भाजपा ने पांच विकासखंडों में घोषित किये ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी, भीमताल में बड़ा उलटफेर, विधायक को झटका

नवीन समाचार, हल्द्वानी, 09 अगस्त 2025 (BJP Announced block pramukh Candidate-MLAShocked) । उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को पांच विकासखंडों के लिए अपने ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं। पार्टी ने सबसे बड़ा राजनीतिक उलटफेर भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा की पत्नी कमलेश कैड़ा का टिकट काटकर किया है, जबकि रामनगर, बेतालघाट और रामगढ़ विकासखंडों में प्रत्याशियों के नाम अभी घोषित नहीं किये गये हैं।
यह हैं घोषित प्रत्याशी
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा ने भीमताल से निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट, ओखलकांडा से केडी रुवाली, हल्द्वानी से मंजू गौड़, धारी से रेखा आर्या और कोटाबाग से मनीषा जंतवाल को प्रत्याशी बनाया है। वहीं रामगढ़, बेतालघाट और रामनगर विकासखंडों के प्रत्याशियों के नाम फिलहाल रोके गये हैं, जिससे कार्यकर्ताओं में चर्चा है कि पार्टी इन क्षेत्रों में कोई बड़ा नया चेहरा सामने ला सकती है।
हल्द्वानी में अटकलों पर विराम
हल्द्वानी ब्लॉक में बच्चीनगर से मीना पांडे या जयपुर पाडली से मंजू कुरिया के टिकट की दौड़ की चर्चा थी, लेकिन पार्टी ने मंजू गौड़ को प्रत्याशी घोषित कर अटकलों पर विराम लगा दिया है।
निवर्तमान प्रमुख को टिकट न मिलना चर्चा में (BJP Announced block pramukh Candidate-MLAShocked)
भाजपा ने इस बार कई नए चेहरों को मौका देकर और पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे नेताओं के टिकट काटकर चौंकाया है। भीमताल में कमलेश कैड़ा को प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उनकी जगह केडी रुवाली को प्रत्याशी बनाया गया।
माना जा रहा है कि यदि कमलेश को दोबारा प्रत्याशी बनाया जाता, तो पार्टी को विरोध और परिवारवाद के आरोप झेलने पड़ सकते थे। वहीं कमलेश कैड़ा के बड़ौन से निर्विरोध निर्वाचित होने और एक महिला प्रत्याशी के नामांकन निरस्त होने को लेकर भी सवाल उठे थे। इधर कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा है कि पार्टी को पुराने कार्यकर्ता सुमित नगदली को टिकट देकर धरातल से जुड़े कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाना चाहिए था।
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(BJP Announced block pramukh Candidate-MLAShocked, BJP, Nainital News, Haldwani News, Bhimtal News, Okhalkanda News, Dhari News, Kotabagh News, Ramnagar News, Betalghat News, Ramgarh News, Block Pramukh Election, Uttarakhand Politics, Kamlesh Kaida, Harish Bisht, KD Ruwali, Manju Gaur, Rekha Arya, Manisha Jantwal, Sunit Nagdali,)
डॉ.नवीन जोशी, पिछले 20 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय, ‘कुमाऊँ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी की डिग्री प्राप्त पहले और वर्ष 2015 से उत्तराखंड सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। 15 लाख से अधिक नए उपयोक्ताओं के द्वारा 150 मिलियन यानी 1.5 करोड़ से अधिक बार पढी गई आपकी अपनी पसंदीदा व भरोसेमंद समाचार वेबसाइट ‘नवीन समाचार’ के संपादक हैं, साथ ही राष्ट्रीय सहारा, हिन्दुस्थान समाचार आदि समाचार पत्र एवं समाचार एजेंसियों से भी जुड़े हैं। देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन ‘नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) उत्तराखंड’ के उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महामंत्री भी हैं और उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त राज्य आंदोलनकारी भी हैं।











सोचिए जरा ! जब समाचारों के लिए भरोसा ‘नवीन समाचार’ पर है, तो विज्ञापन कहीं और क्यों ? यदि चाहते हैं कि ‘नवीन समाचार’ आपका भरोसा लगातार बनाए रहे, तो विज्ञापन भी ‘नवीन समाचार’ को देकर हमें आर्थिक तौर पर मजबूत करें। संपर्क करें : 8077566792, 9412037779 पर।