December 23, 2025

चमोली में स्कूल परिसर में भालू का हमला, दरवाजा तोड़कर कक्षा कक्ष में घुस और कक्षा छह के छात्र को उठाकर झाड़ियों की ओर घसीट ले गया…

0
Bhalu Beer Wild Conflict
इस समाचार को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें

नवीन समाचार, चमोली, 22 दिसंबर 2025 (Bear Entered in School Room and)। उत्तराखंड में वन्य जीवों, खासकर गुलदारों के साथ भालुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के चमोली जनपद के पोखरी विकासखंड में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक भालू स्कूल परिसर में घुस आया और कक्षा छह के एक मासूम छात्र को उठाकर झाड़ियों की ओर घसीट ले गया। शिक्षकों और अन्य बच्चों की सूझबूझ व साहस से बच्चे की जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से भयभीत हो गया।

घटना के बाद रोते-बिलखते बच्चों का वीडियो सामने आया है, जिसने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। यह घटना न केवल वन्यजीव प्रबंधन पर सवाल खड़े कर रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता का विषय बन गई है। देखें संबंधित वीडिओ : उत्तराखंड में भालू का आतंक  : 

 

स्कूल में कैसे घुसा भालू

सुबह की कक्षाओं के दौरान मची अफरा-तफरी

(Bear Entered in School Room and स्कूल का दरवाजा तोड़कर भालू ने मासूम को उठाया, रोते-बिलखते बच्चों की आपबीती का वीडियोयह घटना सोमवार सुबह पोखरी क्षेत्र के हरिशंकर जूनियर हाई स्कूल में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल की कक्षाएं शुरू ही हुई थीं कि अचानक भालू परिसर में घुस आया। भालू ने एक कक्षा का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया और इसी दौरान कक्षा छह के छात्र आरव को पकड़कर बाहर की ओर घसीट ले गया। स्कूल परिसर में भालू को देखकर बच्चे घबरा गए, कुछ बच्चे डर के कारण कक्षाओं में छिप गए। पूरे विद्यालय में चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखें संबंधित वीडिओ :

बच्चों और शिक्षकों का साहस

शोर मचाकर झाड़ियों से छुड़ाई जान

अपने सहपाठी पर भालू को हमला करते देख कुछ बच्चों और शिक्षकों ने साहस दिखाया। सभी ने मिलकर शोर मचाया और पत्थर फेंकते हुए भालू को भगाने का प्रयास किया। इसी दौरान भालू छात्र को झाड़ियों में छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। घायल छात्र को तत्काल बाहर निकाला गया। हमले में छात्र की छाती और पीठ पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। इसी घटना में एक बच्ची को भी हल्की चोटें आई हैं। घटना के बाद बच्चे बुरी तरह सहमे हुए हैं और विद्यालय में भय का वातावरण बना हुआ है। देखें संबंधित वीडिओ : भालू के हमले से बाल-बाल बचे स्कूल जाते बच्चे :

पहले से बना हुआ था खतरा

दो दिन पहले भी हुआ था हमला

ग्रामीणों के अनुसार, इसी विद्यालय के एक अन्य छात्र पर दो दिन पहले रास्ते में भालू ने हमला किया था। इसके बावजूद स्कूल परिसर तक भालू के पहुंच जाने से अभिभावकों में रोष और चिंता दोनों बढ़ गई हैं। लगातार हो रहे हमलों से यह स्पष्ट है कि क्षेत्र में भालुओं की आवाजाही बढ़ चुकी है और मानवीय बस्तियां उनके लिए असुरक्षित होती जा रही हैं। देखें संबंधित वीडिओ : जब भालू ने खाई भांग

यह भी पढ़ें :  नैनीताल : मंगोली-गहलना क्षेत्र में बाहरी लोगों की गतिविधियों से बढ़ी चिंता, ग्रामीणों ने सुरक्षा की मांग उठाते हुए की है धरना-प्रदर्शन की घोषणा...

वन विभाग के सुरक्षा उपाय-वन प्रहरियों के साथ भेजे जा रहे बच्चे

घटना के बाद वन विभाग हरकत में आया है। थानो वन रेंज की ओर से भालू संभावित क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वन प्रहरियों की छह सदस्यीय टीम गठित की गई है, जो बच्चों को विद्यालय तक सुरक्षित पहुंचा रही है। इसके साथ ही जंगल में घास और लकड़ी लेने जाने वाली महिलाओं के साथ भी वन प्रहरी भेजे जा रहे हैं। भालू की गतिविधियों को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में सोलर लाइटें लगाई गई हैं और भालू को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया गया है। देखें संबंधित वीडिओ : कनस्तर में फंसा भालू का सिर, फिर..:

ग्रामीणों में डर, प्रशासन से मांग-स्थायी समाधान की जरूरत

लगातार हो रहे भालू हमलों से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। लोगों का कहना है कि अस्थायी इंतजाम पर्याप्त नहीं हैं और वन्यजीवों की निगरानी व पुनर्वास के लिए दीर्घकालीन योजना की आवश्यकता है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक खासे चिंतित हैं और विद्यालयों के आसपास स्थायी सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।

इस समाचार को लेकर आपके क्या विचार हैं। अपनी राय नीचे कमेन्ट बॉक्स में अवश्य साझा करें।

नैनीताल जनपद में हाल के दिनों में हुई अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं से जुड़ी पूरी रिपोर्ट यहाँ क्लिक करके पढ़ी जा सकती है। इसी तरह पिथौरागढ़ के समाचारों के लिए यहाँ👉, अल्मोड़ा के समाचारों के लिए यहाँ👉, बागेश्वर के समाचारों के लिए यहाँ👉, चंपावत के समाचारों के लिए यहाँ👉, ऊधमसिंह नगर  के समाचारों के लिए यहाँ👉, देहरादून के समाचारों के लिए यहाँ👉, उत्तरकाशी के समाचारों के लिए यहाँ👉, पौड़ी के समाचारों के लिए यहाँ👉, टिहरी जनपद के समाचारों के लिए यहाँ👉, चमोली के समाचारों के लिए यहाँ👉, रुद्रप्रयाग के समाचारों के लिए यहाँ👉, हरिद्वार के समाचारों के लिए यहाँ👉और उत्तराखंड से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिये यहां👉 क्लिक करें।

आज के अन्य एवं अधिक पढ़े जा रहे उत्तराखंड के नवीनतम अपडेट्स-‘नवीन समाचार’ पर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। यहां क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप चैनल से, फेसबुक ग्रुप से, गूगल न्यूज से यहाँ, एक्स से, थ्रेड्स चैनल से, टेलीग्राम से, कुटुंब एप से और डेलीहंट से जुड़ें। अमेजॉन पर सर्वाधिक छूटों के साथ खरीददारी करने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको लगता है कि ‘नवीन समाचार’ अच्छा कार्य कर रहा है तो हमें यहाँ क्लिक करके सहयोग करें..

Tags (Bear Entered in School Room and):

Bear Entered in School Room and, Chamoli Bear Attack School, Uttarakhand Bear Attack Children, Pokhari School Incident Chamoli, Bear Entered in School Room and, Chamoli Bear Attack School, Uttarakhand Bear Attack Children, Wildlife Conflict Uttarakhand News, Forest Department School Safety Uttarakhand, #ChamoliNews #BearAttackUttarakhand #WildlifeConflict #SchoolSafety #UttarakhandNews

Leave a Reply

आप यह भी पढ़ना चाहेंगे :