December 22, 2025

भीमताल विकासखंड की ग्राम पंचायत खुर्पाताल में खुली बैठक में विधायक, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत उपाध्यक्ष भी रहे ग्रामीणों के बीच उपस्थित, विकास योजनाओं पर बनी सहमति

0
Nainital News
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

डॉ. नवीन जोशी, नैनीताल, 19 दिसंबर 2025 (MLA-Block Head In a Public meeting in Khurpatal)। नैनीताल जनपद के भीमताल विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत खुर्पाताल में शुक्रवार को नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत की पहली खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत के बजट, प्रस्तावित विकास योजनाओं और ग्रामीण समस्याओं पर खुली चर्चा हुई। इस बैठक की विशेष बात यह रही कि इसमें क्षेत्रीय विधायक, ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत उपाध्यक्ष स्वयं उपस्थित रहे, जिससे ग्रामीणों को अपनी बात सीधे जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों तक रखने का अवसर मिला। यह बैठक ग्रामीण सहभागिता, पारदर्शिता और पंचायत व्यवस्था की मजबूती के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

पंचायत स्तर पर विकास की दिशा तय करने की पहल

(MLA-Block Head In a Public meeting in Khurpatal)खुली बैठक ग्राम प्रधान हंसी नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायत की वार्षिक कार्ययोजना, बजट और विभिन्न योजनाओं को ग्रामीणों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। ग्रामीणों ने मोटर मार्गों की स्थिति, पंचायत भवन के नवनिर्माण, खेल मैदान के सुधार और मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं। बैठक में यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि ग्राम पंचायत के माध्यम से विकास तभी संभव है, जब योजनाओं का चयन और क्रियान्वयन ग्रामीणों की सहमति से हो।

यह भी पढ़ें :  चैत्र की जगह 4 माह पूर्व पौष माह में ही पकने लगा 'काफल', जलवायु परिवर्तन ने बदला प्रकृति का चक्र ?

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी और घोषणाएं

बैठक में विधायक सरिता आर्य, ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट और जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट उपस्थित रहे। जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकी बिष्ट का यह गृह क्षेत्र होने के कारण बैठक को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। विधायक सरिता आर्य ने ग्राम पंचायत खुर्पाताल में चार लाख रुपये की लागत से विकास कार्य कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर मजबूत निर्णय ही गांवों के सतत विकास की नींव रखते हैं और सरकार ग्राम पंचायतों को अधिक सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।

ग्रामीण समस्याएं, समाधान और योजनाएं

खुली बैठक में कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। पेंशन, मनरेगा, सामाजिक कल्याण और अन्य ग्रामीण योजनाओं से जुड़े प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। खेल मैदान की भूमि को लेकर ग्रामीणों ने चिंता जताई, जिस पर यह स्पष्ट किया गया कि ग्राम पंचायत की संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। पंचायत भवन के नवनिर्माण को प्राथमिकता में शामिल करने पर भी सहमति बनी, ताकि ग्राम पंचायत के कार्य सुचारु रूप से संचालित हो सकें।

प्रशासनिक सहभागिता और आगे की दिशा

बैठक में ग्राम विकास, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, वन, जल संस्थान और खाद्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लोगों को समय पर लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। इस बैठक को ग्रामीण लोकतंत्र की मजबूत कड़ी बताते हुए कहा गया कि खुली बैठकों के माध्यम से न केवल योजनाओं में पारदर्शिता आती है, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच विश्वास भी बढ़ता है।

इस समाचार को लेकर आपके क्या विचार हैं। अपनी राय नीचे कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (MLA-Block Head In a Public meeting in Khurpatal) :

MLA-Block Head In a Public meeting in Khurpatal, Khurpatal Gram Panchayat Open Meeting, Bhimtal Block Rural Development News, Nainital Panchayat Development Plans, Uttarakhand Gram Sabha Meeting Update, Khurpatal Panchayat Bhawan Construction, Rural Development Uttarakhand News, Panchayat Budget Discussion Nainital, Village Development Meeting Uttarakhand, Elected Representatives Gram Sabha, Uttarakhand Local Governance News, #GramPanchayatMeeting #BhimtalBlock #NainitalNews #RuralDevelopment #UttarakhandPanchayat

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :