शर्मनाक व समाज के लिये विचारणीय मामला: चार साल की बच्ची के साथ 9, 11 और 14 वर्ष के तीन नाबालिग बच्चों ने किया दुष्कर्म
नवीन समाचार, रुद्रपुर, 03 सितम्बर 2024 (4 years Girl Raped by 9-11 and 14 years Minors)। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जनपद में चार साल की एक बच्ची के साथ उसके विद्यालय के 9, 11 और 14 वर्ष के तीन नाबालिग बच्चों के द्वारा दुष्कर्म किये जाने का समाज में यौन अपराधों की मानसिकता बढ़कर बच्चों तक पहुंचने का शर्मनाक व विचारणीय मामला सामने आया है। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर लिया है और तीनों नाबालिग आरोपितों को अपने संरक्षण में ले लिया है। यह भी बताया जा रहा है कि बच्ची हिन्दू और तीनों आरोपित मुस्लिम हैं। देखें संबंधित वीडिओ :
बच्ची बिना प्रवेश के पास के विद्यालय जाती है (4 years Girl Raped by 9-11 and 14 years Minors)
पुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उधमसिंह नगर जनपद के सितारगंज निवासी बच्ची की मां ने बताया कि उसकी चार साल की बच्ची बिना प्रवेश के ही पास के विद्यालय में पढ़ने जाती है। सोमवार, 2 सितम्बर को भी वह रोजाना की तरह थ्वद्यालय गई थी। आरोप है कि इसी दौरान वहां पढ़ने वाले 9, 11 और 14 वर्ष के तीन विधि विवादित नाबालिग किशोरों ने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर दिया।
पुलिस ने की तत्काल कार्रवाई
मां के अनुसार बच्ची सोमवार को रोती हुई विद्यालय से घर लौटी। जब मां ने रोने का कारण पूछा, तो बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद महिला सितारगंज कोतवाली पहुंची और शिकायत दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभियोग दर्ज किया और तीनों नाबालिगों को संरक्षण में ले लिया है।
एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन विधि विवादित किशोरों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर उन्हें संरक्षण में लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। (4 years Girl Raped by 9-11 and 14 years Minors)
आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..।
(4 years Girl Raped by 9-11 and 14 years Minors, Crime News, Sitarganj News , Gang Rape by Minors, Udham Singh Nagar News, Uttarakhand News, Shameful and thought-provoking matter for the society, A four-year-old girl was raped by three minor children aged 9 11 and 14 years,)