December 23, 2025

29वां फागोत्सव : 14 महिला दलों की होली की शानदार प्रस्तुति, साह-चौधरी समाज की होली और युगमंच का होली महोत्सव…

Kumaoni Mahila Holi
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

14 महिला दलों ने दी होली की शानदार प्रस्तुति (29th Fagotsav-Holi of Sah-Choudhary and Yugmanch)

नवीन समाचार, नैनीताल, 7 मार्च 2025।  श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित 29वें फागोत्सव के द्वितीय दिवस पर स्थानीय 14 महिला दलों ने होली गायन की शानदार प्रस्तुति दी।

इस दौरान स्वांग के साथ-साथ मोबाइल के अधिक उपयोग पर व्यंग्य भी किया गया। फागोत्सव के दूसरे दिन रिद्धि-सिद्धि होली दल 7 नंबर, मां हाट कालिका समूह स्टेनले, मां वैष्णव होली समिति आयारपात, महिला होली दल कृष्णापुर, संपूर्ण विमेन वेलफेयर क्लब, मां पाषाण देवी महिला होली ग्रुप, नवसांस्कृतिक सत्संग समिति स्नो व्यू, नैनी महिला विकास समिति, महिला होली टीम शेर का डंडा, श्री हनुमंत हनुमान मंदिर स्टाफ हाउस, नैनी महिला जागृति संस्था, नैनी जागृति समूह, जीवन वर्षा कला संगम कला समिति मेहरा गांव सहित 14 टीमों ने होली की रोचक प्रस्तुति देकर समां बांधा।

(29th Fagotsav-Holi of Sah-Choudhary and Yugmanch)
महिला होल्यारों को सम्मानित करते आयोजक।

इस अवसर पर मंजू पांडे, रश्मि सिराला, कमला पांडे, गंगा बिष्ट, संगीता अग्रवाल, दीपा नयाल, शोभा नेगी, हेमा जोशी, शांति रजवार, शाकम्बरी भंडारी, सुनीता आर्य, दीपा जोशी, जानकी बिष्ट, गीता पाठक को सम्मानित किया गया। फागोत्सव के अवसर पर मीनाक्षी कीर्ति को संस्कृति संरक्षण के लिए सम्मानित किया गया, और एकल गायन की प्रायोजक अमिता साह को राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रो. ललित तिवारी, मीनाक्षी कीर्ति और मुकेश जोशी ने किया, जबकि टाइमकीपर की भूमिका भुवन बिष्ट ने निभाई।

इस अवसर पर गिरीश जोशी, मनोज साह, अशोक साह, जहूर आलम, जगदीश बावड़ी, राजेंद्र बिष्ट, विमल चौधरी, विमल साह, मिथिलेश पांडे, राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह, हीरा रावत, दिनेश भट्ट, वंदना पांडे, हेमा कांडपाल, हीरा रावत, गोविंद, हरीश राणा, मोहित लाल साह, मुन्नी भट्ट, आनंद बिष्ट, गोविंद सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। आगे श्री राम सेवक सभा द्वारा 8 मार्च को महिला होली का आयोजन किया जाएगा। सभा ने दोपहर 1 बजे सभी को आमंत्रित किया है और मातृशक्ति को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।

साह-चौधरी समाज नैनीताल द्वारा 13 मार्च को होगा होली मिलन कार्यक्रम (29th Fagotsav-Holi of Sah-Choudhary and Yugmanch)

नैनीताल। साह-चौधरी समाज नैनीताल द्वारा आगामी 13 मार्च को दोपहर 1 बजे से तल्लीताल स्थित लाला परमा शिव लाल साह धर्मशाला में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर नैनीताल नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान डॉ. खेतवाल का सम्मान एवं स्वागत किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को हुई बैठक में संस्था के अध्यक्ष सुरेश साह, सचिव सुरेश चौधरी, शैलेंद्र साह, मनोज साह, हितेश साह, शैलेंद्र चौधरी, मयंक साह, मोहित साह, हर्षित साह, भारती साह, सीमा साह, राखी साह और आलोक साह सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड के विद्यालयों में गीता के श्लोक पाठ अनिवार्य, राज्य पाठ्यचर्या की रूपरेखा में भी किया गया शामिल

युगमंच का होली महोत्सव 9 से 15 तक (29th Fagotsav-Holi of Sah-Choudhary and Yugmanch)

नैनीताल। नगर की नाट्यकर्म को समर्पित संस्था युगमंच के दौरान पिछले 29 वर्षों से आयोजित हो रहा होली महोत्सव 9 से 15 मार्च तक आयोजित होगा। इसकी शुरुआत रविवार 9 मर्च को दोपहर 1 बजे नयना देवी मंदिर में खड़ी होली से होली और अपराह्न 3 बजे रामलीला मंच मल्लीताल में ऑपचारिक उद्घाटन समारोह आयोजित होगा। इसमें खड़ी होली, बाल होली, महिला होली व स्वांग के आयोजन होंगे तथा वरिष्ठ होल्यार अमर सिंह गैड़ा, हयात सिंह बिष्ट विमला तिवाड़ी व मोहनी बिष्ट को सम्मानित किया जाएगा।

आगे 12 मार्च को सायं 6 बजे शारदा संघ में बैठ होली के साथ वरिष्ठ होल्यार निधि जोशी का सम्मान किया जायेगा। इसी तरह 13 मार्च को दोपहर 12 बजे तल्लीताल नैनीताल समाचार में बैठ होली एवं इस दौरान नरेश चमियाल को सम्मानित किया जाएगा। आगे 15 मार्च को प्रातः 10 बजे से होली की आशीष का जुलूस निकाला जाएगा जो शारदा संघ से प्रारम्भ होगा। (29th Fagotsav-Holi of Sah-Choudhary and Yugmanch)

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे थ्रेड्स चैनल से, व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से, टेलीग्राम से, एक्स से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..। 

(29th Fagotsav-Holi of Sah-Choudhary and Yugmanch, Nainital News, Cultural News, Holi Festival, 29th Fagotsav, Sah-Choudhary community, Yugmanch, Yugmanch’s Holi Mahotsav, Spectacular presentation of Holi by 14 women’s groups, Holi of Sah-Choudhary community, and Holi festival of Yugmanch,)

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :