ विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी नैनीताल से ‘मन कही’ के रूप में जनवरी 2010 से इंटरननेट-वेब मीडिया पर सक्रिय, उत्तराखंड का सबसे पुराना ऑनलाइन पत्रकारिता में सक्रिय समूह है। यह उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त रहा, अलेक्सा रैंकिंग के अनुसार उत्तराखंड के समाचार पोर्टलों में अग्रणी, गूगल सर्च पर उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ, भरोसेमंद समाचार पोर्टल के रूप में अग्रणी, समाचारों को नवीन दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने वाला ऑनलाइन समाचार पोर्टल भी है।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।
