मेले में हुए विवाद में बीच-बचाव के लिये आये 20 वर्षीय युवक की तलवार से गला काटकर हत्या

नवीन समाचार, हरिद्वार, 2 जून, 2024। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में चल रहे एक मेले के दौरान दो युवकों के विवाद में बीच बचाव कर रहे एक 20 वर्षीय युवक की तलवार से गला रेत कर हत्या किये जाने की घटना हुई है। पुलिस ने मृतक के भाई जसविंदर की तहरीर पर आरोपित युवक सरबजीत उर्फ गोलू के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार जनपद के पथरी थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर शीतलाखेड़ा में गुरूद्वारा साहिब का एक दिवसीय मेला लगा हुआ था। इस दौरान शनिवार देर रात सरबजीत उर्फ गोलू निवासी शाहपुर शीतलाखेड़ा व मोहित पुत्र जयप्रकाश निवासी हरबंशवाला थाना बढ़ापुर जिला बिजनौर में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर मोहित ने फोन कर मेला देखने आए अपने मामा के लड़के 20 वर्षीय रवींद्र उर्फ अमन निवासी चाणचक नसीरपुर खुर्द को अपने साथ झगड़ा होने की बात बताई और मौके पर बुला लिया। जब रवींद्र मौके पर पहुंचा तब सरबजीत मोहित पर तलवार से वार कर रहा था।
बहन की ससुराल आया था मृतक (20 Y Youth strangled to death in Pathri Haridwar)
रविंद्र ने दोनों में बीच बचाव करना चाहा। इस पर सरबजीत ने रवींद्र के गले पर तलवार से वार कर दिया। इससे अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल चिकित्सालय भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रवींद्र यहां अपनी बहन के ससुराल आया था। उसे बिना अपने किसी पूर्व झगड़े के बीच-बचाव में अपनी जान गंवानी पड़ गयी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद कप्तान परमेंद्र सिंह डोभाल ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर जानकारी जुटाई। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हत्यारोपित की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। (20 Y Youth strangled to death in Pathri Haridwar)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे ‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, कू से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें सहयोग करें..। (20 Y Youth strangled to death in Pathri Haridwar, Hatya, Murder, Murder by Sword, strangled to death,Pathri, Haridwar, Intervene, fair, strangled to death, with a sword,)