42 वर्षीय युवा व्यवसायी का हृदयाघात से आकस्मिक निधन

नवीन समाचार, नैनीताल, 18 मई 2024 (Young Businessman dies due to Heart Attack)। नैनीताल नगर के 42 वर्षीय युवा सब्जी व्यवसायी सुधांशु जोशी का शनिवार सुबह हृदयाघात से निधन हो गया। उनकी मल्लीताल सब्जी मंडी में दुकान है।
यूरिक एसिड की जांच कराकर लौटने के बाद अयानक आया हृदयाघात (Young Businessman dies due to Heart Attack)
बताया गया है कि वह आज ही श्रीराम मूर्ति मेडिकल कॉलेज बहेड़ी से यूरिक एसिड की जांच कराकर हल्द्वानी स्थित अपने घर लौटे थे, तभी उन्हें हृदयाघात हो गया। वह अपने पीछे माता पिता, पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार आज ही रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय सुधांशु के पिता देवेंद्र जोशी व चाचा गिरीश जोशी ‘मक्खन’ नैनीताल के प्रतिष्ठित व्यवसायी और बड़े भाई हिमांशु जोशी ख्यातिप्राप्त छायाकार हैं। स्व.सुधांशु भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे। उनके असामयिक निधन पर नगर कांग्रेस कमेटी ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है। (Young Businessman dies due to Heart Attack)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (Young Businessman dies due to Heart Attack)