December 23, 2025

भीमताल पुलिस ने 26 वर्षीय युवक को 4.15 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

(A Smuggler Caught with Heroin Worth Rs 42 lakh)
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, नैनीताल, 19 फरवरी 2025 (Bhimtal Police Arrested 26-year Youth with Smack) नैनीताल जनपद के भीमताल में पुलिस ने 26 वर्षीय युवक को 4.15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई थानाध्यक्ष विमल मिश्रा के नेतृत्व में की गई, जब पुलिस टीम गश्त के दौरान बाईपास तिराहा प्रतीक्षालय के पास पहुंची। इस दौरान एक संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से स्मैक बरामद हुई।

आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज

(Bhimtal Police Arrested 26-year Youth with Smackपुलिस व संबंधितों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान 26 वर्षीय अर्जुन कुमार पुत्र स्वर्गीय चिंता राम, निवासी वार्ड नंबर 6, कुआंताल, भीमताल, जिला नैनीताल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/21 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

यह भी पढ़ें :  सूखे दिसंबर में पश्चिमी विक्षोभ की आहट के साथ पहाड़ों पर गुनगुनी धूप-तराई में कोहरा, विशेषज्ञों से समझिए पहाड़ों तक झांकने लगे 'स्मॉग' और 'फॉग' का पूरा विज्ञान

पुलिस कर रही है गहन पूछताछ (Bhimtal Police Arrested 26-year Youth with Smack)

पुलिस टीम में उप निरीक्षक गगनदीप सिंह, आरक्षी ललित आगरी और रविशंकर पाठक शामिल रहे। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह स्मैक कहां से लाया था और इसकी आपूर्ति कहां की जानी थी। मामले की जांच जारी है।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

(Bhimtal Police Arrested 26-year Youth with Smack, Nainital, News, Police, Smack, Smuggler Arrested, Bhimtal police arrested a 26-year-old youth with 4.15 grams of smack, Bhowali, Bhimtal, Nainital Police, Smack Seized, Drug Trafficking, Uttarakhand Crime, NDPS Act, Arrest, Youth Arrested, Police Investigation,) 

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :